Wednesday, December 16, 2020

जॉयस्टिक क्‍या है ?-What is a Joystick in Hindi.

 Joystick


जॅायस्टिक एक इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग कंप्‍यूटर डिवाइस मे कर्सर या पॉइंटर की स्‍पीड को कण्‍ट्रोल करने के लिए  किया जाता है|'जॉयस्टिक' नाम की शुरूआत 20वीं सदी के फ्रांसीसी पायलट रॉबर्ट एसनॅाल्‍ट पेलेरी के साथ की गई थी|जॅायस्टिक, जिसे कंट्रोल कॉलम के रूप मे भी जाना जाता है|जॅायस्टिक में आमतौर पर कई बटन उपस्थित होते है|जॅायस्टिक का उपयोग क्रेन, व्‍हीलचेयर, सर्विलांस कैमरे जैसी मशीनो को कण्‍ट्रोल करने के लिए भी किया जाता है|सामान्‍य तौर पर एक या एक से अधिक पुश-बटन होते है जिनकी स्थिति को कंप्‍यूटर द्वारा भी रीड किया जा सकता है| जॅायस्टिक को एक पायलट द्वारा उपयोग किए जाने वाले कण्‍ट्रोल स्टिक से अपना नाम मिला है|जॅायस्टिक कई सिटीजन और मिलिट्री प्‍लेन के कॉकपिट में मेन कण्‍ट्रोलर डिवाइस है|शार्ट फिंगर से ऑपरेट जॅायस्टिक को छोटे इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन के लिए इनपुट डिवाइस के रूप मे अपनाया गया है|जॅायस्टिक अर्ली प्‍लेन मे मौजूद थे, हालांकि उनके मैकेनिकल ओरिजिन अनिश्चित है|स्‍पेशलिस्‍ट जॅायस्टिक एक असिस्‍टीव टेक्‍नोलॉजी की पॉइंटिग डिवाइस के रूप मे उपयोग कि जाती है|जॅायस्टिक गेम को कण्‍ट्रोल करने के बजाय यह तो पॉइंटर को कण्‍ट्रोल करते है|वह अक्‍सर एथेटॉयड कंडीशन वाले लोगों के लिए उपयोगी होते है, जैसे कि सेरेबल पाल्‍सी, जो उन्‍हें एक स्‍टैण्‍डर्ड माउस की तुलना मे समझने मे आसान लगते है|लघु जॉयस्टिक्‍स उन लोगों के लिए उपलब्‍ध हैं जिनकें मसल्‍स मे कमजोरी होती है|इनका उपयोग बिजली से चलने वाले व्‍हीलचेयर पर भी किया जाता है कण्‍ट्रोल के लिए चूंकि वे कण्‍ट्रोल मेथड के रूप मे उपयोग करने के लिए सरल और इफेक्टिव है|1960 के दशक मे रेडियो कण्‍ट्रोल मॉडल एयरक्राफ्ट सिस्‍टम में जॉयस्टिक्‍स का उपयोग अधिक मात्रा मे होने लगा|जॉयस्टिक को आमतौर पर पहली और दूसरी जनरेशन के गेम कंसोल मे कण्‍ट्रोलर के रूप मे उपयोग किया जाता था|आधुनिक वीडियो गेम कंसोल पर उपयोग किए जाने वाले जॉयस्टिक का एक लोकप्रिय बदलाव एनालॉग स्टिक है|एनालॉग जॉयस्टिक का एक अलग रूप एक पॉइंट गन है, जो एक लाइट गन से अलग तरीके से काम करता है|लाइट सेंसर का उपयोग करने के बजाय, एक पॉइंट गन अनिवार्य रूप से एक निश्चित स्‍थान पर माउंटेड एनालॉग जॉयस्टिक है जो गन की स्थिति को यह निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड करती है कि प्‍लेयर स्‍क्रीन पर कहां  पाइंट कर रहा है|इसका उपयोग अक्‍सर आर्केड गन गेम के लिए किया जाता है|पॉइंटर/कर्सर मूवमेंट को जॉयस्टिक पर एक लीवर को शूट करके कण्‍ट्रोल किया जाता है|इनपुट डिवाइस का उपयोग ज्‍यादातर गेमिंग एप्‍लीकेशन और कभी-कभी ग्राफिक्‍स एप्‍लीकेशन में किया जाता है|नासा ने अपोलो मिशन मे एक पार्ट के रूप में जॉयस्टिक को कण्‍ट्रोल डिवाइस के रूप में उपयोग किया था|मूवमेंट और उपयोग में माउस के समान, जॉयस्टिक मे भी बटन प्रेजेंट होती है|जॉयस्टिक को कभी-कभी ट्रिगर्स के रूप में भी जाना जाता है|जॉयस्टिक के ध्‍यान देने योग्‍य लाभों में से एक फ़ास्‍ट से इंटरेक्‍शन प्रोवाइड करने की एबिलिटी है जो गेंमिंग एप्‍लीकेशन मे बहुत आवश्‍यक है|जॉयस्टिक एक बहुत आवश्‍यक गेमिंग एक्‍सपीरियंस प्रोवाइड करता है, जो अन्‍य इनपुट डिवाइस द्वारा प्रोवाइड किए गए की तुलना में क्‍वालिटी मे बेहतर है|जॉयस्टिक का उपयोग करना बहुत ही सरल है|वर्तमान समय मे जॉयस्टिक बहुत ही कम कीमत में मार्किट उपलब्‍ध है|कुछ जॉयस्टिक फ्रंट, राइट, लेफ्ट, और बैक होने के लिए मूवमेंट की डायरेक्‍शन को सीमित करते है|कुछ जॉयस्टिक मे स्टिक होती हैं जिन्‍हें राइट साइड और लेफ्ट साइड रोटेट किया जा सकता है|जॅायस्टिक आमतौर पर एक मूल USB और सीरियल पोर्ट कनेक्‍शन का उपयोग करके आपके Computer से कनेक्‍ट होता है और यह अक्‍सर एक सॉफ्टवेयर के साथ आता है जो आपको प्रत्‍येक बटन के फ़ंक्‍शन को असाइन करने की परमिशन देता है|कुछ गेमर अन्‍य प्रकार के वीडियो गेम के लिए जॅायस्टिक का उपयोग करना पसंद करते है|जॅायस्टिक एक माउस के समान ही है सिवाय इसके कि माउस के साथ जैसे ही आप माउस को मूव करना बंद करते है, तो कर्सर रूक जाता है|जॅायस्टिक के साथ, पॉइंटर उस डायरेक्‍शन मे आगें बढ़ रहा  है जो जॅायस्टिक इंडिकेट करता है|पॉइंटर को रोकने के लिए, आपको जॅायस्टिक को उसकी अपराइट पोजीशन मे वापस लाना होगा|जॅायस्टिक का उपयोग कभी-कभी CAD(Computer Aided Design)/CAM(Computer Aided Manufacturing) सिस्‍टम और अन्‍य एप्‍लीकेशन मे भी किया जाता है|जॅायस्टिक का उपयोग Computer या वीडियो गेम में स्‍क्रीन पर इमेज की स्‍पीड को कण्‍ट्रोल करने के लिए किया जाता है|जॅायस्टिक एक्‍सट्रेमेली वर्सटाइल इलेक्‍ट्रॉनिक कंपोनेंट् है|जॅायस्टिक एक ऐसा डिवाइस है जो यूजर के हेंड की स्‍पीड को इलेक्‍ट्रॉनिक सिग्‍नल मे कन्‍वर्ट करता है और मूवमेंट को Computational यूनिट द्वारा पूरी तरह से मैथमेटिकल मे कन्‍वर्ट कर दिया जाता है|दूसरे शब्‍दो मे जॅायस्टिक पूरी तरह से फिजिकल मूवमेंट का ट्रान्‍सलेट्स करता है|जॅायस्टिक बहुत फास्‍ट इंटरफेस रखते है और अधिकांश गेमस मे आवश्‍यक रूप से फास्‍ट इंटरैक्‍शन प्रोवाइड करते है और इसलिए रेसिंग गेम और फ्लाइंग गेम आदि गेमस मे इनका उपयोग किया जाता है|जॅायस्टिक कि कुछ कमियां जैसे कि ऑन स्‍क्रीन पॉइंटर को कण्‍ट्रोल करना हार्ड है और जॅायस्टिक के लंबे समय तक इस्‍तेमाल करने से आर्म्‍स मे स्‍ट्रेस हो सकती है|जॅायस्टिक का उपयोग अक्‍सर वीडियो गेम को कण्‍ट्रोल करने के लिए किया जाता है|         


Disqus Comments