Types of Handheld Projector
एक हैंडहेल्ड प्रोजेक्टर जिसे पॉकेट प्रोजेक्टर, मोबाइल प्रोजेक्टर, पिको प्रोजेक्टर या मिनी के रूप मे भी जाना जाता है|हैंडहेल्ड प्रोजेक्टर की एक महत्वपूर्ण क्वालिटी विभिन्न देखने वाली सर्फेसो पर एक क्लियर पिक्चर को प्रोजेक्ट करने की एबिलिटी है|हैंडहेल्ड प्रोजेक्टर मे मिनी एडाप्टर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर शामिल होते है, जो पास देखने की सर्फेस पर डिजिटल पिक्चरो को प्रोजेक्ट कर सकते है|हैंडहेल्ड प्रोजेक्टर को पोर्टेबल डिवाइसो जैसे मोबाइल फोन, पर्सनल डिजिटल असिस्टेंस और डिजिटल कैमरो के लिए Computer डिस्प्ले डिवाइस के रूप मे डेवलप किया गया था|एक रिसर्च मे पाया गया कि लोग पिक्चर देखने के लिए ट्रेडिशनल फोन का उपयोग करने की तुलना मे प्रोजेक्टर फोन के साथ पिक्चर देखना और शेयर करना पसंद करते है|पॉकेट प्रोजेक्टर की न्यू जनरेशन छोटी और पोर्टेबल है|एक वेब कैमरा, एक लेजर पॅाइंटर, और इमेज प्रोसेसिंग सॅाफ्टवेयर के साथ एक पिको प्रोजेक्टर का कॉम्बिनेशन लेजर पाइंटर के माध्यम से किसी भी कंप्यूटिंग सिस्टम का पूर्ण कण्ट्रोल सक्षम बनाता है|हैंडहेल्ड प्रोजेक्टर बडे डिस्प्ले स्क्रीन पर गेमिंग, प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन और मीडिया एंटरटेनमेंट लेने के लिए एक मोबाइल रिसोर्स है|हैंडहेल्ड/पिको प्रोजेक्टर एक प्रकार के पॉकेट प्रोजेक्टर है, जिनका वजन 1 किलोग्राम से कम है और यह 65 इंच तक पिक्चर को प्रोजेक्ट कर सकता है|अधिकांश हैंडहेल्ड प्रोजेक्टर मे रिमूवेबल बैटरी का उपयोग किया जाता है, परन्तु सभी पिको प्रोजेक्टर मे रिमूवेबल बैटरी का उपयोग नही किया जाता है|बिल्ट-इन रोकू के साथ यह एक पोर्टेबल इंटरनेट टीवी की तरह है|मोशन रिकवरी के साथ एक हैंडहेल्ड प्रोजेक्टर इंटरेस्टिंग एफिशिएंसी की एक सीरीज की परमिशन देता है|मिनी LED पॅाकेट प्रोजेक्टर कॉम्पैक्ट और लाइटवेट होते है|इसे आसानी से पर्स, बैकपैक या बैक पॉकेट मे रखा जा सकता है, जिससे यह एंटरटेनमेंट के लिए एक दम सही है|वाई-फाई और ब्लूटूथ एबिलिटी के साथ साथ बिल्ट-इन जेबीएर स्पीकर, पॉकेट साइज प्रोजेक्टर किसी भी स्थान के बारे मे देखने का एक्सीलेंट एक्यपीरियंस प्रदान करता है|पॉकेट साइज का प्रोजेक्टर स्मार्ट टीवी के समान होते है, और इसमे HDMI और USB टाइप-a सहित मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन है|इस प्रोजेक्टर पर HDMI पोर्ट स्टैण्डर्ड HDMI/MHL इनपुट के साथ कम्पेटिबल है|इसकी पोर्टेबल और प्रेजेंटेशन के लिए यह ऑफिस उपयोग के लिए अच्छा है|यूजर केबल से लैपटॉप, गेमिंग कंसोल, एंड्रॉयड डिवाइस और ऐप्पल डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है|स्टैण्डर्ड पिक्चर का साइज डिस्टेंस पर निर्भर करता है, लेकिन अधिकतम साइज के लिए भी आपके 10-11 फीट की ही आवश्यकता होती है|हैंडहेल्ड प्रोजेक्टर के हल्के आउटपुट को आमतौर पर 105 लुमेन मे एएनएसआई सर्टिफाइड के रूप मे मापा जाता है|एक उपयुक्त वॉल प्रोजेक्टर जिसकी 450 लुमेन की चमक और 320*240 रिजॉल्यूशन एक्स्ट्राऑर्डिनरी डिस्प्ले क्वालिटी प्रोवाइड करते है|प्रोजेक्शन मॉडयूल किसी भी पिको प्रोजेक्टर का एक महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट है|हैंडहेल्ड प्रोजेक्टर सीरीज मे अल्ट्रा-पोर्टेबल प्रोजेक्टर, पिको प्रोजेक्टर और आइफोन स्मार्ट फोन, लैपटॉप और कुछ मुख्य पोर्टेबल डिवाइसेस शामिल है|
उपयोगिता के आधार पर हैंडहेल्ड प्रोजेक्टर निम्न प्रकार के होते है:-
1). DLP Projector = DLP (डिजिटल लाइट प्रोसेसिंग) ऑप्टिकल माइक्रो-इलेक्ट्रो-मैकेनिकल टेकनीक पर आधारित चिपसेट का एक सेट होते है जो डिजिटल माइक्रोमीटर डिवाइस का उपयोग करता है|DLP एक इमेज बनाने के लिए छोटे माइक्रो मिरर(लेंस) से बनी एक चिप और एक स्पिनिंग व्हील का उपयोग करता है|DLP प्रोजेक्टर शार्प पिक्चर प्रोवाइड करते है, और इन्हे किसी भी फिल्टर की आवश्यकता नही होती है|DLP प्रोजेक्टर हल्के, पोर्टेबल है और अधिक रिलाएबल माना जाता है|DLP तकनीक एक बडे स्क्रीन पर मॉनिटर से पिक्चर को प्रोजेक्ट करने के लिए माइक्रो-मिरर का उपयोग करती है|DLP तकनीक का उपयोग DLP फ्रंट प्रोजेक्टर, DLP रियर प्रोजेक्शन, टेलीविजन सेट और डिजिटल सिग्नल मे किया जाता है|DLP चिप, DLP प्रोजेक्टर या तीन चिप DLP प्रोजेक्टर लाल, हरे और नीले DLP चिप्स के साथ मिल सकते है|DLP प्रोजेक्टर का लाइफ़्स्पेन टाइम भी लंबा होता है और इसमे कलर स्पेकट्रम की एक्सटेंडेड सीरीज है|एक DLP प्रोजेक्टर सात कलरस को प्रोसेस कर सकता है और यह रियल ब्लैक कलर के नियर हो सकता है|DLP प्रोजेक्टर मे एक्स्ट्रा मिरर होते है, और इस लिए अधिक पिक्सेल आपके इमेज और वीडियो को अन्य डेफिनिशन मे प्रोजेक्ट करते है|बहुत सारे मिरर एक छोटे से प्लेस पर पैक होने के कारण यह अमेजिंग पिक्चर प्रोवाइड करते है|यह थिएटर के लिए सर्वश्रेष्ट टेकनीक है अधिकतर DLP प्रोजेक्टर थिएटर मे उपयोग किये जाते है|DLP प्रोजेक्टर थिएटर जैसी क्वालिटी प्रदान करने के लिए कलर टैकनोलजी का उपयोग करते है|
2). LCD Projector = LCD (लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले )Projector एक प्रकार का वीडीयो प्रोजेक्टर है जो एक स्क्रीन या अन्य फ्लैट सर्फेस पर वीडीयो, पिक्चर या Computer डेटा डिस्प्ले करता है|LCD प्रोजेक्टर एक ऐसा प्रोजेक्टर है जो लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले पर बेस्ड होता है जो पिक्चर, डेटा या वीडियो प्रेजेन्ट करता है|यह आमतौर पर प्रोफे़शनल मीटिंग, प्रेजेंटेशन और सेमिनारों मे उपयोग किए जात है|LCD प्रोजेक्टर के लिए लाइट सोर्स एक स्टैंडर्ड लैंप है|एक LCD प्रोजेक्टर सोर्स को तीन कलर LCD लाइट पैनल से गुजरने की परमिशन देता है|LCD प्रोजेक्टर की एक और मुख्य विशेषता उनकी इमेज शार्पनेस और अधिक से अधिक जूम करना है|LCD प्रोजेक्टर मे तीन LCD पैनल होते है, जो एक प्राइमरी कलर (लाल, नीला और हरा) का उपयोग करके एक इमेज बनाते है|यह सिस्टम तीन लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले को जोडती है, जहॉ एक मल्टी-स्टेप प्रोसेस मे एक इमेज बनाई जाती है|LCD प्रोजेक्टर ट्रांसमीटर LCD का उपयोग करते है जो लाइट को लिक्विड क्रिस्टल से गुजरने की परमिशन देती है|LCD प्रोजेक्टर ब्राइट पर्सनल कलर प्रोवाइड करते है|LCD प्रोजेक्टर भी ग्रेट प्लेसमेंट और फ्लेक्लिबिलिटी प्रोवाइड करते है|LCD होम थिएटर प्रोजेक्टर को पीछे की दीवार या सीलिंग पर लगाया जा सकता है|LCD प्रोजेक्टर बिज़नेस और एजुकेशन के लिए डिजाइन किए गए है|LCD प्रोजेक्टर लैंप एक छोटे एरिया मे भी हाई लाइट एफिशिएंसी प्रोवाइड कर सकते है|यह प्रोजेक्टर अक्सर फ्लाई पर स्लाइडशो, मूवी, वीडियो और स्टिल देखने के लिए कॉम्पैक्ट और अत्याधिक पोर्टेबल सलूशन प्रोवाइड करते है|LCD टैकनोलजी की प्रकृति इसे अन्य प्रोजेक्टर टैकनोलजी जैसे डिजिटल लाइट प्रोसेसिंग पर कुछ इम्पोर्टेन्ट एडवांटेज देती है|LCD प्रोजेक्टर ऑपरेट करने के लिए बहुत सरल होते है क्योकि यह मूविंग पार्टस को प्रोसीड करते है|
3). LED Projector = LED प्रोजेक्टर इमेज को प्रोजेक्ट करने के लिए पिक्चर एलिमेंट के माध्यम से या शाइनिंग लाइट को उत्पन्न करने के लिए LED की एक सीरीज का उपयोग करते है|LED प्रोजेक्टर बल्ब के अलावा लगभग किसी भी अन्य प्रोजेक्टर के समान ही है|LED प्रोजेक्टर छोटे होते है और कम हीट जनरेट करते है|LED प्रोजेक्टर होम थिएटर सेटअप की एक वाइड रेंज के लिए ग्रेट है|वर्तमान समय मे LED प्रोजेक्टर अधिक लोकप्रिय हो रहे है|LED हाइब्रिड प्रोजेक्टर है जो LED और लेजर दोनो टेकनीक का उपयोग करते है|LED लाइट सोर्स पर केंद्रित है|LED प्रोजेक्टर हाई एफिशिएंसी वाले बल्बों का उपयोग करते है, जो लैंप लाइफ को काफी बढाते है|LED प्रोजेक्टर एक्सीलेंट पिक्चर क्वालटी प्रोवाइड करते है, और इन्हे बहुत कम मेंटेनेंस की आवश्यकता होती है|