Thursday, October 8, 2020

डिजिटल प्रोजेक्‍टर क्‍या है? डिजिटल प्रोजेक्‍टर कितने प्रकार के होते है- What is Digital Projector? What are the types of Digital Projector in Hindi.

Digital Projector


1950 के दशक मे उपयोग किए जाने वाले Eidophor प्रोजेक्‍टर पहले डिजिटल प्रोजेक्‍टर है|एक‍ डिजिटल प्रोजेक्‍टर एक इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस है, जो Computer या अन्‍य डिवाइस से कनेक्‍ट करने और वीडियो आउटपुट को स्‍क्रीन या वॉल पर प्रेजेंट करने मे केपबल है|एक डिजिटल प्रोजेक्‍टर जिसे डिजिटल प्रोजेक्‍शन डिस्‍प्‍ले सिस्‍टम भी कहा जाता है|डिजिटल प्रोजेक्‍टर सीरीज मे होम थिएटर प्रोजेक्‍टर, पोर्टेबल प्रोजेक्‍टर लेटेस्‍ट इन्‍क्‍लुड है|डिजिटल प्रोजेक्‍टर अधिक ट्रेडिशनल ट्रांसपेरेंसी प्रोजेक्‍टर के लिए मॉडर्न रिप्‍लेसमेंट है|डिजिटल प्रोजेक्‍टर CRT टेलीविलन सेट के समान नार्मल थ्‍योरी के साथ काम करते है|डिजिटल प्रोजेक्‍टर बहुत हल्‍का और अधि‍क पोर्टेबल है, जिससे वह व्‍यापक रूप से लोकप्रिय है|डिजिटल प्रोजेक्‍टर की एक और क्‍लास है, जिसे रिफ्लेक्टिव प्रोजेक्‍टर के रूप मे जाना जाता है, जो इमेज की हाई क्‍वालिटी प्रोवाइड करता है|डिजिटल प्रोजेक्‍टर शब्‍द का उपयोग कभी कभी एक प्रोग्राम के लिए किया जाता है जो एक पर्सनल Computer पर थ्री डायमेंशनल इंटरैक्टिव, मोशन आडियो विजुअल फाइलो को देखने की फैसिलिटी प्रोवाइड करता है|डिजिटल प्रोजेक्‍टर का उपयोग ऑफिस, ट्रेनिंग या प्रिज़न्‍टेशन, क्‍लासरूम और होम थिएटर जैसी कंडीशंस मे किया जाता है|डिजिटल प्रोजेक्‍टर का उपयोग DVD प्‍लेयर और अन्‍य मल्‍टीमीडिया डिवाइसो से वीडियो प्रेजेंट करने के लिए भी किया जाता है|

डिजिटल प्रोजेक्‍टर दो प्रकार के होते है:-
1) Digital Light Processing(DLP)
2) Liquid Crystal Display(LCD)

1. DLP Projector = DLP (डिजिटल लाइट प्रोसेसिंग) ऑप्टिकल माइक्रो-इलेक्‍ट्रो-मैकेनिकल टेकनीक पर आधारित चिपसेट का एक सेट होते है जो डिजिटल माइक्रोमीटर डिवाइस का उपयोग करता है|DLP प्रोजेक्‍टर टेक्‍नालॉजी के लिए डिजिटल प्रोजेक्‍शन और टेक्‍सास इंस्‍टूमेंटस दोनो को 1998 मे एमी अवार्डस से सम्‍मानित किया गया था|यह मूल रूप से 1987 मे टेक्‍सास इंस्‍ट्रमेटंस के लैरी हॉर्नबेक द्वारा विकसित किया गया था|DLP एक इमेज बनाने के लिए छोटे माइक्रो मिरर(लेंस) से बनी एक चिप और एक स्पिनिंग व्‍हील का उपयोग करता है|DLP प्रोजेक्‍टर शार्प पिक्‍चर प्रोवाइड करते है, और इन्‍हे किसी भी फिल्‍टर की आवश्‍यकता नही होती है|बेटर रिस्‍पांस टाइम के साथ-साथ 3D कैपेसिटी भी होती है|DLP प्रोजेक्‍टर हल्‍के, पोर्टेबल है और अधिक रिलाएबल माना जाता है|DLP तकनीक एक बडे स्‍क्रीन पर मॉनिटर से पिक्‍चर को प्रोजेक्‍ट करने के लिए माइक्रो-मिरर का उपयोग करती है|DLP तकनीक का उपयोग DLP फ्रंट प्रोजेक्‍टर, DLP रियर प्रोजेक्‍शन, टेलीविजन सेट और डिजिटल सिग्‍नल मे किया जाता है|DLP प्रोजेक्‍टर मुख्‍य रूप से DLP चिप या डिजिटल माइक्रोमीटर डिवाइस पर डिपेंडेंट करते है|DLP चिप, DLP प्रोजेक्‍टर या तीन चिप DLP प्रोजेक्‍टर लाल, हरे और नीले DLP चिप्‍स के साथ मिल सकते है|DLP प्रोजेक्‍टर पर लाइट आउटपुट स्‍ट्रांग होते है| DLP प्रोजेक्‍टर का लाइफ़्स्‍पेन टाइम भी लंबा होता है और इसमे कलर स्‍पेकट्रम की एक्‍सटेंडेड सीरीज है|एक DLP प्रोजेक्‍टर  सात कलरस को प्रोसेस कर सकता है और यह रिअल ब्‍लैक कलर के नियर हो सकता है|DLP प्रोजेक्‍टर मे एक्‍स्‍ट्रा मिरर होते है, और इस लिए अधिक पिक्‍सेल आपके इमेज और वीडिओ को अन्‍य डेफिनिशन मे प्रोजेक्‍ट करते है|बहुत सारे मिरर एक छोटे से प्‍लेस पर पैक होने के कारण यह अमेजिंग पिक्‍चर प्रोवाइड करते है|DLP टेकनीक का उपयोग मुख्‍य रूप से शिक्षा, बिज़नेस और होम एंटरटेनमेंट मे किया जाता है|यह थिएटर के लिए सर्वश्रेष्‍ट टेकनीक है अधिकतर DLP प्रोजेक्‍टर थिएटर मे उपयोग किये जाते है|DLP प्रोजेक्‍टर थिएटर जैसी क्‍वालिटी प्रदान करने के लिए कलर टैकनोलजी का उपयोग करते है|DLP प्रोजेक्‍टर का उपयोग कलासेस और प्रोफे़शनल सेटिंग्‍स मे शिक्षा के लिए किया जाता है|

2. LCD Projector = LCD (लिक्विड क्रिस्‍टल डिस्‍प्‍ले) Projector एक प्रकार का वीडीयो प्रोजेक्‍टर है जो एक स्‍क्रीन या अन्‍य फ्लैट सर्फेस पर वीडीयो, पिक्‍चर या Computer डेटा डिस्‍प्‍ले करता है|LCD प्रोजेक्‍टर एक ऐसा प्रोजेक्‍टर है जो लिक्विड क्रिस्‍टल डिस्‍प्‍ले पर बेस्‍ड होता है जो पिक्‍चर, डेटा या वीडियो प्रेजेन्‍ट करता है|LCD प्रोजेक्‍टर इस कारण से लोकप्रिय है क्‍योकि यह सस्‍ते और एक्‍सीलेंट कलर रिप्रोडक्‍शन करते है|यह आमतौर पर प्रोफे़शनल मीटिंग, प्रेजेंटेशन और सेमिनारों मे उपयोग किए जात है|LCD प्रोजेक्‍टर के लिए लाइट सोर्स एक स्‍टैंडर्ड लैंप है|एक LCD प्रोजेक्‍टर सोर्स को तीन कलर LCD लाइट पैनल से गुजरने की परमिशन देता है|LCD प्रोजेक्‍टर की एक और मुख्‍य विशेषता उनकी इमेज शार्पनेस और अधिक से अधिक जूम करना है|LCD प्रोजेक्‍टर मे तीन LCD पैनल होते है, जो एक प्राइमरी कलर (लाल, नीला और हरा) का उपयोग करके एक इमेज बनाते है|LCD प्रोजेक्‍टर मे एक शार्प इमेज और बेहतर पिक्‍चर क्‍वालिटी है|LCD प्रोजेक्‍टर मे कलर व्‍हील नही होता है|यह सिस्‍टम तीन लिक्विड क्रिस्‍टल डिस्‍प्‍ले को जोडती है, जहॉ एक मल्‍टी-स्‍टेप प्रोसेस मे एक इमेज बनाई जाती है|LCD प्रोजेक्‍टर ट्रांसमीटर LCD का उपयोग करते है जो लाइट को लिक्विड क्रिस्‍टल से गुजरने की परमिशन देती है|LCD प्रोजेक्‍टर ब्राइट पर्सनल कलर प्रोवाइड करते है|LCD प्रोजेक्‍टर भी ग्रेट प्‍लेसमेंट और फ्लेक्लिबिलिटी प्रोवाइड करते है|LCD होम थिएटर प्रोजेक्‍टर को पीछे की दीवार या सीलिंग पर लगाया जा सकता है|LCD प्रोजेक्‍टर अत्‍याधिक सैचुरेटेड कलर का आउटपुट देते है|LCD प्रोजेक्‍टर बिज़नेस और एजुकेशन के लिए डिजाइन किए गए है|LCD प्रोजेक्‍टर लैंप एक छोटे से क्षेत्र मे भी हाई लाइट एफिशिएंसी प्रोवाइड कर सकते है|यह प्रोजेक्‍टर अक्‍सर फ्लाई पर स्‍लाइडशो, मूवी, वीडियो और स्टिल देखने के लिए कॉम्‍पैक्‍ट और अत्‍याधिक पोर्टेबल सलूशन प्रोवाइड करते है|LCD टैकनोलजी की प्रकृति इसे अन्‍य प्रोजेक्‍टर टैकनोलजी जैसे डिजिटल लाइट प्रोसेसिंग पर कुछ इम्‍पोर्टेन्‍ट एडवांटेज देती है|LCD प्रोजेक्‍टर एक ही समय मे स्‍क्रीन पर सभी कलर इन्‍सर्ट करते है|LCD प्रोजेक्‍टर को मोटराइज्‍ड कलर व्‍हील की आवश्‍यकता नही होती है|LCD प्रोजेक्‍टर ऑपरेट करने के लिए बहुत सरल होते है क्‍योकि वह मूविंग पार्टस को प्रोसीड करते है|


Disqus Comments