Sunday, August 2, 2020

कंप्‍यूटर की सीमाएं क्‍या है ?- What is the Limitation of Computer in Hindi.

Limitation Of Computer

1). Lack Of Intelligence = Computer एक Electronic Device है, इसलिए इसे व्‍यहारिक ज्ञान हाेता है, इसमे बुध्दिमता की कमी हाेती है |Computer  केवल उतना ही जितना उसे दिया जाता है, अर्थात् Computer को Work करने के लिए हमारे द्वारा Instruction दिया जाता है|और Computer केवल उतना ही Work करता है|वह अपनी इच्‍छा से कोई भी Work नही कर सकता है|अत: यह Totally User के Instruction पर Depend करता है|


2). Lack Of Awareness = Computer मे जागरूकता की कमी होती है|यह मानव के समान महसूस नही कर सकता है, अर्थात् Computer स्‍वयं से कुछ नही सोच सकता है|यह केवल दिए गए Work को पूरा करता है|


3). Lack of Common Sense = Computer मे Common Sense की कमी होती है, क्‍योकि यह एक Machine है|इसमे स्‍वयं के द्वारा कोई Decision लेने की क्षमता नही होती है|अत: यह Totally User के Instruction पर Depend करता है|


4). Lack of Self Protection = Computer User के द्वारा दिए गए Instruction पर Work करता है, जिसका मतलब यह है कि उसका खुद का Brain नही होता है|यह केवल User के Instruction को पूरा करता है|इसी तरह उसमे स्‍वयं  की सुरक्षा का अभाव होता है| Computer Unauthorized Access से खुद की सुरक्षा के लिए User पर Depend होता है|


5). Depend Upon Instruction = Computer स्‍वयं के द्वारा कोई Decision नही ले सकता है , और यह स्‍वयं किसी प्रकार की Information प्रदान नही कर सकता है | यह Operators, Programmers तथा Developers  के द्वारा दिए गए निर्देशो  की Series पर ही Work करते है |

Disqus Comments