Tuesday, November 17, 2020

कंप्‍यूटर कीबोर्ड क्‍या है ?- What is a Computer Keyboard in Hindi.

  Keyboard


एक Computer कीबोर्ड एक टाइपराइटर स्‍टाइलस डिवाइस है, जो मैकेनिकल लीवर या स्विच के रूप मे कार्य करने के लिए Keys का उपयोग करता है|कीबोर्ड Key मे आमतौर पर कैरेक्‍टरस का एक कलेक्‍शन होता है, जो उन पर प्रिंट होते है|एक आधुनिक Computer मे Keys प्रेस की डेफिनिशन आमतौर पर सॉफ्टवेयर पर छोड दी जाती है, Computer को भेजी गई इनफार्मेशन को स्‍कैन कर यह बताता है, कि किस Key पर कौन-सी रौ और कॉलम जारी किया गया है|सामान्‍यत कीबोर्ड का उपयोग टेकस्‍ट ऐंट्री इंटरफेस के रूप मे टेकस्‍ट टाइप करने के लिए किया जाता है|1870 के दशक की शुरूआत मे टेलीप्रिंटर जैसी डिवाइसो का उपयोग एक साथ टाइप करने और शेयर मार्किट के टेकस्‍ट डेटा को कीबोर्ड से टेलीफोन लाइनो पर ब्रॉडकास्‍ट करने के लिए किया गया था|टेलीप्रिंटर को 1910 मे अमेरिकी मैकेनिकल इंजीनियर चार्ल्‍स क्रुम और उनके बेटे हॉवर्ड द्वारा डेवलप किया गया था|इसमे पहले हरमन होलेरिथ ने पहला Key pinch डिवाइस विकसित किया था|शुरूआती Computer के विकास मे इलेक्ट्रिक टाइपराइटर कीबोर्ड शामिल थे: ENIAC Computer के विकास मे इनपुट और पेपर आधारित आउटपुट डिवाइस दोनो के रूप मे एक Key pinch डिवाइस को शामिल किया गया था, जबकि BINAC Computer ने चुबंकीय पर दोनो डेटा ऐंट्री के लिए एक इलेक्‍ट्रोमैकेन कण्‍ट्रोलर टाइपराइटर का उपयोग किया था|कीबोर्ड 1984 मे यूजर डिवाइस के रूप मे माउस की शुरूआत तक पर्सनल Computing के युग मे सबसे अधिक इंटीग्रेटेड Computer को केंद्र बना रहा है|हालांकि कीबोर्ड वर्तमान मे Human Computer कांटेक्‍ट के लिए सेंट्रलाइस्‍ड रहता है|आज वर्तमान समय मे विभिन्‍न प्रकार के कीबोर्ड उपलब्‍ध है और प्रत्‍येक को उन स्‍पेसिफिक कैरक्‍टेरिस्टिक्‍स पर ध्‍यान केंद्रित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो विशेष आवश्‍यकतओ के अकॉर्डिंग है|Computer कीबोर्ड इलेक्ट्रिक टाइपराइटर कीबोर्ड के समान होते है|लैपटॉप और नोटबुक Computer पर कीबोर्ड मे आमतौर पर कीस्‍ट्रोक के लिए एक शॉर्ट डिस्‍टेंस होती है और Keys कम होती है|फ्लेक्सिबल कीबोर्ड नार्मल कीबोर्ड के बीच एक जक्‍ंशन है|हालांकि कीबोर्ड टाइप करने के लिए एक हार्ड सर्फेस पर स्‍टैंड करना चाहिए|हैंडहेल्‍ड एर्गोनामिक कीबोर्ड को एक गेम कंट्रोलर की तरह उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है, और इसे टेबल की सर्फेस के उपर फ्लैट इस्‍तेमाल किया जा सकता है|आमतौर पर हैंडहेल्‍ड कीबोर्ड सभी अल्‍फान्‍यूमेरिक Keys और Symbols को होल्‍ड करते है जो एक स्‍टैण्‍डर्ड कीबोर्ड होता है|न्‍यूमेरिक कीबोर्ड मे केवल सख्‍याऍ होती है, जोड, घटाव, गुणन और भाग के लिए मैथमेटिकल सिम्‍बल्‍स और कई फंक्‍शन Keys शामिल है|मल्‍टीफक्‍ंशन कीबोर्ड स्‍टैण्‍डर्ड कीबोर्ड से अतिरिक्‍त फक्‍ंशन प्रोवाइड करते है|यूजर्स के पास अतिरिक्‍त फक्‍ंशन के साथ-साथ स्‍टैण्‍डर्ड फक्‍ंशन भी होते है|मल्‍टीफक्‍ंशन कीबोर्ड मे कस्‍टमाइज्‍ड कीपैड पुरी तरह से प्रोग्राम करने योग्‍य फक्‍ंशन बायोमेट्रिक, ट्रैकबॉल आदि के लिए सॉफ्ट कीज़ हो सकते है|कुछ मल्‍टीफक्‍ंशन कीबोर्ड का उपयोग सीधे और सहज रूप से वीडियो वॉल को कण्‍ट्रोल करने के लिए किया जाता है|कीबोर्ड आमतौर पर प्रत्‍येक Key के साथ एक एक्‍शन को जोडते है, वही वायर वाले कीबोर्ड प्रमुख प्रेस के कॉम्बिनेशन के साथ एक्‍शन को जोडते है|सबसे तेज टाइपिस्‍ट एक स्‍टेनो ग्राफर एक तरह का कॉर्डेड कीबोर्ड का उपयोग करते है, जिसका इस्‍तेमाल ज्‍यादातर कोर्ट के जौर्नालिस्‍ट और क्‍लोज्‍ड कैप्टिव वाले जौर्नालिस्‍ट करते है|सॉफ्टवेयर कीबोर्ड या ऑन-स्‍क्रीन कीबोर्ड अक्‍सर Computer प्रोग्राम का रूप लेते है, जो स्‍क्रीन पर कीबोर्ड की इमेज को डिस्‍प्‍ले करते है|सॉफ्टवेयर कीबोर्ड मे, माउस को सॉफ्टवेयर द्वारा दिए गए ऑन-स्‍क्रीन कैरेक्‍टरस पर फिल्‍प करनी होती है|प्रोजेक्‍शन कीबोर्ड एक फ्लैट सर्फेस पर आमतौर पर एक लेजर के साथ Keys की इमेज प्रंजेंट करते है|प्रोजेक्‍टर कीबोर्ड एक बहुत छोटे प्रोजेक्‍टर से फुल साइज के कीबोर्ड को शामिल करते है|फोटो-ऑप्टिकल लाइट रेस्‍पॉसिबल कीबोर्ड, फोटो-इलेक्ट्रिक कीबोर्ड और ऑप्टिकल Key ऑपरेशन टेकनीक के रूप मे भी जाना जाता है|कुछ ऑप्टिकल कीबोर्ड एक विशेष Key स्‍ट्रक्‍चर का उपयोग करते है|मॉडिफाएर Keys विशेष Keys है, जो दूसरी Key की सामान्‍य क्रिया को मॉडिफाई करती है|कर्सर Keys या कर्सर Keys मे विभिन्‍न प्रकार की Keys शामिल है, जो कर्सर को स्‍क्रीन पर अलग-अलग स्‍टेट मे ले जाती है|Arrow Key को एक स्‍पेसिफाइड डायरेक्‍शन मे कर्सर ले जाने के लिए प्रोग्राम किया गया है, जैस:- Page Up और Page Down Key आदि|Home Key का उपयोग कर्सर को किसी डाक्‍यूमेंट के शुरूआत मे लाने के लिए किया जाता है|End Key का उपयोग कर्सर को किसी डाक्‍यूमेंट के अंत मे लाने के लिए किया जाता है|Insert Key का उपयोग Insert Mode को On और Off करने के लिए किया जाता है|Delete Key का उपयोग कर्सर के बाद के टेक्‍स्‍ट, सलेक्‍ट किए हुए टेक्‍स्‍ट तथा फाइलस एव फोल्‍डर को Delete करने के लिए किया जाता है|Lock Key मे स्‍क्रॉल लॉक, न्‍यूम लॉक और कैप्‍स लॉक शामिल है|प्रोगामिंग मे विशेष रूप से पुरानी Dos-स्‍टाइल के बेसिक, पास्‍कल और सी, ब्रेक का उपयोग किया जाता है, ताकि प्रोग्राम एक्‍सेक्‍यूशन को रोका जा सके|आधुनिक कीबोर्ड मे Break Key को आमतौर पर Pause/Break लेबल किया जाता है|Escape Key का उपयोग Computer या इंटरनेट चलाते हुए प्रोग्राम को रोकने के लिए उपयोग किया जाता है|Enter Key एक महत्‍वपूर्ण Key है, इसका उपयोग अगली(Next) लाइन शुरू करने के लिए किया जाता है जब Enter को दबाया जाता है, तो कर्सर अगली लाइन के शुरूआत मे चला जाता है|Enter Key, Ok Button का कार्य भी करती है|Shift Key का उपयोग लेटरस को Upper Case मे लिखने के लिए किया जाता है, इसके अलावा किसी बटंन के उपर वाले हिस्‍से को टाइप करने के लिए भी Shift Key का उपयोग किया जाता है|Menu Key माउस के राइट क्लिक के समान ही कार्य करती है, यह किसी चुने हुए प्रोग्राम से संबधित ऑप्‍शन को ओपन करती है|Number Keypad को आमतौर पर Calculator Keys भी कह सकते है, क्‍योकि एक Numeric Keypad मे लगभग एक Calculator के समान ही Keys होती है|इनका उपयोग Numbers को लिखने मे किया जाता है|Numbers के अलावा इस पैड मे Addition, Subtraction, Multiplication और Division Symbols भी प्रेजेंट होते है|       

Disqus Comments