माउस क्या है ?- What is a Mouse in Hindi.
Mouse
1900 के दशक मे Computer के साथ इनपुट डिवाइस के रूप मे केवल कीबोर्ड का उपयोग किया जाता था|पिछले कुछ वर्षों से विशेषकर ग्राफिकल यूज़र इंटरफेस Computer तथा कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम आने लगे|Personal Computer के साथ पॉइंटिंग डिवाइस के रूप मे माउस का उपयोग किया जाने लगा|ओरिजिनल माउस स्टैनफोर्ड रिसर्च इंस्टिटयूट मे काम करने वाले डगलस एंजेलबर्ट द्वारा बनाया गया था|माउस एक इनपुट डिवाइस है|एक स्टैण्डर्ड माउस मे दो बटन होते है और साथ ही एक स्क्रॉल व्हील जो कभी कभी एक बटन होता है|यह स्क्रॉल व्हील माउस के उपर स्थित होता है|माउस का राइट क्लिक किसी फाइल का चयन करता है और लेफ्ट क्लिक चयन की गई फाइल को खोलने के लिए उपयोग किया जाती है|माउस पर लेफ्ट बंटन पर डबल क्लिक करने पर फाइल खुलती है तथा सिंगल क्लिक करने पर इस फाइल चयन होता है|माउस को पॉइंटिंग डिवाइस के नाम भी जाना जाता है, क्योकि यह डिवाइस Arrow के द्वारा किसी भी Document, फाइल या लेटर को पॉइंट करता है|आजकल ऑप्टिकल माउस का उपयोग किया जाता है|इस तरह के माउस मे नीचे की तरफ LED Light लगा होता है|माउस क्लिक कई प्रकार के होते है जैसे- Single Click, Right Click, Left Click, Double Click, Triple Click, Middle Click,Drag and Drop, Shift Click, Ctrl Click etc.
Mouse के मुख्य क्लिक निम्न है-
1. Clicking
2. Right Click
3. Left Click
4. Double Click
5. Drag and Drop
1). Clicking = क्लिक या सिंगल क्लिक माउस के लेफ्ट बंटन को प्रेस करने को कहा जाता है|जब आप किसी ऑब्जेक्ट पर क्लिक करते है तो ऑब्जेक्ट सेलेक्ट होता है लेकिन इसके एक्सिक्यूशन मे डिफरेंस होता है|उदाहरण के लिए यदि आप किसी फाइल को क्लिक या पॉइंट करते है तो यह फाइल सेलेक्ट होती है नाकि एक्सिक्यूट होती है तथा इसकी पॉपअप मेनू शो होती है|जब आप अपने डेस्कटॉप मे किसी आइकॉन पर क्लिक करते है तो यह इसके द्वारा सेलेक्ट होता है|डबल क्लिक का अर्थ माउस के लेफ्ट बंटन को दो बार राइट क्लिक करना है|डबल क्लिक करके किसी ऑब्जेक्ट या फ़ोल्डर को ओपन किया जाता है|यदि आप माउस को पॉइंट करते है तो डबल क्लिक करने कि आवश्यकता नही होता है|
2). Right Click = राइट क्लिक का अर्थ माउस के राइट बंटन को दबाना है|इसका उपयोग पॉपअप मेनू अथवा शॉर्टकट मेनू को एक्सिक्यूट करने के लिये किया जाता है उदाहरण के लिए जब आप ऑब्जेक्ट को पांइट करते है तथा राइट क्लिक करते है तो कुछ महत्वपूर्ण कमांड जैसे Copy, Cut, Rename का प्रयोग क्रमश: फाइल, फ़ोल्डर या ऑब्जेक्ट को कॉपी करने, मूव करने या उसका नाम बदलने मे किया जाता है|आप अपनी इच्छानुसार माउस की प्रॉपर्टीज को कस्टमाइज़ कर उसके राइट तथा लेफ्ट क्लिक के कार्यो को बदल भी सकते है|
3). Left Click = लेफ्ट क्लिक को नार्मल क्लिक या रेगुलर क्लिक भी कहा जाता है|ये स्क्रीन पर किसी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करता है|लेफ्ट क्लिक का उपयोग नार्मल Computer कार्यो को करने के लिए किया जाता है जैसे ऑब्जेक्ट का चयन करना ,लिंक ओपन करना, और विंडो बंद करना आदि|लेफ्ट बटन पर क्लिक करके रखने का उपयोग, ऑब्जेक्ट का चयन करने या ड्रेग और ऑपरेशन करने के लिए किया जा सकता है|मैक ऑपरेटिंग सिस्टम और विंडोज आपको प्राइमरी बटन को लेफ्ट से राइट स्विच करने की परमिशन देता है|Computer पर अधिंकाश कार्य केवल लेफ्ट क्लिक का उपयोग करके पूरा किया जा सकता है|लेफ्ट क्लिक का मूल पर्पस ऑब्जेक्ट का चयन करना, और उसे राइट करना होता है|
4). Double Click = डबल क्लिक शब्द कि मीनिंग माउस बटन को दो बार दबाना होता है|अधिकतर मामलो मे डबल क्लिक लेफ्ट क्लिक के द्वारा ही किया जाता है|इसका उपयोग फाइल,फ़ोल्डर या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को खोलने या एक्सेक्यूट करने के लिए किया जाता है|अक्सर सिंगल क्लिक एक ऑब्जेक्ट का चयन करता है जबकि एक डबल क्लिक उस ऑब्जेक्ट से जुडे फंक्शन को एक्सेक्यूट करता है|टच स्क्रीन पर डबल क्लिक को डबल टैप कहा जाता है|यह डबल टैप जूम सुविधा के रूप मे कार्य करता है|डबल क्लिक करने मे दो बार जल्दी से अपने माउस बटन के क्लिक को आपके Computer द्वारा एक विशिष्ट कमांड के रूप मे पहचाना जाता है|डबल क्लिक का उपयोग कई प्रकार की क्रियाओ को करने के लिए किया जाता है जैसे कि कोई प्रोग्राम खोलना, फ़ोल्डर खोलना या किसी आर्टिकल के एक शब्द को चुनना आदि|
5). Drag and Drop = इसका अर्थ ऑब्जेक्ट को स्थान को दूसरे स्थान पर खिच कर ले जाना होता है|इसका उपयोग किसी ऑब्जेक्ट को Cut या पेस्ट करने के लिए कया जाता है इस प्रक्रिया को ड्रेग एंड ड्राप कहा जाता है|इसका उपयोग किसी भी ऑब्जेक्ट को स्क्रीन पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है|इसका उपयोग विशेषकर तब किया जाता है जब आप विंडो एक्स्प्लोरर का प्रयोग कर रहे है हलाकि इसका उपयोग विंडो एक्स्प्लोरर तक ही सीमित नही है|आप इसका उपयोग किसी ऑफिस एप्लीकेशन जैसे Ms Word तथा Excel मे ब्लॉक अर्थात विषय वस्तु के सेलेक्ट ऐरिया को कॉपी तथा मूव करने मे कर सकते है|ड्रेग एंड ड्राप का उपयोग कई उद्देश्य के लिए किया जा सकता है उदाहरण के लिए आप डेस्कटॉप पर किसी आइकॉन को किसी फ़ोल्डर मे ले जाने के लिए उसे ड्रेग एंड ड्राप कर सकते है|कुछ प्रोग्राम आपको फाइल आइकॉन को सीधे एप्लीकेशन आइकन पर ड्रेग एंड ड्राप करके फाइलो को खोलने की परमिशन देता है|ड्रेग एंड ड्राप अधिकांश ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का एक हिस्सा है, लेकिन सभी सॉफ्टवेयर मे नही पाया जाता है|