Saturday, November 7, 2020

हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर क्‍या है ?- What is a Handheld Projector in Hindi.

 Handheld Projector 

एक हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर जिसे पॉकेट प्रोजेक्‍टर, मोबाइल प्रोजेक्‍टर, पिको प्रोजेक्‍टर या मिनी के रूप मे भी जाना जाता है|हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर का उपयोग छोटे-ट्रेडिशनल प्रोजेक्‍टरस से विभिन्‍न एप्‍लीकेशन के लिए किया जाता है|एक हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर एक हैंडहेल्‍ड डिवाइस मे एक इमेज प्रोजेक्‍टर है|हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर की एक महत्‍वपूर्ण क्‍वालिटी विभिन्‍न देखने वाली सर्फेसो पर एक क्लियर पिक्‍चर को प्रोजेक्‍ट करने की एबिलिटी है|हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर मे मिनी एडाप्‍टर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर शामिल होते है, जो पास देखने की सर्फेस पर डिजिटल पिक्‍चरो को प्रोजेक्‍ट कर सकते है|हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर को पोर्टेबल डिवाइसो जैसे मोबाइल फोन, पर्सनल डिजिटल असिस्‍टेंस और डिजिटल कैमरो के लिए Computer डिस्‍प्‍ले डिवाइस के रूप मे डेवलप किया गया था|हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर फोन, मोबाइल फोन की स्‍मॉल स्‍क्रीन की तुलना मे बडे ऑडियंस के साथ शेयर करने की परमिशन देते है |एक रिसर्च मे पाया गया कि लोग ट्रेडिशनल फोन का उपयोग करने की तुलना मे प्रोजेक्‍टर फोन के साथ पिक्‍चर देखना और शेयर करना पसंद करते है|हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर विशेष रूप से लेजर प्रोजेक्‍टर फोन मे, मोबाइल गेमिंग के लिए नई पॉसिबिलिटीज की प्रेजेंट कर सकते है|पिको हेडसेट मे इंटेग्रट प्रोजेक्‍टर कम्‍युनिकेशन डिवाइस के रूप मे इस्‍तेमाल किया जाता है|पॉकेट प्रोजेक्‍टर की न्‍यू जनरेशन छोटी और पोर्टेबल है|एक वेब कैमरा, एक लेजर पॅाइंटर, और इमेज प्रोसेसिंग सॅाफ्टवेयर के सा‍थ एक पिको प्रोजेक्‍टर का कॉम्बिनेशन लेजर पाइंटर के माध्‍यम से किसी भी कंप्‍यूटिंग सिस्‍टम का पूर्ण कण्‍ट्रोल सक्षम बनाता है|हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर बडे डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन पर गेमिंग, प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन और मीडिया एंटरटेनमेंट लेने के लिए एक मोबाइल रिसोर्स है|यह प्रोजेक्‍टर अब पैंट की जेब के भीतर फिट होने के लिए काफी छोटे है, और अच्‍छी ब्राइटनेस और लौ एनर्जी कंजप्‍शप के साथ एक हाई रिजॉल्‍यूशन वाली पिक्‍चर का प्रोडक्‍शन कर सकते है|हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर प्रोर्टेबल उपयोग के लिए यूज़ेबल है|इन प्रोजेक्‍टर को आमतौर पर पिको प्रोजेक्‍टर के रूप मे जाना जाता है|हैंडहेल्‍ड/पिको प्रोजेक्‍टर से एक साइज के पॉकेट प्रोजेक्‍टर है, जिनका वजन 1 किलोग्राम से कम है और यह 65 इंच तक पिक्‍चर को प्रोजेक्‍ट कर सकता है|नार्मली एक हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर सिर्फ इतना है कि एक हाथ मे ले जाने के लिए काफी होता है, हालांकि कुछ कारणो से कुछ प्रोजेक्‍टर के हैंडल है|हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर के लिए रिजॉल्‍यूशन भी एक लार्ज सीरीज मे भिन्‍न होता है|अधिकांश हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर मे रिचार्जेबल बैटरी का उपयोग किया जाता है, परन्‍तु सभी पिको प्रोजेक्‍टर मे रिमूवेबल बैटरी का उपयोग नही किया जाता है|बिल्‍ट-इन रोकू के साथ यह एक पोर्टेबल इंटरनेट टीवी की तरह है|मोशन रिकवरी के साथ एक हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर इंटरेस्टिंग एफिशिएंसी की एक सीरीज की परमिशन देता है|पिको प्रोजेक्‍टर या तो एक LCD या लेजर लाइट सोर्स का उपयोग करते है, जो एक पिको के उपयोगी लाइफ पर लैंप रिप्‍लेसमेंट को प्रभावी ढंग से समाप्‍त करता है|य‍ह प्रोजेक्‍टर पोर्टेबल डिवाइस जैसे कैमरा, मोबाइल फोन और टैबलेट के लिए पॉर्टनर प्रोडक्‍ट है|एक पिको प्रोजेक्‍टर का उपयोग एक अंधेरे स्‍थान मे एक छोटे से इम्‍पोर्टेन्‍ट प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन के लिए या मोबाइल डिवाइसेस से ऑनलाइन वीडियो, फोटो वेब साइट और अन्‍य मीडिया को शेयर करने के लिए किया जा सकता है|पिको प्रोजेक्‍टर लिमिटेड लाइट प्रोडक्‍शन प्रोजेक्‍टर है, जो हाथ की हथेली मे फिट होते है|मिनी LED पॅाकेट प्रोजेक्‍टर कॉम्‍पैक्‍ट और लाइटवेट होते है|इसे आसानी से पर्स, बैकपैक या बैक पॉकेट मे रखा जा सकता है, जिससे यह एंटरटेनमेंट के लिए एक दम सही है|वाई-फाई और ब्‍लूटूथ एबिलिटी के साथ साथ बिल्‍ट-इन जेबीएर स्‍पीकर, पॉकेट साइज प्रोजेक्‍टर किसी भी स्‍थान के बारे मे देखने का एक्‍सीलेंट एक्‍यपीरियंस प्रदान करता है|पॉकेट साइज का प्रोजेक्‍टर स्‍मार्ट टीवी के समान होते है, और इसमे HDMI और USB टाइप-a सहित मल्‍टीपल कनेक्टिविटी ऑप्‍शन है|पोर्टेबल प्रोजेक्‍टर हेंड पोर्टेबल हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर एक एक्‍सीलेंट पॉर्टनर बनाता है|मिनी प्रोजेक्‍टर छोटे साइज के साथ प्रोसपेरोस इंटरफेस, जो विभिन्‍न डिवाइस को लिंक कर सकता है|इस साइज के डिवाइस के लिए ब्राइटनेस और रिजॉल्‍यूशन एक्‍सीलेंट है|इसकी पोर्टेबल और प्रेजेंटेशन के लिए यह ऑफिस उपयोग के लिए अच्‍छा है|इस प्रोजेक्‍टर पर HDMI पोर्ट स्‍टैण्‍डर्ड HDMI/MHL इनपुट के साथ कम्‍पेटिबल है|यूजर केबल से लैपटॉप, गेमिंग कंसोल, एंड्रॉयड डिवाइस और ऐप्‍पल डिवाइस से कनेक्‍ट कर सकते है|स्‍टैण्‍डर्ड पिक्‍चर का साइज डिस्‍टेंस पर निर्भर करता है, लेकिन अधिकतम साइज के लिए भी आपके 10-11 फीट की ही आवश्‍यकता होती है|हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर के हल्‍के आउटपुट को आमतौर पर 105 लुमेन मे एएनएसआई सर्टिफाइड के रूप मे मापा जाता है|हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर एक ऐसा स्‍मार्ट प्रोजेक्‍टर है, जिसे यूजर्स पॉवर बैंक की सहायता से चार्ज कर सकता है|एक उपयुक्‍त वॉल प्रोजेक्‍टर जिसकी 450 लुमेन की चमक और 320*240 रिजॉल्‍यूशन एक्‍स्‍ट्राऑर्डिनरी डिस्‍प्‍ले क्‍वालिटी प्रोवाइड करते है|हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर बच्‍चे के खेलने और शिक्षा के लिए एक एक्‍सीलेंट ऑप्‍शन हो सकता है|हैंडहेल्‍ड प्रोजेक्‍टर सीरीज मे अल्‍ट्रा-पोर्टेबल प्रोजेक्‍टर, पिको प्रोजेक्‍टर और आइफोन स्‍मार्ट फोन, लैपटॉप और कुछ मुख्‍य पोर्टेबल डिवाइसेस शामिल है|प्रोजेक्‍शन मॉडयूल किसी भी पिको प्रोजेक्‍टर का एक महत्‍वपूर्ण कॉम्‍पोनेन्‍ट है|पिको प्रोजेक्‍टर मार्किट मे टेक्‍सास इंस्‍टूमेंटस इंक और माइक्रोविजन इंक प्रमुख टक्‍नोलॉजी सप्‍लाई है|पोर्टेबल पिको प्रोजेक्‍टर स्‍मार्टफोन की सामग्री को बडी स्‍क्रीन पर डिस्‍प्‍ले करने मे सहायता करता है|यह डिवाइस एक्‍सीलेंट ब्राइटनेस आउटपुट, मल्‍टीपल कनेक्टिविटी ऑप्‍शन और रियल पिक्‍चर क्‍वालिटी के टर्म मे अपने पुराने वर्जन से बेहतर डिजाइन से लैस है|

 

Disqus Comments