Home
Projector
मूवी प्रोजेक्टर क्या है ?- What is a Movie Projector in Hindi.
मूवी प्रोजेक्टर क्या है ?- What is a Movie Projector in Hindi.
Movie Projector
एक मूवी प्रोजेक्टर एक ऑप्टो-एक स्क्रीन पर प्रेजेंट करके मोशन पिक्चर मूवी डिस्प्ले करने के लिए मैकेनिक्स डिवाइस है|आधुनिक मूवी प्रोजेक्टर विशेष रूप से र्निमित वीडियो प्रोजेक्टर है|मूवी प्रोजेक्टर का मुख्य मैसेंजर मैजिक लालटेन था|पहले मूवी थिएटर मे डिजिटल सिनेमा प्रोजेक्टर का उपयोग किया जाता था, बाद के डिजिटल सिनेमा मेथड की तुलना मे उनके अपेक्षाकृत कम रिजॉल्यूसन के कारण उस समय पिक्चर मे पिक्सेल दिखाई देते थे|समय के साथ यह सिस्टम अधिक कॉम्पैक्ट हो गया|लगभग सभी मूवी प्रोजेक्टर प्रोफ़ेशनल मूवी थिएटर मे 24 फ्रेम/सेकंड की निरंतर गति से प्रोजेक्ट करते है|यह गति फाइनेंशियल और तकनीक दोनो कारणो से चुनी थी|एक हाई फ्रेम रेट बेहतर दिखने वाली पिक्चर का निमार्ण करती है, लेकिन फिल्म स्टॉक की खपत तेजी से होती है|एक मूवी प्रोजेक्टर वह डिवाइस है, जो लगातार फिल्म को एक लाइन के साथ आगे बढाता है|लाइट प्रोजेक्टर ब्राइट लाइट प्रोवाइड करता है, जो एक स्क्रीन पर लेंस के माध्यम से मूवी पर पिक्चर प्रेजेंट करता है|मूवी प्रोजेक्टर, मूवी को 24 फ्रेम प्रति सेकंड की गति से आगे बढाते है, इसलिए मूवी के हर एक सेकंड को बनाने मे 1.5 फीट की मूवी लगती है|एक प्रोजेक्टर मे मेंन एलिमेंट लाइट सोर्स है|शुरूआती मूवी प्रोजेक्टर जैसे कि जादू लालटेन वास्तव मे 1600 के दशक के अंत मे दिखाई दिए, लेकिन उन्होने केवल पिक्चर प्रजेंट किए गए|क्सीनन बल्ब आज सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले लैंप है|क्सीनन एक दुर्लभ गैस है जिसमें कुछ विशेष क्वालिटी होती है, जो इसे विशेष रूप से प्रोजेक्टर मे उपयोग के लिए कम्पेटिबल बनाते है|प्रोजेक्टर से लाइट प्रोजेक्शन बूथ के सामने एक व्यू पार्ट से गुजरता है, और स्क्रीन तक पहुचने तक ऑडिटोरियम के सामने तक जाता है|अन्त मे मूवी से पिक्चर स्क्रीन पर दिखाई देते है|1900 के दशक की शुरूआत से कार्बन आर्क लैंप का उपयोग किया गया है, लेकिन इनका बहुत कम लाइफ टाइम होता है|20वी शताब्दी के दौरान मूवी और प्रोजेक्टर की कम्प्लेक्सिटी और बढती गई|आधुनिक प्रोजेक्टर अपने अपैरेन्ट की तुलना मे तेज, तेज और अधिक वर्किंग कपैसिटी रखते है|डिजिटल प्रोजेक्टर मूवी के बजाय पिक्चर बनाने के लिए LCD का उपयोग करते है|लेकिन LCD प्राजेक्टर मे एक बडी कमी है, यदि LCD मे डिफेक्टिव पिक्सेल है, तो उस प्रोजेक्टर पर दिखाई गई प्रत्येक मूवी मे डिफेक्ट दिखाई देगा|बीसवी शताब्दी के दौरान मूवी प्रोजेक्टर का डिजाइन अधिक काम्प्लेक्स और नैलेजेबल हो गया|मूवी प्रोजेक्टर स्पूल असेंबली, लैंप असेंबली, लेंस असेंबली और ऑडियो असेंबली सहित चार प्राइमरी क्लासेज से मिलकर बनता है|स्पूल असेंबली का प्राइमरी पर्पस प्रोजेक्टर के माध्यम से मूवी को मूव करना है|यह लाइट को पिक्चर के माध्यम से पास करने और स्क्रीन पर प्रेजेंट करने की परमिशन देता है|स्पूल असेंबली मूवी के स्टोरेज और मूव करने से रिलेटेड सभी पार्ट से बना है|लैंस असेंबली मे मूवी पर पिक्चर को लाइट करने से रिलेटेड सभी पार्ट शामिल है|मेंन एलिमेंट लाइट सोर्स है|आधुनिक मूवी प्रोजेक्टर एक क्सीनन बल्ब का उपयोग करते है|लाइट को हेड और लेंस असेंबली से गुजारा जाता है|कुछ मूवी प्रोजेक्टर डबल शटर के साथ डिजाइन किए गए है|फिल्म से गुजरने वाले लाइट के कारण पिक्चर को एस्टिमेट किया जाता है|मेंन लेंस पहले इस पिक्चर को फोकस करता है|ऑडियो असेंबली प्रोजेक्टर का वह पार्ट है जो मूवी को ऑडियो देता है|इसमे दो प्रकार की टेकनीकों का उपयोग किया जा सकता है, पहला ऑप्टिकल और दूसरा चुंबकीय|मूवी प्रोजेक्टर के निर्माण मे कई रॉ मटेरियल का उपयोग किया जाता है|लाइट बल्ब के लिए क्सीनन गैस का उपयोग किया जाता है|क्वार्टज का उपयोग मूवी प्रोजेक्टर लाइट बल्ब बनाने के लिए भी किया जाता है, क्योकि यह ग्लास को तुलना मे हाई हीट पर अपनी स्ट्रक्चर को बनाए रख सकता है|एक मूवी प्रोजेक्टर की मेंन बॉडी मूल रूप से एक रेक्टेंगुलर बॉक्स होती है, जिसमें लैम्फाउस, लेंस, पिक्चर हेड और ऑडियो हेड होता है|मूवी प्रोजेक्टर एक मैकेनिक्स डिवाइस है, जिसका उपयोग मोशन पिक्चर को दिखाने के लिए किया जाता है|मूवी प्रोजेक्टर घर मे उपयोग किए जाने वाले नार्मल मॉडल से लेकर मूवी थिएटर और अन्य प्रोफ़ेशनल इस्टेब्लिशमेंट मे पाई जाने वाली अधिक काम्प्लेक्स यूनिट तक हो सकते है|एक मूवी प्रोजेक्टर विभिन्न साइज मे प्रेजेंट है, जिस पर मूवी को एडजस्ट कर सकता है|अधिकांश मूवी प्रोजेक्टर प्रोजेक्शन स्क्रीन के साथ कॉम्बिनेशन मे भी उपयोग किए जाते है|इन स्क्रीन मे अक्सर सबसे अच्छी पिक्चर क्वालिटी प्रजेंट करने के लिए हल्के रंग की रिफ्लेक्टिव सर्फेस का उपयोग होता है|एक ट्रेडिशनल मूवी प्रोजेक्टर के अदंर बहुत कुछ होता है|मूवी और लेंस के माध्यम से लैंप से लाइट का पालन करते है|मूवी को प्रोजेक्टर को उल्टा करके राइट से लेफ्ट घुमाया जाता है|जब प्रोजेक्टर द्वारा उल्टा किया जाता है, तो यह स्क्रीन पर अपने सही ओरिएंटेशन मे दिखाई देता है|एक मूवी प्रोजेक्टर की ऑडियो इसकी स्टोरी को अनसुना करते हुए बडे़ थिएट्रिकल इफ़ेक्ट के लिए उपयोग की जाती है|आधुनिक मूवी थिएटर अभी भी स्क्रीन पर सामने के हिस्से मे पिक्चर को प्रोजेक्ट करते है|मूवी थिएटर मे बडे़ ब्लैंक स्पेस होते है, जिनमें बहुत कम एनवायरमेंटे लाइट नही होता है|स्क्रीन साइज मे भिन्न है, लेकिन एक स्टैण्डर्ड रेश्यो के अकॉर्डिंग है|मूवी थिएटर प्रोजेक्टर पर लैंप भी अधिक पावरफुल है, जो 20,000 से अधिक लुमने लाइट को प्रोजेक्ट करने मे केपेबल है|