Home
PersonalComputer
पर्सनल कंप्यूटर के प्रकार क्या है ?- What is the types of Personal Computer in Hindi |Part-1|
पर्सनल कंप्यूटर के प्रकार क्या है ?- What is the types of Personal Computer in Hindi |Part-1|
Types of Personal Computer
पर्सनल Computer एक डिजिटल Computer है, जिसे एक समय मे केवल एक व्यक्ति द्वारा उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है | पर्सनल Computer एक मल्टीपर्पस Computer सिस्टम है जिसका साइज एबिलिटी और प्राइस, इसे पर्सनल उपयोग के लिए इसे सुलभ बनाता है|पर्सनल Computer को चलाने के लिए Computer स्पेशलिस्ट होने की आवश्यकता नही है इसे कोई भी यूजर चला सकता है | सभी पर्सनल Computer माइक्रोप्रोसेसर टेकनीक पर निर्भर है जो पर्सनल Computer यूजर्स को एक चिप पर पूरे सी पी यू को सेट करने की परमिशन देता है|पर्सनल Computer मुख्य रूप से मल्टमीडिया मनोरंजन के लिए उपयोग किया जाता है, पर्सनल Computer गेम खेलना, इंटरनेट एक्सेस करना आदि कार्यो के लिए भी उपयोग किये जाते है | पर्सनल Computer को सिंगल यूजर सिस्टम के रूप मे भी जाना जाता है | MITS नाम की एक छोटी सी फर्म ने पहला पर्सनल Computer Altair बनाया |1981 मे आईबीएम ने अपना पहला पर्सनल Computer पेश किया जिसे आईबीएम पर्सनल Computer कहा जाता है | पर्सनल Computer मेनफ्रेम Computer की तुलना मे बहुत महंगे थे | 1970 के दशक के अंत मे पर्सनल Computer की मेमोरी कैपेसिटी 64 किलाबाइटस से बढकर 100 मेगाबाइट तक पहुच गई थी | वर्तमान समय मे यह सख्या गीगाबाइटस मे पॅहुच गई है |
पर्सनल Computers निम्न प्रकार के होते -
1). Desktop Computer = एक डेस्कटॉप Computer एक पर्सनल Computer है, जिसे किसी भी स्थान पर एक डेक्स या टेबल पर उसके साइज और पावर की आवश्यकताओ के कारण रेगुलर उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है|इसमे एक मॉनिटर, कीबोर्ड, और माउस होते है|लैपटॉप के विपरीत, जो पोर्टेबल है, एक डेस्कटॉप Computer आमतौर पर एक ही स्थान पर रहता है|डेस्कटाॅप Computer सामान्यत इंडस्ट्रीयल एरियास मे उपयोग किये जाते है|लगभग सभी डेस्कटॉप Computer मे एक बिल्ट इन मॉडेम और मल्टी गीगाबाइट मैग्नेटिक स्टोरेज ड्राइव शामिल होती है|डेस्कटॉप Computer को UPS(Uninterruptible Power Supply) की आवश्यकता होती है|
2). Notebook Computer = सन् 1990 तक कुछ पर्सनल Computer पूरी तरह पोर्टेबल हो गए थे जिन्हे नोटबुक Computer के रूप मे भी जाना जाता है, जो एक नोटबुक के आकार के थे|एक नोटबुक Computer एक बैटरी Computer है या अल्टरनेटिंग करंट द्वारा ऑपरेटेड पर्सनल Computer है|नोटबुक Computer की मुख्य विशेषताए यह है कि यह पोर्टेबल है जिसे आसानी से अस्थायी स्थानों जैसे एयरोप्लेन, लाइब्ररी, टेम्पररी ऑफिस और मीटिंग एरिया मे उपयोग किया जाता है|नोटबुक Computer आसानी से ब्रीफकेस मे आ जाते है|साइज और पोर्टेबिलिटी के अलावा नोटबुक Computer और पर्सनल Computer के बीच मुख्य अंतर डिस्प्ले स्क्रीन है|नोटबुक Computer विभिन्न प्रकार की टेकनीकों का उपयोग करते है जिन्हे फ्लैट-पैनल तकनीको के रूप मे जाना जाता है|आज के समय के नोटबुक Computer, पर्सनल Computer के लगभग बराबर है|नोटबुक Computer बैटरी पैक के साथ आते है जो यूजर को बिना प्लग किए उन्हे रन करने मे केपबल है|
3). Netbook Computer = एक नेटबुक 2007 मे शुरू किये गए छोटे, हल्के और सस्ते पर्सनल Computer है जिसमें लैपटॅाप की तुलना मे कम प्रोसेसिंग पावर होती है|इन्हे छोटे Computer के रूप मे भी जाना जाता है|एक नेटबुक एक ऐसा डिवाइस है जो डेस्कटॅाप या लैपटॉप के अधिकांश कार्यो को कर सकता है|नेटबुक छोटे लैपटॉप की तरह दिखाई देते है|नेटबुक Computer मे समय के साथ-साथ कई सारे बदलाव किये गए|नए माइक्रोचिप्स, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क कनेक्टिविटी क्षमताए नेटबुक की संभावित पहुंच और उत्पादकता सीमा को बढाती है|नेटबुक मुख्य रूप से मोबाइल वेब ब्राउजिंग डिवाइस है|नेटबुक Computer स्टूडेंटस के लिए एक आइडियल पीसी साबित हुए|एक नेटबुक के लेआउट और कार्य करने की क्षमता इसे आदर्श मोबाइल वर्कस्टेशन बनाती है|नेटबुक को सबोटबुक, मिनी-नेटबुक, क्लाउडबुक और अल्ट्रा मोबाइल पीसी के नामा से भी जाना जाता है|
4). Tablet Computer = टैबलेट एक वायरलेस, पोर्टेबल पर्सनल Computer है जिसमे टचस्क्रीन इंटरफेस है|एक टैबलेट Computer मे इनपुट जानकारी के लिए कीबोर्ड या स्टाइलस (डिजिटल पेन) का उपयोग किया जाता था लेकिन बाद मे इन मेथड्स को टचस्क्रीन पर कन्वर्ट कर दिया गया|सबसे पहला टैबलेट Computer एप्पल ने 1983 मे पब्लिश किया था|एप्पल टैबलेट मे इंटरेनट ब्राउज़ करने के लिए सफारी ऐप इनस्टॉल करने की भी परमिशन देता है|टैबलेट Computer जिसे आमतौर पर एक मोबाइल डिवाइस है|टैबलेट मे यूजर्स इंस्ट्रक्शंस को डिजिटल पेन (स्टाइलस) द्वारा एक्सेक्यूट किया जाता है|टैबलेट मे फिजिकल रूप से कीबोर्ड नही होते है|एक टैबलेट पीसी के लोकप्रिय होने के कारणो मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिग, ई-बुक्स पढ़ना, मूवी देखना, ईमेज शेयर करना और बहुत कुछ शामिल है|टैबलेट यूजर्स को एक ट्रेडिशनल Computer के समान कई कार्यो को करने की परमिशन देता है|वर्तमान समय मे टैबलेट वायरलेस इंटरफेस या लोकल एरिया नेटवर्क और बहुत से सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन के साथ विकीसत किये जाते है|
5). PDA Computer = एक पर्सनल डिजिटल असिस्टेंस (पीडीए) जिसे एक हैंडहेल्ड पीसी के रूप मे भी जाना जाता है|यह एक पर्सनल Information मैनेजर के रूप मे कार्य करता है|आधुनिक पीडीए मे इंटरफेस, वेब ब्राउजर और ऑडियो केपॅबिलिटि भी शामिल है|अधिकांश पीडीए वाई-फाई या वायरलेस वाइड एरिया नेटवर्क के माध्यम से इंटरेनट को एक्सेस करते है|सबसे पहला पीडीए 1984 मे Psion द्वारा पब्लिश किया गया था|बाद मे 1994 मे आबीएम ने एनालॉग सेलुलर फोन कार्यक्षमता वाला पीडीए विकसित किया और फिर बाद मे नोकिया ने भी अपना डिजिटल सेलफोन कार्यक्षमता वाला पीडीए 1996 मे पब्लिश किया|पीडीए एक ऐसा Computer है जो कॉन्टेक्ट्स, अपॉइमेंट, फाइल और प्रोग्राम जैसी जानकारी को कलेक्ट करने का कार्य करता है|पीडीए का उपयोग करने के लिए टचस्क्रीन समय पर उपलब्ध नही थे इसलिए डिवाइस मे इनपुट डेटा के लिए एक स्टाइलस का उपयोग किया गया था|पीडीए इंटरनेट से कनेक्ट नही कर सकता है इसे एक सीरियल पोर्ट द्वारा Computer से कनेक्ट किया जाता था|पीडीए को पामटॉप हैंड हेल्ड Computer या पॉकेट Computer भी कहा जा सकता है|पीडीए वॉइस रिकॉग्निशन टेकनीकों का उपयोग करके वॉइस इनपुट पर भी प्रतिक्रिया कर सकते है|सबसे लोकप्रिय पीडीए Brands के Palm Pilots सीरीज है|