Types Of Motherboard
पहला फॉर्म फैक्टर 1983 में बनाया गया था, उस समय आईबीएम ने पर्सनल कंप्यूटर XT का उपयोग किया था|वर्तमान समय में टैक्नोलॉजी बदल गई हैं, ओरिजनल मदरबोर्ड XT फॉर्म फैक्टर 40 विभिन्न विभिन्न फॉर्म में विकसीत किये जा चुके हैं, जो सभी ट्रेडिशनल पर्सनल कंप्यूटर उपयोग के केस डायवर्ट हो गये|वर्तमान समय में इंटेल, एएसयूएस, वीआईए, एबीआईटी और अधिक जैसे अन्य निर्माता हैं|एम्बेडेड सिस्टम, रैकमाउंट सर्वर, मोबाइल, मीडिया सेंटर, व्हीकल्स और बहुत कुछ के लिए मदरबोर्ड बनाए गए हैं|सभी कंप्यूटरों की इंटरनल स्ट्रक्चर के आधार पर मदरबोर्ड मुख्य कॉम्पोनेंट हैं|मुख्य रूप से कंप्यूटर के सभी एलिमेंट, सीपीयू, रैम, स्टोरेज, ग्राफिक्स कार्ड, आई/ओ, और अन्य एलिमेंट के बीच इंटरेक्शन के लिए रिस्पांसिबल होते हैं|मदरबोडर्र को लॉजिक बोर्ड, बोर्ड बेसबोर्ड, सिस्टम बोर्ड, मेनबोर्ड मेन सर्किट बोर्ड ,प्लानर बोर्ड और मोबो के रूप में भी जाना जाता है|ये एक नोकंडक्टिंग प्लास्टिक शीट है जिसमें कंपोनेंटस को जोडने और सभी कंपोनेंटस को समन्वित तरीके से वर्क करने के लिए प्रोवाइड करने के लिए आवशयक सर्किट और जगह लिए होते हैं जैसे सॉकेट/स्लॉट आदि|बोर्ड की पलास्टिक शीट पर प्रिंटेड एल्यूमीनियम या ताबें की पतली लेयर एक सर्किट की तरह वर्क करती है|मदरबोर्ड का नेचर और साइज आने वाले समय मे कंटीन्यूअस चेंज होते रहेगे|मदरबोर्ड डेस्कटॉप, लेपटॉप, टैबलेट, और स्मार्टफोन मे प्रेजेंट होते है और उनके कॉम्पोनेंट और फंक्शलिटी समान होते हैं लेकिन कॉम्पोनेंट का साइज और जिस तरह से उन्हे बोर्ड पर एडजस्ट किया जाता है वह अलग-अलग स्पेस की अवेलेबिलिटी के कारण होता हैं|डेस्कटॉप में, अधिकांश कॉम्पोनेंट को बोर्ड पर प्रोवाइड की गई सॉकेटस के अंदर फिट किया जाता हैं और उनमें से प्रत्येक को अलग से बदलना आसान होता है, जबकि लैपटॉप/स्मार्टफोन में कुछ कॉम्पोनेंट बोर्ड पर स्टिच किया जाता हैं, इसलिए इसे बदलना और अपग्रेड करना मुश्किल होता हैं|विभिन्न मदरबोर्ड में अलग-अलग कैपिबिलिटीस, लिमिटैशन, फीचर्स, फिजिकल साइज/सेपस (फॉर्म फैक्टर) होते हैं, उन्हें ज्यादातर उनके फॉर्म फैक्टर द्वारा आइडिन्टफाइड/ग्रुप/कैटगराइज़ किया जाता हैं|प्रत्येक मैन्युफैक्चरर अपने फॉर्म फैक्टर के साथ कंप्यूटर के डिजा़इन के अकॉर्डिंग हैं|आईबीएम और उसके केपेबल कंप्यूटर के अकॉर्डिंग अन्य केस के साइज में भी हैता हैं|एटीएक्स फॉर्म मदरबोर्ड का उपयोग करके मैन्यफै़क्चरड मदरबोर्ड का उपयोग आईबीएम और एप्पल सहित 2005 में मैन्यफै़क्चरड अधिकांश कप्यूटरों में किया गया था|
मदरबोर्ड के छह अलग-अलग प्रकार हैं:-
1. AT Motherboard
2. ATX Motherboard
3. LPX Motherboard
4. BTX Motherboard
5. Pico BTX Motherboard
6. Mini ITX Motherboard
1). AT Motherboard :- इन मदरबोर्ड का उपयोग 1980 के दशक के शुरू हुआ था|AT मदरबोर्ड साइज मे काफी बडे होते थे|इन मदरबोर्ड में हंड्रेड्स ऑफ मिलीमीटर के बडे़ फिजिकल डायमेंशन्स होते हैं और इसलिए वह कंप्यूटर के मिनी डेस्कटॉप सीरीज के लिए सही फिट नहीं हैं|बडा़ फिजिकल साइज भी नए ड्राइवर को स्थापित करने से रोकता हैं|सॉकेट और सिक्स-पिन प्लग इन मदरबोर्ड में पावर कनेक्टर के रूप में उपयोग किए जाते हैं|यह पावर कनेक्टर आसानी से पहचाने जाने योग्य नहीं हैं, और इसलिए यूजर्स को इसे कनेक्ट करने और उपयोग करने में प्रोबलम का सामना करना पडता हैं|
2). ATX Motherboard :- ATX एडवांस टेकनीक को प्रेजेंट करता हैं|ATX मदरबोर्ड को Intel द्वारा डेवेलप किया गया था और इस प्रकार के मदरबोर्ड 1990 के दशक मे अधिक फेमस थे|ATX मदरबोर्ड, AT मदरबोर्ड से अधिक बेहतर थे|ATX मदरबोर्ड, AT मदरबोर्ड की तुलना मे आकार मे छोटे होते है|यह मदरबोर्ड आपस मे कनेक्ट कॉम्पोनेंट को इंटरचेंजबीलिटी प्रोवाइड करता है|
3). LPX Motherboard :- LPX मदरबोर्ड में कुछ इम्प्रूवमेंट किये गये थे, पहला है इनपुट और आउटपुट पोर्टस को बैकसाइड पर ले जाया गया और दूसरा था स्लॉटस की शुरूआत और अधिक स्लॉटस की फैसेलिटी और आसान कनेक्शन प्रोवाइड कया गया|इनमें से कुछ फीचर्स को AT मदरबोर्ड में शामिल किया गया था|इस मदरबोर्ड में मुख्य कमी एक्सेलरेटेड ग्राफिक्स पोर्ट(एजीपी) स्लॉट की हैं जिसके कारण इनका पीसीआई से डायरेक्ट कनेक्शन है|इप मदरबोर्ड के प्रोबलम को एनएलएक्स बोर्डों में एड्रेस किया गया था|
4). BTX Motherboard :- BTX मदरबोर्ड अधिक पावर रिक्वायरमेंट को रिफरेन्स में नर्इ टेकनीक की डिमांड को मेंनेज करने के पर्पस से बैलेंस्ड टैक्नोलॉजी एक्सटेंडेड को प्रेजेंट करता हैं|इसलिए यह मदरबोर्ड अधिक हीट होता हैं और यह मदरबोर्ड जिस सीपीयू में फीट किये जोते थे वह सीपीयू अधिक पावर कन्सूम करता था और इसी वजह से सन् 2000 में BTX मैन्यफै़क्चर कंपनी Intel ने BTX मदरबोर्ड को डेवेलप करना बंद कर दिया|
5). Pico BTX Motherboard :- इस प्रकार के मदरबोर्ड आकार में बहुत की छोटे होते हैं इसलिए इन्हें पीको मदरबोर्ड कहा जाता हैं|दो एक्सटेंड स्लॉट बीटीएक्स के टॉप हॉफ पोर्ट को शेयर करने के बावजूद सपोर्ट करता हैं|हॉफ हाइट या राइजर कार्ड इसकी यूनिक फीचर हैं और यह डिजिटल एप्लिकेशन की डिमाडंस को सपोर्ट करता हैं|