Sunday, September 13, 2020

पर्सनल कंप्‍यूटर क्‍या है ?- What is Personal Computer in Hindi.

Personal Computer 

पर्सनल Computer एक डिजिटल Computer है, जिसे एक समय मे केवल एक व्‍यक्ति द्वारा उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है|पर्सनल Computer को नार्मल वर्ड प्रोसेसिंग, इनटरनेट ब्राउजींग, इटरनेट फेक्सिंग, इलेक्‍ट्रानिक मेल, Computer गेम खेलने, Computer प्रोगमिंग आदि जैस नार्मल पर्पस कार्यो हेतु सर्कुलेटेड किया जाता है|माइक्रो Computer को पर्सनल कार्यो के लिए उपयोग किया जाता है अथवा छोटे मोटे कार्यो जैसे वर्ड प्रोसेसिंग, आकाउटिंग तथा सामान्‍य अनुप्रयोग तथा कोई सिस्‍टम सॉफ्टवेयर जैसे लिनक्‍स आदि एक्सिक्‍यूट करने के लिए किया जाता है|पर्सनल Computer एक मल्‍टीपर्पस Computer सिस्‍टम है जिसका साइज एबिलिटी और प्राइस, इसे पर्सनल उपयोग के लिए इसे सुलभ बनाता है|पर्सनल Computer को चलाने के लिए Computer स्‍पेशलिस्‍ट होने की आवश्‍यकता नही है इसे कोई भी यूजर चला सकता है|सभी पर्सनल Computer माइक्रोप्रोसेसर टेकनीक पर निर्भर है जो पर्सनल Computer यूजर्स को एक चिप पर पूरे सी पी यू को सेट करने की परमिशन देता है|पर्सनल Computer मुख्‍य रूप से मल्‍टमीडिया मनोरंजन के लिए उपयोग किया जाता है, पर्सनल Computer गेम खेलना, इंटरनेट एक्‍सेस करना आदि कार्यो के लिए भी उपयोग किये जाते है|पर्सनल Computer को सिंगल यूजर सिस्‍टम के रूप मे भी जाना जाता है|MITS नाम की एक छोटी सी फर्म ने पहला पर्सनल Computer Altair बनाया|यह Computer जो इंटेल कॉपोरेशन के 8080 माइक्रोप्रोसेसर का उपयोग करता था, 1947 मे विकसित किया गया था|1981 मे IBM ने अपना पहला पर्सनल Computer पेश किया जिसे IBM पर्सनल Computer कहा जाता है|IBM पर्सनल Computer दुनिया का सबसे लोकप्रिय पर्सनल Computer बन गया और इसके माइक्रोप्रोसेसर इंटेल 8088 और इसके दोनो ऑपरेटिंग सिस्‍टम जिसे माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन के MS-DOS सिस्‍टम से कस्‍टमाइज्‍ड किया गया था|पर्सनल Computer मेनफ्रेम Computer की तुलना मे बहुत महंगे थे|सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्‍टम मे प्रोग्रेस के साथ साथ पर्सनल Computer की प्रोसेसिंग स्‍पीड और पावर मे भी वृध्दि होती गई|1970 के दशक के अंत मे पर्सनल Computer की मेमोरी कैपेसिटी 64 किलाबाइटस से बढकर 100 मेगाबाइट तक पहुच गई थी|वर्तमान समय मे यह सख्‍या गीगाबाइटस मे पॅहुच गई है|1990 तक कुछ  पर्सनल Computer पूरी तरह पोर्टेबल हो गए थे जिन्‍हे नोटबुक Computer के रूप मे भी जाना जाता है, जो एक नोटबुक के आकार के थे और कम पावरफुल पॉकेट साइज वाले Computer जिन्‍हे  पर्सनल डिजिटल असिस्‍टेंट ( PDA ) के रूप मे भी जाना जाता है| 

पर्सनल Computer के पार्ट--
पर्सनल Computer के विभिन्‍न भागो को समझने के लिए हमे इसके आंतरिक भाग तथा बाहरी भाग दोनो को समझना होगा|पर्सनल Computer का आंतरिक भाग से यहा तात्‍पर्य वह भाग है जो सी पी यू केबिनेट के अन्‍दर होते है|मदरबोर्ड, रैम हार्ड डिक्‍स, विडियो कार्ड, पावर सप्‍लासर आदि|
1. Computer Case
2. Random Access Memory(RAM)
3. C.P.U.
4. Hard Disk
5.  Floppy Disk 
6. Compact Disk 
7.  DVD 
8.  Power Supply 
9. Video Card 
10. Motherboard

1). Computer Case = एक Computer केस, जिसे Computer चेसिस, टॉवर, सिस्‍टम यूनिट या कैबिनेट के रूप मे भी जाना जाता है, एक संलग्‍नक है जिसमे पर्सनल Computer के अधिकांश कॉम्‍पोनेन्‍ट होते है|Computer केस एक ट्रेडिशनल डेस्‍काटॉप पर्सनल Computer का पार्ट है|कुछ लोकप्रिय Computer केस निर्माताओ मे एंटेक, चेनब्रो, सिस्‍को, कूलर मास्‍टर, फ्रैक्‍टल डिजाइन, एचपी, आईबीएम, इंटेल आदि

2). RAM = RAM का  फुल फॉर्म Random Access Memory होता है |ये Computer की मेन मेमोरी होती है, इसे अस्‍थायी मेमोरी या प्राइमरी मेमोरी भी कहा जाता है|यह एक Chip(चीप) की तरह होती है, जो मेटल ऑक्‍साइड सेमीकंडक्‍टर से बनी होती है |RAM मे उपस्थित सभी जानकारी अस्‍थायी होती है, और जैसे ही Computer की पावर सप्‍लाई बंद करदी जाती है वैसे ही सभी जानकारी ऑटोमेटिक डिलीट हो जाती है |RAM एक वोलेटाइल मेमोरी है|यह हार्ड डिस्‍क मे डाटा को स्‍टोर करने और उसमे  उपस्थित डाटा को रीड करने के लिए उपयोग की जाती है|

3). C.P.U. = C.P.U. का Full Form Central Processing Unit है |यह Computer का सबसे Important पार्ट होता है|इसके द्वारा प्रोग्राम को एक्‍सेक्‍यूट किया जाता है|इसे Computer का ब्रेन कहा जाता है|यह Computer के सभी Parts जैसे- इनपुट डिवाइस तथा आउटपुट डिवाइस और मेमोरी के कार्यो को भी कण्‍ट्रोल करता है|इससे Computer के सभी Parts जुडे रहते है, जैसे कीबोर्ड, माउस, मॉनीटर etc. 

4). Hard Disk = यह मैग्‍नेटिक डिस्‍क का एक प्रकार है|यह एक निश्चित स्‍थान पर फिक्‍स होती है इसलिए इसे Fixed Disk भी कहा जाता है |हार्ड डिस्‍क धातु के अनेक पैलेटरस का समुह होती है|यह Computer मे मेन स्‍टोरेज डिवाइस के रूप मे उपयोग की जाती है |यह Computer मे अलग अलग आकार मे उपयोग की जाती है|हार्ड डिस्‍क के अन्‍दर एक डिस्‍क घुमती है|यह डिस्‍क जितनी तेजी से  घुमती है, उतनी तेजी से डाटा Store और Restore किया जाता है|हार्ड डिस्‍क मे डिस्‍क के घुमने की गति को RPM( Revolutions Per Minute) मापा जाता है|हार्ड डिस्‍क मे डिस्‍क के घुमने की गति 5400 RPM से 7200 RPM की होती है|

5). Floppy Disk = फ्लॉपी डिस्‍क प्‍लास्टिक की बनी होती है|यह बहुत सी लचीली प्‍लेटो से बनी होती है|यह बहुत नाजुक होती है, इसलिए इसके उपर एक प्‍लास्टिक का एक कवर लगा होता है|इस प्‍लास्टिक के कवर को प्‍लास्टिक जैकेट कहते है|फ्लॉपी के केंद्र मे एक बिंदु बना होता है, जिससे ड्राइव की डिस्‍क घुमती है|एक फ्लॉपी डिस्‍क मे 80 ट्रैक्‍स होते है, जिनमे से प्रत्‍येक ट्रैक पर 64 वर्ड्स आ सकते है |फ्लॉपी डिस्‍क के घुमने की गति 360 RPM होती है|

6). Compact Disk = CD एक विशेष प्रकार की डिस्‍क होती है |इसे CD ROM के नाम से भी जाना जाता है|यह ए‍क ऐसा किरण माध्‍यम होता है  जो हमारे डिजिटल डाटा को सुरक्षित करता है |यह भी Resion पदार्थ का बनी होती है | इसकी सहत पर एल्‍युमीनियम का लेप लगा होता है, जो कि रिफ्लेकशन का गुण रखता है|इसकी सतह पर लेसर बीम की सहायता से प्रकाश डाला जाता है जिससे डाटा रीड और राइट किया जाता है|CD की संग्रहण क्षमता 700 MB होती है|Computer मे CD का उपयोग करने के लिए CD Drive की आवश्‍यकता होती है|

7). DVD = इसे Digital Versatile Disk और  Digital Video Disk के नाम से भी जाना जाता है|आजकल Computer मे  CD-ROM की जगह DVD-ROM का उपयोग किया जाता है|DVD की क्षमता CD की तुलना मे अधिक होती है |DVD ROM मे Compression तकनीक का प्रयोग किया जाता है, जिसके फलस्‍वरूप इनकी संग्रहण क्षमता दोगुनी होती है|DVD की  संग्रहण क्षमता 4.7 GB होती है|DVD दिखने ते बिल्‍कुल CD की तरह होती है, परन्‍तु  इसे CD Drive पर नही चलाया जा सकता है इसके लिए  DVD Drive की आवश्‍यकता होती है|

8). Power Supply = इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई एक इलेक्ट्रिसिटी डिवाइस है जो इलेक्ट्रिसिटी वेट को इलेक्ट्रिसिटी वेट की इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई करता है| इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई या इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई यूनिट एक Computer का एक हार्डवेयर घटक है जो इलेक्ट्रिसिटी के साथ अन्‍य सभी घटकों की सप्‍लाई करता है| इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई एक अल्‍टेरनेटिंग करंट को पर्सनल Computer द्वारा उपयोग किए जाने वाले एक स्थिर कम वोल्‍टेज डायरेक्‍ट करंट के कन्‍वर्ट करती है|Computer कैबिनेट मे निहित सब कुछ इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई द्वारा संचालित है|यदि कोई एक घटक है जो Computer के संचालन के लिए बिल्‍कुल महत्‍वपूर्ण है तो यह इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई है|इसके बिना Computer सिस्‍टम एक Useless बॉक्‍स है|पावर सप्‍लाई आपके Computer से अल्‍टेरनेटिंग करंट को पर्सनल Computer द्वारा आवश्‍यकता डायरेक्‍ट करंट मे कन्‍वर्ट करती है|

9). Video Card = एक वीडियो कार्ड एक प्रकार का एक्‍सपेंशन कार्ड है, जो डिस्‍प्‍ले डिवाइस पर आउटपुट इमेज की एक फीड तैयार करता है|यह एक्‍सपेंशन कार्ड Computer मदरबोर्ड से जुडता है|इसका उपयोग डिस्‍प्‍ले पर इमेज बनाने के लिए किया जाता है|वीडियो कार्ड का उपयोग गेमर्स द्वारा उनकी एक्‍स्‍ट्रा प्रोसेसिंग पावर और वीडियो RAM के कारण इंटीग्रेटेड ग्राफिक्‍स के स्‍थान पर किया जाता है|पुराने पर्सनल Computers मे AGP वीडियो कार्ड का उपयोग किया जाता था|AGP वीडियो कार्ड मे बहुत सारे कनेक्‍शन होते थे|वर्तमान समय मे सभी पर्सनल Computers मे PCI एक्‍सप्रेस वीडियो कार्ड का उपयोग किया जाता है|वीडियो कार्ड को ग्राफिक्‍स कार्ड, ग्राफिक्‍स एडॉप्‍टर, और डिस्‍प्‍ले कंट्रोलर के नाम से भी जाना जाता है|

10). Motherboard = मदरबोर्ड कई महत्‍वपूर्ण कम्‍पोनेट जैसे सेंट्रल प्रासेसिंग यूनिट, रैम, मेमोरी  और अन्‍य सभी Computer  हार्डवेयर कम्‍पोनेट के मध्‍य संचार की परमिशन देता है|यह बाहा डिवाइसेस के लिए कनेक्‍टर प्रदान करता है|मदरबोर्ड एक मुद्रित सर्किट बोर्ड और Computer की नींव है जो Computer कैबिनेट मे सबसे बडा बोर्ड है|यह पावर आवंटित करता है|मदरबोर्ड को Computer के आकार के अनुसार बनाया जाता है|विभिन्‍न प्रकार के मदरबोर्ड को अलग अलग प्रोसेसर और मेमोरी के साथ काम करने के लिए डिजाइन किया गया है इसलिए मदरबोर्ड सभी प्रोसेसर और मेमोरी के साथ काम नही करते है|मदरबोर्ड  मे सर्किट के अलावा अन्‍य कम्‍पोनेट को जोडने के लिए कई सॉकेट और स्‍लॉट होते है|




Disqus Comments