Monday, November 23, 2020

कीबोर्ड कितने प्रकार के होते है ?- What are the types of Keyboard in Hindi.

 Types Of Keyboard

कीबोर्ड मूल रूप  से Keys का Collection होता है|कीबोर्ड सबसे इम्‍पोर्टेन्‍ट इनपुट डिवाइसो मे से एक है|माउस के साथ, कीबोर्ड Computer मे उपयोग किए जाने वाले प्राइमरी डिवाइसों मे से एक है|यह इनपुट डिवाइस Computer हार्डवेयर है जिसका उपयोग आपके Computer के सिग्‍नल को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है|अगर आप पर्सनल Computer के साथ काम कर रहे है तो आप को कीबोर्ड खरीदना होगा जबकि लैपटॉप के साथ Built-in कीबोर्ड आता है|यह एक नार्मल Computer इनपुट डिवाइस है जिसमें एक बोर्ड मे Alphabetic, Numeric, Symbol, Control और Function Keys शामिल होती है |वर्तमान समय मे कीबोर्ड सभी साइज और शपेस मे उपलब्‍ध है|एक सामान्‍य कीबोर्ड मे 104-108 Keys होती है जिन्‍हे होम रो,टॉप रो और बॉटम रो Keys मे बाटा जाता है|कीबोर्ड का डिजाइन टाइपराइटर के समान ही होता है परन्‍तु आज के Computer कीबोर्ड मे और बहुत सी Keys उपलब्‍ध है|वर्तमान समय मे कीबोर्ड मे सबसे उपरी रौ मे फ़ंक्‍शन Keys होती है जिनकी संख्‍या 12 है|आज अधिकांश Computer यूजर्स स्‍टैर्ण्‍डड कीबोर्ड का उपयोग करते है जो Computer से कनेक्‍ट होता है|Computer या टाइपराइटर पर अन्‍य कार्यो को टाइप करने और डिस्‍प्‍ले करने के लिए उपयोग किए जाने वाले बटन का एक पैनल है|सामान्‍यत कीबोर्ड का उपयोग टेकस्‍ट ऐंट्री इंटरफेस के रूप मे टेकस्‍ट टाइप करने के लिए किया जाता है|शुरूआती Computer के विकास मे इलेक्ट्रिक टाइपराइटर कीबोर्ड शामिल थे: ENIAC Computer के विकास मे इनपुट और पेपर आधारित आउटपुट डिवाइस दोनो के रूप मे एक Key pinch डिवाइस को शामिल किया गया था|Computer कीबोर्ड इलेक्ट्रिक टाइपराइटर कीबोर्ड के समान होते है|लैपटॉप और नोटबुक Computer पर कीबोर्ड मे आमतौर पर कीस्‍ट्रोक के लिए एक शॉर्ट डिस्‍टेंस होती है और Keys कम होती है|आमतौर पर हैंडहेल्‍ड कीबोर्ड सभी अल्‍फान्‍यूमेरिक Keys और Symbols को होल्‍ड करते है जो एक स्‍टैण्‍डर्ड कीबोर्ड होता है|न्‍यूमेरिक कीबोर्ड मे केवल सख्‍याऍ होती है, जोड, घटाव, गुणन और भाग के लिए मैथमेटिकल सिम्‍बल्‍स और कई फंक्‍शन Keys शामिल है|मल्‍टीफक्‍ंशन कीबोर्ड स्‍टैण्‍डर्ड कीबोर्ड से पर अतिरिक्‍त फक्‍ंशन प्रोवाइड करते है|यूजर्स के पास अतिरिक्‍त फक्‍ंशन के साथ-साथ स्‍टैण्‍डर्ड फक्‍ंशन भी होते है|मल्‍टीफक्‍ंशन कीबोर्ड मे कस्‍टमाइज्‍ड कीपैड पुरी तरह से प्रोग्राम करने योग्‍य फक्‍ंशन बायोमेट्रिक, ट्रैकबॉल आदि के लिए सॉफ्ट कीज़ हो सकते है|वायर लेस कीबोर्ड आमतौर पर प्रत्‍येक Key के साथ एक एक्‍शन को जोडते है, वही वायर वाले कीबोर्ड Key प्रेस के कॉम्बिनेशन के साथ एक्‍शन को जोडते है|सॉफ्टवेयर कीबोर्ड या ऑन-स्‍क्रीन कीबोर्ड अक्‍सर Computer प्रोग्राम का रूप लेते है, जो स्‍क्रीन पर कीबोर्ड की इमेज को डिस्‍प्‍ले करते है|सॉफ्टवेयर कीबोर्ड मे, माउस को सॉफ्टवेयर द्वारा दिए गए ऑन-स्‍क्रीन कैरेक्‍टरस पर फिल्‍प करनी होती है|प्रोजेक्‍शन कीबोर्ड एक फ्लैट सर्फेस पर आमतौर पर एक लेजर के साथ Keys की इमेज प्रंजेंट करते है|कुछ ऑप्टिकल कीबोर्ड एक विशेष Key स्‍ट्रक्‍चर का उपयोग करते है|

कीबोर्ड को इनपुट मेथड के आधार पर मुख्‍य केटेगीरिस  मे डिवाइड किया गया है|य‍ह केटेगीरिस  निम्‍न है:-

1. Wired Keyboard

2. Wireless Keyboard

1). Wired Keyboard = एक ट्रेडिशनल वायर्ड कीबोर्ड का मतलब है कि आपके कीबोर्ड को आपके Computer से जोडने वाला एक तार से है|इस वायर के एंडिंग मे एक USB प्‍लग होता है जो आपके Computer पर USB पोर्ट मे जाता है|वायर्ड कीबोर्ड मोस्‍ट रिलाएबल होते है|वायर्ड कीबोर्ड स्थिर होते है इन्‍हे चार्ज(बैटरी) करने की आवश्‍यकता नही होती है|Computing के शुरूआती दिनों मे वायर्ड कीबोर्ड को PS2 स्‍लॉट के साथ कनेक्‍ट किया जाता है|लैपटॉप के विकास के साथ कंपनियो मे USB स्‍लॉट के साथ वायर्ड कीबोर्ड का निमार्ण शुरू किया था|लैपटॉप के USB पोर्ट पर प्‍लग इन करके आसानी से अपने लैपटॉप और वायर्ड कीबोर्ड के बीच कनेक्टिविटी स्‍थापित कर सकते है|आजकल, गेमर्स को आकर्षित करने के लिए LED बैकलाइट के साथ कीबोर्ड भेजे जाते है|वायर्ड कीबोर्ड सस्‍ते होते है| 

Disadvantage of Wired Keyboard 

1. इनमे हम(यूजर्स) एक निश्चित दूरी तक ही सीमित रह जाते है|

2. आपके Computer Desk को वायर अव्‍यवस्थित कर सकते है|

3. यूजर अपने डेस्‍कटॉप सिस्‍टम और डेस्‍क से बंधे रहते है|

4. कुछ समय बाद कॉर्ड एक परेशानी है|

2). Wireless Keyboard = एक वायरलेस कीबोर्ड एक Computer कीबोर्ड है जो यूजर्स को Computer, टैबलेट या लैपटॉप के साथ रेडियो फ्रीक्‍वेंसी जैसे वाई-फाई और ब्‍लूटूथ टेकनीक की सहायता से कम्‍यूनिकेट करने की परमिशन देता है|एक वायरलेस कीबोर्ड एक वायरलेस माउस के समान ही कार्य करता है|अधिकांश वायरलेस कीबोर्ड आज 2.4 GHz रेडियो फ्रीक्‍वेंसी पर काम करते है|वायरलेस कीबोर्ड के दो भागो होते है पहला ट्रांसमीटर और दूसरा रिसीवर|ट्रांसमीटर वायरलेस कीबोर्ड के अंदर होता है और रिसीवर USB पोर्ट मे प्‍लग इन होता है|यूजर अपने Computer सिस्‍टम के USB पोर्ट मे से किसी एक मे रिसीवर प्‍लग करते है|इसके बाद रिसीवर वायरलेस कीबोर्ड (बैटरी से चलने वाला कीबोर्ड) को सिग्‍नल भेजता है|आजकल वायरलेस कीबोर्ड को पहले की तरह बडे़ रिसीवर के बजाय एक स्‍मॉल रिसीवर के साथ उपलब्‍ध किया जा रहा है|वायरलेस कीबोर्ड का उपयोग करके कुछ  अतिरिक्‍त डेस्‍क स्‍पेस को प्राप्‍त किया जा सकता है|वायरलेस कीबोर्ड, वायर्ड कीबोर्ड की तुलना मे महंगे होते है|

Disadvantage of Wireless Keyboard 

1. बैटरी के बिना यह काम नही कर सकता है|

2. वायरलेस कीबोर्ड मे बैटरी का लाइफ टाइम बहुत कम होता है|

3.  वायरलेस कीबोर्ड एक निश्चित दूरी से ही सिग्‍नल को समझ पाते है|   

4. यह अधिक महंगे होते है|


Disqus Comments