Friday, December 11, 2020

एर्गोनोमिक कीबोर्ड कितने प्रकार के होते है ?- What are the types of Ergonomic Keyboard in Hindi.

Type of Ergonomic Keyboard

1). Split Keyboard = जैसा कि नाम से पता चलता, स्प्लिट किबोर्ड एक किबोर्ड होता है जो स्प्लिट होता है, अक्‍सर दो हिस्‍सों में होता है|स्प्लिट कीर्बोड दो या से अधिक क्‍लास मे ग्रुप Keys एर्गोनोमिक स्प्लिट कीर्बोड बनाये जा सकते है, जहां आप सेक्‍शन के प्‍लेस को बदल नही सकते  है, या एडजस्‍ट हो सकते है|एक एडजस्‍ट स्प्लिट कीर्बोड पर यह यूजर्स के लिए बिल्‍कुल अनुरूप हो सकता है|इन कीबोर्ड का बस लेआउट स्प्लिट होता है और यह अभी भी एक फिजिकल कीर्बोड है, लेकिन अक्‍सर आपके पास दो अलग-अलग पार्ट होंगें, जो केबल या वायरलेस तरीके से आपस मे जुडे होंगे|अधिकांश  स्प्लिट कीर्बोड दो पार्टस को जोड़ने के लिए TRRS केबल का उपयोग करते हैं|स्प्लिट कीर्बोड मे एक अलग लेआउट होता है|स्प्लिट कीर्बोड मे यूनिक लेआउट होते है जिसका अर्थ है कि Keys को प्रत्‍येक के लिए अलग-अलग तरीकों से एडजस्‍ट किया जाता है|स्‍टैगर एक तरह से एक दूसरे के सापेक्ष अलाइन होती है|एक थंम का क्‍लस्‍टर Key का एक ग्रुप है जिसका उपयोग आपके थंम द्वारा किया जाता है|मैक्रो Keys का उपयोग विभिन्‍न यूजर्स के लिए उपयोग मे आसान जगह मे किया जा सकता है|फंक्‍शन रौ शायद ही कभी स्प्लिट कीर्बोड पर देखा और F Keys अक्‍सर टॉप रौ मे जगह है|एक रोटरी एनकोडर, ओएईडी डिस्‍प्‍ले, ट्रैकबॉल या अन्‍य इनपुट जैसी यूनिक विशेषतांए कभी-कभी कीबोर्ड पर पाई जा सकती है|सामान्‍य तौर पर, एक एडवांस्‍ड यूजर छोटे कीबोर्ड पसंद करते है, जबकि नए यूजर अधिक Keys के साथ शुरू करना पसंद करते है|एक स्प्लिट कीर्बोड का फायदा है कि आप इसे इस तरह से एडजस्‍ट कर सकते है कि जिससे आपको आराम महसूस हो|यह आपकी कलाई से स्‍ट्रेस को दूर करता है, क्‍योंकि अब आपको टाइप करते समय अपनी कलाई को मोड़ने की आवश्‍यकता नहीं होगी अर्थात् एक स्प्लिट कीबोर्ड को आरामदायक टाइपिंग केपेबल करता है|स्प्लिट कीर्बोड दो प्रमुख मॉडयूलों को "स्‍प्‍ले"(रोटेट) करने की परमिशन देकर उलान डेविएशन को भी संबोधित करते है|स्प्लिट कीर्बोड का उपयोग करने का एक लाभ यह भी है कि यह आपके डेस्‍कटॉप पर एक पॉइंटिंग डिवाइस, एक न्‍यूमेरिक कीपैड, एक स्‍मार्टफोन, या टैबलेट, डॉक्‍यूमेंट या एक स्‍नैक के लिए प्राइम रियल एस्‍टेट बनाता है|

2). Contoured Keyboard = कॉनटॉरड कीबोर्ड ट्रेडिशनल कीबोर्ड की तुलना मे छोटा है|इस कॉनटॉरड कीबोर्ड का नया थ्री-डायमेंशनल डिज़ाइन टच टाइपिस्‍टों के लिए यूनिक स्‍तर की फैसिलिटी और प्रोडक्टिविटी प्रोवाइट करता है|यह कीबोर्ड विशेष रूप से कीबोर्ड इंटेंसिव यूजर्स के साथ फेमस है, जिसमें प्रोग्रामर, ट्रांसक्रिप्‍शनिस्‍ट, राइटर, और बेव प्रोडक्‍ट डेवलपर्स उपलब्‍ध हैं|यह कंटूरड कीबोर्ड लाइन का सबसे फेमस मॉडल है|यह इंटीग्रेटेड दो-पार्ट USB हब के साथ एक USB इंटरफेस का उपयोग करता है|यह पर्सनल Computer और MAC दोनों के साथ पूरी तरह से कम्‍पेटिबल है|इसमें हार्ड-वायर्ड फीचर्स जैसे कि अनलिमिटेड Key रिमैपिंग, मैक्रो प्रोग्रामिंग और विभिन्‍न प्रकार के फीचर्स शामिल है|कॉनटॉरड कीबोर्ड अन्‍य कीबोर्ड की तुलना में अधिक आरामदायक और प्रोडक्टिव इंटरफेस प्रोवाइड करने के लिए भी बनाया गया था|इसकी यूनिक कंटूर डिजाइन फॉर्स और स्‍ट्रेसफुल State को कम करती है|सन् 1992 में इसकी शुरूआत के बाद से ही यह ट्रेडिशनल और अन्‍य ऑप्‍शनल कीबोर्ड की तुलना में रेस्‍ट और प्रोडक्टिव दोनों मे बेहतर साबित हुआ है|कॉनटॉरड कीबोर्ड यूजर्स को अपने फेमिलियर QWERTY लेआउट को बनाए रखने की परमिशन देता है|यह अलग डिजाइन एल्‍बो के किडनैपड के साथ साथ कलाई पर डेविएशन (ट्विस्टिंग आउट) को बहुत कम कर देता है|स्‍टैण्‍डर्ड कीबोर्ड का सकारात्‍मक झुकाव हाथों को कलाई पर उपर की और झुकाने के लिए मजबूर करता है|एक ट्रेडिशनल कीबोर्ड पर  Keys को फ्लैट थ्री-डायमेंशनल सर्फेस पर व्‍यवस्थित किया जाता है|ट्रेडिशनल न्‍यूमेरिक कीपैड को सही अल्‍फ़ान्‍यूमेरिक कीपैड मे एम्‍बेडेड किया गया है जो नंबर इंटेंसिव ऑपरेशन के लिए एर्गोनोमिक कीबोर्ड लाभ प्रोवाइड करता है|

3). Handheld Keyboard = एक हैंडहेल्‍ड कीबोर्ड वह है जिसे वायरलेस डिवाइसो के साथ उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जैसे पर्सनल डिजिटल असिस्‍टेंस(पीडीए) और स्‍मार्टफोन|हैंडहेल्‍ड एर्गोनोमिक कीबोर्ड एक गेम कंट्रोलर की तरह बनाए जाने के लिए डिज़ाइन किए गए है|कीबोर्ड हैंडहेल्‍ड कीबोर्ड को पोर्टेबल कीबोर्ड के नाम से भी जाना जाता है|ट्रेडिशनल QWERTY लेआउट को बनाए रखते हुए सबसे सरल तरीका कीबोर्ड के साइज को छोटा करना है|यह पोर्टेबल कीबोर्ड विशेष रूप से ट्रेवल पर्पस उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है|हैंडहेल्‍ड एर्गोनोमिक कीबोर्ड कुछ विविधता मे एक ट्रैकबॉल माउस भी शामिल होता है जो माउस की स्‍पीड और टाइपिंग को एक हैंडहेल्‍ड डिवाइस मे उपलब्‍ध करता है|यह यूजर्स को फास्‍ट टाइपिंग करने की परमिशन देता है|इन्‍हें रेगूलर कीबोर्ड की तर‍ह रखा नही जा सकता है|इन कीबोर्ड की खास बात यह है कि वायरलेस(USB/ डोंगल) कनेक्टिविटी के आता है|यह कीबोर्ड मैक, विंडोज, लिनक्‍स आदि के साथ संगत है|इसमे स्‍मॉल Escape Key होती है|यह कीबोर्ड ब्‍लूटूथ के माध्‍यम से कनेक्‍ट नहीं करता है|   

4). Angle Split Keyboard = एंगल्‍ड स्प्लिट कीबोर्ड एक स्प्लिट कीबोर्ड के समान होता है|वर्तमान समय में स्प्लिट कीबोर्ड सभी क्षेत्रो मे उपयोग किये जाते है|इन कीबोर्ड का उपयोग करने का एक फायदा यह है कि यह कीबोर्ड बहुत आरामदायक होते है|            

Disqus Comments