Sunday, August 16, 2020

आउटपुट डिवाइस क्‍या है ?- What is Output Device in Hindi.

 Output Device

आउटपुट डिवाइस वे डिवाइस होती है, जो यूज़र के द्वारा इनपुट डिवाइस की सहायता से जो डाटा तथा इनफार्मेशन Computer मे भेजा जाता  है उसके रिजल्‍ट्स को जिस डिवाइस मे शो किया जाता है उसे आउटपुट डिवाइस कहा जाता है|आउटपुट डिवाइस का कार्य यूजर को डेटा या रिजल्‍ट प्रस्‍तुत करना है|Computer मे CPU के द्वारा प्रोसेस किये गये डाटा को अर्थात् रिजल्‍ट को सामान्‍यत: Display डिवाइस के द्वारा यूजर को प्रदान किया जाता है यधपि Computer बाइनरी लेंग्‍वेज मे ही कार्य करता है, परन्‍तु इसके द्वारा शो किया गया रिजल्‍ट  यूजर के समझने वाली लेंग्‍वेज मे होता है जिसे यूजर आसानी से समझ सकता है|Computer Monitor को  आउटपुट भेजता है अगर  यूजर को आउटपुट या रिजल्‍ट के हार्ड कॉपी की आवश्‍यकता होती है तो  आउटपुट को प्रिंटर पर भेजा जाता है|यदि आउटपुट को सुनना हो तो आउटपुट को स्‍पीकर की सहायता से सुना जाता है|प्‍लॉटर्स की सहायता से ग्राफिक आउटपुट तैयार किया जाता है|कुछ मुख्‍य आउटपुट डिवाइस निम्‍न है-

1. Monitor
2. Printer
3. Plotter 
4. Speaker 
5. Projector   

1). Monitor = Monitor एक आउटपुट डिवाइस है|इसे Visual Display Unit (VDU) भी कहा जाता है|इसे Computer Screen और Display Device के नाम से भी जाना जाता है|Monitor देखने मे T.V. की तरह होता है|Monitor कई प्रकार के आकार मे उपलब्‍ध है |Monitor, Computer से प्राप्‍त रिजल्‍ट (आउटपुट) Soft Copy के रूप मे दिखाता है|Monitor उस पर प्रदर्शित होने वाले रंगो के आधार पर निम्‍न प्रकार के होते है|

1. Monochrome Monitor
2. Grayscale Monitor
3. Colour Monitor
4. Cathode Ray Tube(CRT)
5. Liquid Crystal Display (LCD)
6. Light Emitting Diode(LED)

2). Printer = प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है, जो Computer से प्राप्‍त जानकारी को पेपर पर प्रिंट करता है|कागज पर आउटपुट की यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी कहलाता है|प्रिंटर वह हार्डवेयर होते है जिसके द्वारा आउटपुट के लिए हार्ड कॉपी प्रदान की जाती है|आजकल मार्किट मे विभिन्‍न प्रकार के प्रिंटर उपलब्‍ध है|किसी भी प्रिंटर की क्‍वालिटी उसके Resolution द्वारा निश्चित की जाती है|प्रिंटर का Resolution जितना अधिक होता है उसकी प्रिंटिंग क्‍वालिटी उतनी अधिक होती है|प्रिंटर ब्‍लैक और वाइट तथा कलरफुल Document को प्रिंट करता है|किसी भी प्रिंटर की स्‍पीड CPM(Character Per Minutes), LPM (Line Per Minutes) PPM(Page Per Minutes)होती है|प्रिंटर की क्‍वालिटी को CPI(Dots Per Inch) मे मापा जाता है|प्रिंटर निम्‍न प्रकार के होते है-

1. Impact Printer
2. Non-Impact Printer

1. Impact Printer = Impact Printer एक रजिस्‍टर की तरह कार्य करता है|इस प्रकार के प्रिंटर के द्वारा एक समय पर एक लाइन या एक अक्षर प्रिंट किया जाता है|इसमे एक धातु का हेमर या प्रिंट हेड लगा होता है जो रिबन पर टकराता है जिससे अक्षर प्रिंट हो जाते है|यह प्रिंटिंग की सबसे पुरानी विधि है|यह सस्‍ता और सरल होता है|Impact Printer निम्‍न प्रकार के होते है|

1. Line Printer
2. Drum Printer
3. Dot Matrix Printer
4. Daisy Wheel 

2. Non-Impact Printer = Non-Impact Printer पेपर पर अटैक नही करते है बल्‍की अक्षर और ईमेज को प्रिंट करने के लिए Ink की बूंदो को पेपर पर Spray करते है|इन प्रिंटर मे प्रिंट हेड और पेपर के बीच कोई मैकेनिक संपर्क नही होता है|Non-Impact Printer, प्रिंटिंग मे Impact Printer से अच्‍छे होते है|Non-Impact Printer निम्‍न प्रकार के होते है|

1. Thermal Printer
2. Inkjet Printer
3. Laser Printer

3). Plotter = यह एक आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग बडी ड्रांइग, ईमेज जैसे की Construction Plan, मैकेनिकल मशीन का ब्‍लूप्रिंट  इत्‍यादि बनाने के लिए किया जाता है|प्‍लॉटर एक Computer हार्डवेयर डिवाइस है जो प्रिंटर की तरह कार्य करता है जिसका उपयोग वेक्‍टर ग्राफिक्‍स को प्रिंट करने के लिए किया जाता है|टोनर के बजाय प्‍लॉटर एक पारंपरिक प्रिंटर की तरह डॉट्स की ए‍क Series के बजाय कागज पर कई निरंतर लाइनों को खींचने के लिए एक पेन, पेंसिल, मार्कर या किसी अन्‍य लेखन उपकरण का उपयोग करते है|Computer-aided Design(CAD) मे प्‍लॉटर का उपयोग किया जाता है|इसे संक्षिप्‍त  रूप मे CYMK कहा जाता है|प्‍लॉटर दो प्रकार के होते है|

1. Drum Plotter
2. Flatbed Plotter

4). Speaker = Speaker भी ए‍क आउटपुट डिवाइस है जो Computer से प्राप्‍त Sound या Information को Speaker के द्वारा सुनने की सुविधा प्रदान करता है|Speaker की सहायता से यूज़र Computer सिस्‍टम के सभी मल्‍टीमीडिया एप्‍लीकेशन के Sound, Music इत्‍यादि को आसानी से प्राप्‍त कर सकता है|Speaker के द्वारा किसी भी प्रकार की आवाज को सुना जा सकता है|Sound Card मे मुख्‍यत: तीन कोड Line in, Line Out, Mic in होते है|Sound Card के द्वारा ही Speaker को Computer से Connect किया जाता है|Sound Card Sound को आउट करता है जिससे हमे Sound सुनाई देता|



5). Projector = प्रोजेक्‍टर एक आउटपुट डिवाइस है जो एक सफेद स्‍क्रीन पर ईमेज को प्रोजेक्‍ट करती है|प्रोजेक्‍टर लेंस के द्वारा स्‍क्रीन पर ईमेज को प्रोजेक्‍ट करता है|आज के समय के प्रोजेक्‍टर लेज़र किरणो का उपयोग करके ईमेज को सीधे प्रोजेक्‍ट कर सकते है|वर्तमान समय मे प्रोजेक्‍टर को वीडियो प्रोजेक्‍टर कहा जाता है|प्रोजेक्‍टर का उपयोग बडी-बडी सभाओ मे प्रेजेंटेशन के साथ-साथ होम थिएटर मे मूवी और वीडियो देखने के लिए भी किया जाता है|

प्रोजेक्‍टर तीन प्रकार के होते है-
1. DLP (Digital Light Processing)
2. LCD (Liquid Crystal Display)
3. LED (Light Emitting Diode)



Disqus Comments