Friday, August 14, 2020

इनपुट डिवाइस क्‍या है ?- What is an Input Device in Hindi.

  Input Device

Input Device वह हार्डवेयर होते है, जिसके द्वारा यूजर डाटा तथा निर्देशो Computer सिस्‍टम को भेजता है| इनपुट डिवाइस वह डिवाइस होती है, जो यूजर के द्वारा दिए गए डाटा तथा निर्देशो को Computer को भेजता है| Computer मे भेजे गए डाटा तथा निर्देश बाइनरी लेंग्‍वेज मे होना चाहिए, क्‍योकि Computer केवल मशीनी  लेंग्‍वेज को ही समझता है | यूजर डाटा तथा निर्देशो को मशीनी लेंग्‍वेज (बाइनरी लेंग्‍वेज) मे Convert करने के बाद इसे CPU को भेज देती है | कुछ मुख्‍य इनपुट डिवाइस निम्‍न है |

1. Keyboard
2. Mouse
3. Scanner
4. Joystick 
5. Digital Camera
6.  MICR
7. OCR
8. OMR
9. BCR
10. Trackball
11. Light Pen
12. Digitizer tablet/Graphic Tablet

1). Keyboardयह एक प्रकार कि Input Device है Keyboard का उपयोग Computer को Character और Numbers Format मे डाटा और निर्देश देने के लिए करते है| एक Keyboard मे 108 Keys होती है| Keyboard की Keys निम्‍न प्रकार की होती है | 

1.Alpha Numeric Keys= Alpha Numeric Keys के अंतर्गत Alphabets(A to Z), Numbers(0 to 9) और कुछ विशेष Characters जैसे- +, -, *, /, इत्‍यादि आते है|

2. Numeric Keypad= यह Keypad, Keyboard के राइट साइड होता है|इसमे 0 से लेकर 9 तक संख्‍याऍ और Mathematical Operator (+, -,*, /) होते है |

3. Function Keys = Function Keys Keyboard के सबसे उपर वाली लाइन मे होती है| इसके के अंतर्गत F1 से लेकर F12 तक Keys होती है|इन Keys की सहायता से एक विशेष Operation Perform किये जाते है|F1 Key का उपयोग किसी भी Application से संबंधित सहायता के लिए किया जाता है|

4. Cursor Control Keys = इसके अंतर्गत चार Arrow Keys आती है, जो Cursor को Left, Right, Up, Down Move करती है|यह चार Keys के अलावा चार Keys और होती है, जो Cursor को Control करती है|

1. Home = यह Cursor को Line के प्रारम्‍भ ले जाता है|
2. End = यह Cursor  को Line के अंत मे ले जाता है|
3. Page Up = एक Page उपर जाने के लिए |
4. Page Down = एक Page नीचे जाने के लिए |

2). Mouse = Mouse एक Input Device होता है|Mouse मे दो या तीन बंटन होती है|इसमे तीसरी बंटन एक बॉल होती है, जो Mouse के उपर होती है|Mouse का राइट क्लिक किसी फाइल का चयन करता है और Left क्लिक चयन की गई फाइल को खोलने के लिए उपयोग किया जाती है|Mouse पर Left बंटन पर डबल क्लिक करने पर फाइल खुलती है तथा सिंगल क्लिक करने पर इस फाइल चयन होता है|Mouse को Pointing Device के नाम भी जाना जाता है, क्‍योकि यह डिवाइस Arrow के द्वारा किसी भी Document, File या Letter को Point करता है|आजकल Optical Mouse का उपयोग किया जाता है|इस तरह के Mouse मे नीचे की तरफ LED Light लगा होता है|

Mouse के मुख्‍य चार Function निम्‍न है-
1. Right Click
2. Left Click
3. Double Click
4. Drag and Drop 

3). Scanner = यह एक Input Device है|इसका उपयोग पेपर पर लिखे डाटा या ईमेज को डिजिटल Format मे बदलता है|यह एक Optical Input Device है, जो ईमेज को इलेक्‍ट्रॉनिक रूप मे बदलने के लिए लाइट को इनपुट की तरह उपयोग करता है|Scanner के माध्‍यम से किसी भी जानकारी को Soft Copy के रूप मे Computer Memory के संग्रहित कर देता है|इसका लाभ यह है कि यूजर को डाटा लिखने की आवश्‍यकता नही पडती है|इसके द्वारा किसी ओरिजनल कॉपी से उसकी प्रतिलिपी बनाई जा सकती है|

4). Joystick = Joystick एक प्रकार की Pointing Device होती है, जो सभी दिशाओ मे कार्यरत होती है|और Cursor के Movement को Control करती है|इसमे एक हेंडल लगा होता है, जिसकी सहायता से Cursor को Control करते है|Joystick Cursor द्वारा पॉइंट किए जाने वाले विकल्‍प का चयन करती है|Joystick उस ही दिशा मे चलता है जिस दिशा मे वह Stick चलायी जाती है|Joystick का उपयोग Flight Simulator, Computer Games, Video Games, CAD/CAM सिस्‍टम मे किया जाता है|

5). Digital Camera = यह एक Input Device होती है, जिसकी कार्य करने की क्षमता सामान्‍य Camera के जैसी होती है|Digital Camera की सहायता से Video Conferencing, Image Capture, Video Capturing इत्‍यादि किया जा सकता है|इसे WebCam भी की जाता है|Digital Camera से हम Image और Video Capture करके उसके डाटा को Computer मे Transfer कर सकते है|Digital Camera मे डाटा को संग्रहित  करने के लिए एक मेमोरी कार्ड की आवश्‍यकता होती है|

6). MICR = MICR का Full Form Magnetic Ink Character Recognition होता है|यह बेंको मे सर्वाधिक उपयोग किया जाता है|MICR मे Magnetic Ink का उपयोग किया जाता है|इस Ink के द्वारा ही Character Print किए जाते है|MICR अधिक संख्‍या मे चेक को जॉचने के लिए बेंको द्वारा उपयोग किए जाते है|MICR वह तकनीक है, जो किसी भी चेक को पढ़ने  या Process करने के लिए अनुमति देती है|MICR Information को Matrix के रूप मे उनके आकार को चेक करने का कार्य करता है|MICR चेक करके उसे पढ़ने  करता है, और  पढ़ने  करने  के बाद Information Computer मे भेजता है|

7). OCR = OCR का Full Form Optical Character Recognition होता है |यह OMR का Extend Format है|OCR केवल साधारण चिन्‍ह को ही नही बल्कि य‍ह किसी भी Photo, Image, Hand Writing, Text को भी पढ़ने  कर सकता है|इसका उपयोग पुराने Document को पढने के लिए किया जाता है|यह किसी भी Form के लिए डाटा Entry की तरह काम करता है|OCR एक डिजिटल विधि है, जिसके माध्‍यम  से Editing, Storing, Searching की जाती है|OCR के द्वारा एक समय मे एक से अधिक Character को पढ़ने  किया जा सकता है|OCR का उपयोग कई कार्य जैसे टेलीफोन बिल, इलेक्‍ट्रीसटी बिल, बीमा प्रिमीयम इत्‍यादि को पढ़ने  करने मे किया जाता है|

8). OMR = OMR Full Form Optical Mark Reader होता है|इसका उपयोग किसी पेपर पर बनाये गये चिन्‍ह को पहचानने के लिए किया जाता है|यह पेपर पर लेज़र लाइट को छोडता है|लेज़र किरणे जिस भी चिन्‍ह पर पडती है, उस चिन्‍ह को OMR पढ़ने  कर Computer को भेजता देता है|OMR की सहायता से किसी भी Objective Type की उत्‍तरपुस्तिका को चेक किया जाता है|यह तकनीक केवल छपे हुए कार्ड पर निश्चित स्‍थानो पर बने बॉक्‍स और पेन या पेन्सिल से भरे बॉक्‍स को ही जॉचती है| OMR की सहायता से प्रश्‍नो के उत्‍तर बहुत आसानी से चेक किये जा सकते है | इसकी डाटा Transfer Rate 200 से 250 Page per Minute होता है|

9). BCR = BCR का Full Form Bar Code Reader होता है|यह एक Input Device होती है, जिसका उपयोग किसी वस्‍तु पर छपे हुए Bar Code को पढ़ने करने के लिए किया जाता है|BCR से लेज़र किरणे निकलती है|BCR के द्वारा Bar Codes को पहचान कर Numeric Code मे बदला जाता है|BCR का मुख्‍य कार्य Vertical Bar को जो की अलग-अलग डाटा के लिए निश्चित होते है, उनको स्‍कैन करना, किताबो के पीछे छपे Bar Code तथा विभिन्‍न Product के पीछे छपे Bar Code को पढने मे होता है|BCR का उपयोग Super Computer मे किया जाता है|BCR के द्वारा आसानी से किसी भी Product की Price पढ़ा जा सकता है|

10). Trackball = Trackball एक प्रकार की Pointing Device है, जो कि Mouse की तरह कार्य करता है|Mouse और Trackball मे बस यही अंतर है कि Mouse के द्वारा कार्य करते हुए जब Cursor को Right, Left, Up, Down किया जाता  है तब साथ मे Mouse को भी चलाया जाता है, परन्‍तु Trackball स्थिर होता है, इस पर लगी हुई Ball के द्वारा Cursor को चलाया जाता है|Trackball का उपयोग CAD/CAM Computerized Work Station जैसे Traffic Control Room, Radar Control इत्‍यादि मे किया जाता है|

11). Light Pen = Light Pen एक Detector है| इसका उपयोग Computer पर सीधे ही किसी भी Object या स्थिति का चयन करने के लिए किया जाता है|यह एक हाथ से चलने वाली Electro Optical Pointing डिवाइस है|यह Mouse की तरह ही कार्य करता है|Light Pen मे एक छोटा  टूयूब के अंदर एक फोटो सेल होता है |Light Pen स्‍क्रीन के पास जाकर लाइट को Sense करती है तथा उसके बाद Pulse को Generate करती है|इसका का उपयोग ड्रांइग बनाने के लिए, मेन्‍यू को चुनने के लिए किया जाता है|Light Pen का उपयोग मुख्‍य रूप से PDA (Personal Digital Assistance) मे किया जाता है|

12). Digitizer Tablet/Graphic Tablet = Digitizer Tablet या Graphic Tablet Computer मे Input देने के लिए एक इनपुट डिवाइस है|यह Input Device Computer से बाहरी तरफ से जुडा होता है|Graphic Tablet को Computer से जोडने के लिए केबल तार का उपयोग किया जाता है|इस Device के द्वारा ड्रांइग की जाती है|Graphic Tablet एक ड्रांइग सतह होती है|इसके उपर एक पेन होता है, जिसकी सहायता से इस टेबलेट का उपयोग किया जाता है|यह टेबलेट एक बोर्ड होता है, जिसकी ड्रांइग सतह पर केबल का जाल होता है|इसके उपर एक Scanning Head लगा होता है, जिसे Puck कहा जाता है|इस Puck का प्रयोग स्थिति को प्राप्‍त करने के किया किया जाता है और जैसे ही स्थिति  प्राप्‍त हो जाती है तो बंटन दबा दिया जाता है|Graphic Tablet का उपयोग विशेष प्रकार की डिजाइन तैयार करने मे किया जाता है|


Disqus Comments