Saturday, December 5, 2020

कीबोर्ड के अन्‍य प्रकार क्‍या है?- What are the other types of Keyboard in Hindi.

 Other Types of Keyboard

कीबोर्ड,कंप्‍यूटर और अन्‍य इलेक्‍ट्रॅा‍निक डिवाइसो मे महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते है|कीबोर्ड को इनपुट मेथड के आधार पर मुख्‍य केटेगीरिस मे डिवाइड किया गया है|

1).Flexible Keyboard

2).Wired Keyboard

3).Wireless Keyboard

4).Ergonomic Keyboard

5).Mechanical Keyboard

6).Virtual Keyboard = वर्चुअल कीबोर्ड एक सॉफ्टवेयर कंपोनेट्स है|वर्चुअल कीबोर्ड, कीबोर्ड की एक पिक्‍चर Computer स्‍क्रीन पर डिस्‍प्‍ले की जाती है|वर्चुअल कीबोर्ड एक Computer कीबोर्ड होता है जो एक यूजर्स वायरलेस या ऑप्टिकल डिटेक्‍टेबल सर्फेस मे टाइप करके ऑपरेट होने वाली Computer Keys टाइप करके ऑपरेट करता है|वर्चुअल कीबोर्ड को ऑन-स्‍क्रीन कीबोर्ड या सॉफ्ट कीबोर्ड भी कहा जा सकता है|वर्चुअल कीबोर्ड के साथ कनेक्‍शन ज्‍यादातर टचस्‍क्रीन इंटरफेस के माध्‍यम से होता है|वर्चुअल कीबोर्ड शब्‍द का उपयोग कभी-कभी एक सॉफ्ट कीबोर्ड के लिए किया जाता है, जो डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन पर एक इमेज चार्ट के रूप मे दिखाई देता है|डेस्‍कटॉप Computer पर एक वर्चुअल कीबोर्ड डिसेबिलिटी यूजर्स के लिए एक ऑप्‍शनल इनपुट सिस्‍टम प्रोवाइड कर सकता है|हार्डवेयर कीबोर्ड डबल कीबोर्ड लेआउट के साथ उपलब्‍ध है, ऑन-स्‍क्रीन कीबोर्ड विभिन्‍न स्‍टेशनों या लैपटॉप पर काम करते समय एक आसान ऑप्‍शन प्रोवाइड करता है, जो शायद ही डबल लेआउट के साथ आते है|वर्चुअल कीबोर्ड आमतौर पर बिना फिजिकल कीबोर्ड वाले डिवाइसो मे ऑन-स्‍क्रीन इनपुट मेथड के रूप उपयोग किया जाता है|इनका उपयोग पॉकेट Computer, पर्सनल डिजिटल असिस्‍टेंट(पीडीए), टैबलेट Computer, टचस्‍क्रीन(मोबाइल) आदि है|वर्चुअल कीबोर्ड को प्रोजेक्‍शन कीबोर्ड भी कहा जाता है|टेक्‍स्‍ट आमतौर पर या तो वर्चुअल कीबोर्ड या फिंगर-ट्रेसिंग के माध्‍यम से इनपुट किया जाता है|वर्चुअल कीबोर्ड का उपयोग उन सिस्‍टमों के लिए इम्‍यूलेशन सॉफ्टवेयर की फैसिलिटीज के रूप मे भी किया जाता है|कुछ मामलो मे, सॉफ्टवेयर आधारित कीबोर्ड को कस्‍टमाइज्‍ड किया जा सकता है|कीबोर्ड QWERTY कीबोर्ड का एक डिजिटल रिप्रेंजेंटस है जो स्‍क्रीन पर तब एप्लिकेशन टेक्‍स्‍ट इनपुट की आवश्‍यकता होती है|वर्चुअल कीबोर्ड मे अक्‍सर लेटरस के कई पेज होते है|वर्चुअल कीबोर्ड स्‍मार्टफोन,टैबलेट और अन्‍य पोर्टेबल डिवाइसो पर डिज़ाइन किए जाते है|वर्चुअल कीबोर्ड एक सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग स्‍टैण्‍डर्ड कीबोर्ड का ऑब्‍सेर्वे करने के लिए किया जाता है|वर्चुअल कीबोर्ड महत्‍वपूर्ण मोबिलिटी फाल्‍ट वाले युजर्स द्वारा Computer का उपयोग करने की परमिशन देते है|वर्चुअल कीबोर्ड मे 70 से अधिक लैंग्‍वेज के लिए 100 से अधिक कीबोर्ड उपलब्‍ध है|वर्चुअल कीबोर्ड का उपयोग करने के लिए, First Step इनपुट टूल्‍स को कैपेबल करना है|एक वर्चुअल कीबोर्ड एक सॉफ्टवेयर इंटरफेस के माध्‍यम से Logically रूप से डिस्‍ट्रीब्‍यूट कीबोर्ड का एक फैक्‍टर है|

वर्चुअल कीबोर्ड के उदाहरण निम्‍नलिखित है:-

1. Gboard = Google ने IOS और Android के लिए एक वर्चुअल कीबोर्ड बनाया जिसमें GIFs, कस्‍माइज़ करने योग्‍य थीम और ट्रांसलेशन एबिलिटी जैसे फ़ीचर उपलब्‍ध है|

2. Swype =  यह एक लोकप्रिय वर्चुअल कीबोर्ड है जो आपको एक ही स्‍पीड के किसी लेटर को, स्‍पेलिंग करते हुए कई लेटरस मे फिंगर्स टर्न करके टाइप करने की परमिशन देता है|

3. OSK = OSK(On-Screen Keyboard) मोबाइल डिवाइस या सर्फेस प्रो जैसे 2-इन-1 लैपटॉप, टैबलेट मोड मे ऑपरेट होने पर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज मे एक वर्चुअल कीबोर्ड उपलब्‍ध है|

7). Projection Keyboard = यह Computer इनपुट डिवाइस का एक रूप है|प्रोजेक्‍शन कीबोर्ड मे, वर्चुअल कीबोर्ड की इमेज को एक सर्फेस पर प्रेजेंट किया जाता है, अर्थात् प्रोजेक्‍शन कीबोर्ड एक वर्चुअल होते है|एक लेजर स्‍टैण्‍डर्ड की सर्फेस पर विजुअल वर्चुअल कीबोर्ड को प्रोजेक्‍ट करता है|यह एक आधुनिक इनपुट डिवाइस है|प्रोजेक्‍टर मे एक सेंसर फिंगर्स की मूवमेंट को पिकअप करता है|कुछ डिवाइस वर्चुअल कीबोर्ड के उपर एक दूसरे बीम को प्रोजेक्‍ट करते है|रिफलेक्‍टेड बीम कैमरे के लिए एक इन्‍फ्रारेड फिल्‍टर से गुजरता है|कैमरा आने इंफ्रारेड लाइट के एंगल की पिक्‍चर खींचता है|जब आप वर्चुअल लेजर कीबोर्ड पर टाइप करते है तो इसमें कोई स्विच उपलब्‍ध नही होते है|अधिकांश प्रोजेक्‍शन कीबोर्ड एक लाइट सोर्स के रूप मे एक लाल डायोड लेजर का उपयोग करते है|प्रोजेक्‍शन कीबोर्ड ब्‍लूटूथ या यूएसबी के माध्‍यम से Computer से कनेक्‍ट होते है|यह कीबोर्ड टाइप करने के लिए अलावा एक वर्चुअल माउस या यहा तक कि क वर्चुअल पियानो के रूप मे कार्य कर सकते है|प्रोजेक्‍शन कीबोर्ड का उपयोग करने का सबसे बडा लाभ इसकी वर्सटिलिटी है|प्रोजेक्‍शन कीबोर्ड को मेंटेंनेस की आवश्‍यकता नही होती है|डेस्‍कटॉप और लैपटॉप Computer के अलावा प्रोजेक्‍शन कीबोर्ड का उपयोग स्‍मार्टफोन, टैबलेट, गेमिंग कंसोल आदि मे किया जाता है|प्रोजेक्‍शन कीबोर्ड वास्‍तव मे छोटे और कम्‍फर्टेबल होते है, परन्‍तु आप प्रोजेक्‍शन कीबोर्ड को (लेजर कीबोर्ड) को बाहर नही निकाल सकते है और किसी भी स्‍थान पर टाइप करना स्‍टार्ट कर सकते है|

8). Gaming Keyboard = एक कीबोर्ड जिसमें गेमर्स के लिए उपयोग की जाने वाले कुछ स्‍पेशल Keys होती है जिन्‍हें गेंमिग कीबोर्ड के रूप मे जाना जाता है|W,S,D,A और एरो Keys स्‍टण्‍डर्ड Qwerty कीबोर्ड पर गेम के लिए व्‍यापक रूप से उपयोग की जाती है|कीबोर्ड का उपयोग करने की इन Keys और शैली को WASD कहा जाता है|इसमे एक स्‍टैण्‍डर्ड कीबोर्ड से सीमित संख्‍या मे मेन Keys होती है|एक गेमर को अटैरक्‍ट के लिए कीबोर्ड मे कुछ मॉडिफिकेशन किए गए है|वर्तमान समय मे कुछ कंपनीयों ने मिनी-कीबोर्ड या सब-कीबोर्ड बनाने का काम शुरू किया है, जो विशेष रूप से गेमिंग एक्‍सपीरियंस को अधिकतम करने के लिए डिज़ाइन किए गए है|इन्‍हें आमतौर पर गेमिंग कीपैड के रूप मे जाना जाता है|गेमिंग कीबोर्ड पर जो ज्‍यादातर मैकेनिकल हैं, Keys स्विच को कम डिप्रेशन की आवश्‍यकता होती है|गेंमिग कीबोर्ड या तो मैकेनिकल कीबोर्ड या मेम्‍ब्रेन बेस्‍ड Keys के साथ उपलब्‍ध हो सकते है|गेमिंग कीबोर्ड के लिए बैकलाइटिंग और कस्‍टमाइजे़शन दो और स्‍पेशल विशेषताएं है| 


 

 


 

 


Disqus Comments