Tuesday, August 4, 2020

कंप्‍युटर सिस्‍टम के बुनियादी घटक क्‍या है ?- What is Basic Components of the Computer System in Hindi.

Basic Components Of the Computer System

1). Input Device = Input Device वह Device होती है | जिनके द्वारा हम अपने Data तथा Instruction को Computer मे Input करता है | Computer मे Send किया गया Data या Instruction Binary Language मे होना चाहिए, क्‍योकि Computer केवल Binary Language को ही समझता है | Computer मे कई Input Device होती है | Specially Typing के लिए हमारे पास Input Device Keyboard होती है, जो हमारे Instruction को Type करता है | कुछ Input Device निम्‍नलिखित है |

1. Mouse,2. Scanner, 3. Light pen, 4. Joystick, 5. Webcam, 6. OCR, 7. OMR, 8. BCR etc.


2). C.P.U. = C.P.U. का Full Form Central Processing Unit है |यह Computer का सबसे Important Part होता है | इसके द्वारा Program को Execute किया जाता है | इसे Computer का Brain कहा जाता है |यह Computer के सभी Parts जैसे - Input Device तथा Output Device और Memory के कार्यो को भी Control करता है | इससे Computer के सभी Parts जुडे रहते है,जैसे- Keyboard, Mouse, Monitor etc. 

इसके तीन Parts होते है -
1). A.L.U.
2). C.U.
3). Memory


1. A.L.U. = A.L.U. का Full Form Arithmetic Logic Unit होता है |यह Unit Data पर Arithmetic Operation  जैसे- Addition, Subtraction, Division, Multiplication etc. इसमे विभिन्‍न प्रकार  के Logical और Relational Calculation भी Perform किये जाते है| A.L.U. Control Unit से Instruction लेता है | यह Memory से Data प्राप्‍त करता है |  और Data पर Processing कर उसे वापस Memory मे Send कर देता है | A.L.U. के कार्य करने की Speech लगभग 10,0000/Second होती है |


2. C.U. = C.U. का Full Form Control Unit होता है| Hardware की Process को Control और Operate करने का कार्य C.U. के द्वारा किया जाता है | यह Input, Output Process को Control करता है | यह C.P.U. द्वारा कि जाने वाली प्रत्‍येक Activity को Control करता है जब User Input Device से Data Input करता है,तो उस Data को Control Unit Check करता है | और यदि Input किया गया Data Simple Data है, तो उसे Directly Output Device मे Send कर लिया जाता है, इसके विपरित यदि Input किया गया Data,Operating Data है ,तो उस Data को Processing के लिए A.L.U. मे भेजा जाता है |


3. Memory = यह Memory से तात्‍पर्य RAM ( Random Access Memory) से है | यह Input Device से प्राप्‍त Instruction को Computer मे Store करके रखता है | यह Computer का एक Important Part है | इसे Computer की Main Memory या Internal Memory भी कहा जाता है |


3). Output Device = User के द्वारा Input Device की सहायता से जो Data या Information Computer मे Send किया जाता है, उसके Result को Output के रूप मे Output Device मे Display किया जाता है , यधपि Computer Binary Language मे Work करता है,परन्‍तु इसके द्वारा Show किया गया Output(Result) User के समझने वाली Language मे होता है | जिसे User आसानी से समझ सकता है | कुछ मुख्‍य Output Device निम्‍नलिखित है-

1. Monitor, 2. Printer,3. Speaker,4. Projector, 5. Plotter etc.
Disqus Comments