Tuesday, October 13, 2020

ओवरहेड प्रोजेक्‍टर क्‍या है ?- What is a Overhead Projector in Hindi.

Overhead Projector

एक ओवरहेड प्रोजेक्‍टर (OHP) एक फिल्‍म या स्‍लाइड प्रोजेक्‍टर की तरह एक स्‍क्रीन पर एक इमेज को प्रोजेक्‍ट करने के लिए लाइट सोर्स का उपयोग करता है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर एक ट्रेडिशनल स्‍क्रीन पर अपने आउटपुट को डिस्‍प्‍ले करते समय सबसे अच्‍छा काम करते है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर को आमतौर पर एनालॉग प्रोजेक्‍टर भी कहा जाता है|एक ओवरहेड आपको पर्सनल स्थिर ट्रांसपेरेंसी प्रेजेंट करने मे केपेबल बनाता है, जिसमें प्रोफेशनल जानकारी और न्‍यूमेरिकल फिगर्स होते है|एक ओवरहेड प्रोजेक्‍टर एक ब्राइट लाइट का उपयोग अपने मेसेज को एक मिरर पर एनलाइट ट्रांसपेरेंसी से और फिर एक प्रोजेक्‍शन स्‍क्रीन पर पुश करने के लिए करता है|एक ओवरहेड प्रोजेक्‍टर आपको अपने मेसेज को ट्रैवर्स करने मे मदद करता है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर के लिए सफिशिएंट स्‍पेस फाइंड करना एक टॉस्‍क हो सकता है, विशेष रूप से छोटे-कमरे या हार्ड-टू-मूव एक्‍सेसरीज के साथ|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर केवल वही दिखाते है, जो आप अपने प्‍लेटफॉर्म पर रखते है या लिखते है और केवल तभी जब आप ट्रांसपेरेंट फिल्‍म पर अपना मेसेज देते है|एक प्राजेक्‍टर Opaque सपोर्ट पर एक Opaque ऑब्‍जेक्‍ट या सब्‍सटेंस की एक इमेज प्रेजेंट करने के लिए रिफ्लेक्‍टेड लाइट का उपयोग कर सकता है या करता है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर ट्रांस्मिसिव या ट्रांसपेरेंट सब्‍सटेंस के साथ काम करता है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर आपको मशीन पर रखी गई ट्रंसपेरेंसी पर रियल टाइम मे लिखने मे केपेबल बनाते है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर के लेंस तीन अलग अलग फॉर्म मे आते है, सिंगललेट, डबलट और ट्रिपल|आपके लेंस की क्‍वालिटी मे इन्‍क्रीमेंट करने से एस्‍टमेट इमेज शार्प हो जाएगी|एक प्रोजेक्‍टर की चमक को लुमेन मे मापा जाता है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर मे इमेज का सोर्स ट्रांसपेरेंट प्‍लास्टिक की फिल्‍म के एक पेज साइज की शीट है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर के लिए ट्रांसपेरेंट शीटस का उपयोग जिसे व्‍यूफॉइल का व्‍यूग्राफ कहा जाता है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर टीचर्स के लिए एक कम कॉस्‍टली वाले इंटरैक्टिव एनवायरमेंट की फैसिलिटी प्रोवाइड करता है|एक प्रोजेक्‍टर जो एक स्‍क्रीन पर प्रोजेक्‍ट करता है या प्रोजेक्‍टर के लाइट सोर्स पर रखी गई ट्रंसपेरेंसी पर इमेज को पेंट करता है, इमेज को ओवरहेड मिरर द्वारा रेडिरेक्‍ट किया जाता है|एक प्रोजेक्‍टर जिसमे एक फ्लैट, ट्रांसपेरेंट शीर्ष होता है जिस पर शीट की सर्फेस एक ट्रांसपेरेंट टॉप रखी जाती है, और एक ओवरहेड मिरर जो स्‍क्रीन की ट्रंसपेरेंसी पर इमेज को प्रेजेंट करता है|कलर प्रिंटर ओवरहेड प्रोजेक्‍टर स्‍लाइड और चार्ट तैयार करने के लिए भी उपयोग किये जाते है|M3, ओवरहेड प्रोजेक्‍टर की सबसे बडी मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी मे से एक है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर पुरानी टेकनीक है, परन्‍तु यह अभी भी इनका उपयोग प्राइमरी हाई स्‍कूल क्‍लासेस मे किया जाता है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर ट्रांस्मिसिव या ट्रंसपेरेंसी आदि के साथ कार्य करता है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर आपको मशीन पर रखी गई ट्रंसपेरेंसी पर वास्‍तविक समय मे लिखने मे सक्षम करते है, जो दर्शको के साथ लिखते है|ओवरहेड प्रोजेक्‍शन के लिए आवश्‍यक ट्रांसपेरेंट मीडिया, डिजिटल फाइलो से बने Computer प्रिंटेड ट्रंसपेरेंसी के लिए स्‍वयं को मोम पेंसिल या लिक्विड इंक मार्कर के साथ लिखावट की परमिशन देता है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर लाइट सोर्स का उपयोग करते है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर सबसे अच्‍छा काम करते है, जब उनका आउटपुट ट्रेडिशनल स्‍क्रीन पर प्रदर्शित होता है, जिसका अर्थ है कि इसके अतिरिक्‍त या वॉल बढते हार्डवेयर के साथ डिवाइसों के साथ एक एक्‍स्‍ट्रा पार्ट की प्रोटेक्‍शन की आवश्‍यकता होती है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर स्‍क्रीन के लिए लेंस और मिरर सिस्‍टम के माध्‍यम से एक स्‍लाइड या ट्रंसपेरेंसी से इमेजो को प्राजेक्‍ट करने के लिए डिजाइन किए गए हॉरिजॉन्‍टल स्‍टेप के व्‍यूअरस के सामने रखा गया प्रोजेक्‍टर है|USI कई प्रकार के ओवरहेड प्रोजेक्‍टर प्रोवाइड करता है और प्रत्‍येक को विभिन्‍न यूजर्स आवश्‍यकताओ को फुलफिल करने के लिए डिजाइन किया गया है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर हैवी टेक्‍स्‍ट नोट्स या स्‍कैन किए गए डॉक्‍यूमेंट को प्रेजेंट करने के लिए उपयोग किये जाते है|डिजिटल प्रोजेक्‍टर की तुलना में ओवरहेड प्रोजेक्‍टर कम ब्राइटनेस लेवॅल प्रोवाइड करते है, जिसमे कम विजिबिलिटी जनरेट होती है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर को यूजर्स को ट्रांसपेरेंट टेक्‍स्‍ट मे प्रिंट करने की आवश्‍यकता होती है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर का सबसे आकर्षक लाभ उनकी एबिलिटी और लिमिटेड वीडियो टेक्‍नोलॉजी के कमरे मे एडजस्‍टमेंट करने की एबिलिटी होती है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर मुख्‍य रूप से स्‍लाइड प्रजेंटेशन के लिए है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर के साथ आप पेपर के साइज की फिल्‍म पर राइट कर सकते है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर को अच्‍छे मेंटेनेंस और सर्विस की आवश्‍यकता है|एक प्रोजेक्‍टर जो किसी यूजर के उपर और उसके पीछे एक सर्फेस पर ट्रंसपेरेंसी की इमेज को प्रोजेक्‍ट करता है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर सबसे लोकप्रिय और अधिकतर उपयोग की जाने प्रजेंटेशन डिवाइस है|ओवरहेड प्रोजेक्‍शन रेगुलर सेटिंग मे स्‍लाइड की तुलना मे कम प्रोफेशनल माना जाता है| इसका उपयोग पूरी तरह से लाइट वाले कमरे मे 10*10 ट्रंसपेरेंसी के लिए किया जाता है|ओवरहेड प्रोजेक्‍टर टीचिंग एड्स के लिए बहुत ही उपयोगी सहायक है|य‍ह स्‍क्रीन पर रिफ्लेक्‍टेड ट्रंसपेरेंसी की इमेज प्रेजेंट करता है|यह एक ऐसा डिवाइस है जो एक ओवरहेड मिरर के माध्‍यम से एक वॉल या स्‍क्रीन पर रखी गई ट्रंसपेरेंट इमेज को प्राजेक्‍ट करता है|वर्तमान समय मे भी ओवरहेड प्रोजेक्‍टर सबसे लोकप्रिय प्रजेंटेशन डिवाइस है|वर्तमान समय मे प्रत्‍येक ट्रेनिंग रूम या कांफ्रेंस रूम मे एक ओवरहेड प्रोजेक्‍टर होता है|एक ओवरहेड प्रोजेक्‍टर एक प्रोजेक्‍टर का एक सिंपल और रिलाएबल फॉर्म है|

   

Disqus Comments