Tuesday, December 1, 2020

कीबोर्ड के अन्‍य प्रकार क्‍या है?- What are the other types of Keyboard in Hindi.

 Other Types of Keyboard

कीबोर्ड,कंप्‍यूटर और अन्‍य इलेक्‍ट्रॅा‍निक डिवाइसो मे महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते है|कीबोर्ड को इनपुट मेथड के आधार पर मुख्‍य केटेगीरिस  मे डिवाइड किया गया है|

1). Flexible Keyboard :- यह एक प्रकार का कीबोर्ड होता है जो सॉफ्ट सिलिकॉन से बना होता है|फ्लेक्सिबल कीबोर्ड अत्‍याधिक पोर्टेबल होते है|यह एक स्‍टैंडर्ड कीबोर्ड के समान कार्य करता है और USB कनेक्‍शन सीरियल पोर्ट के माध्‍यम से Computer से जुड़ता है|यह कीबोर्ड ट्रेडिशनल कीबोर्ड की तुलना मे अधिक टिकाउ भी होते है|फ्लेक्सिबल कीबोर्ड को उपयोग करते समय keys मे से किसी भी प्रकार की आवाज नहीं आती है, इसलिए इसे साइलेंट कीबोर्ड भी कहा जाता है|फ्लेक्सिबल कीबोर्ड का उपयोग ज्‍यादातर ट्रेवल पर्पस के लिए किया जाता है क्‍योंकि इन्‍हे बैग मे आसानी से कम स्‍पेस मे रखा जाता है|फ्लेक्सिबल कीबोर्ड मे Keys के बीच मे बहुत कम स्‍पेस होता है|इस प्रकार के कीबोर्ड बहुत कम मेंटन्‍नेंस की आवश्‍कता होती है| 

 
2). Wired Keyboard :- एक ट्रेडिशनल वायर्ड कीबोर्ड का मतलब है कि आपके कीबोर्ड को आपके Computer से जोडने वाली एक केबल से है|इस वायर के एंडिंग मे एक USB प्‍लग होता है जो आपके Computer पर USB पोर्ट मे जाता है|वायर्ड कीबोर्ड मोस्‍ट रिलाएबल होते है|वायर्ड कीबोर्ड स्‍टैबल होते है इन्‍हे चार्ज(बैटरी) करने की आवश्‍यकता नही होती है|Computing के शुरूआती दिनों मे वायर्ड कीबोर्ड को PS2 स्‍लॉट के साथ कनेक्‍ट किया जाता है|लैपटॉप के विकास के साथ कंपनियो मे USB स्‍लॉट के साथ वायर्ड कीबोर्ड का निमार्ण शुरू किया था|लैपटॉप के USB पोर्ट पर प्‍लग इन करके आसानी से अपने लैपटॉप और वायर्ड कीबोर्ड के बीच कनेक्टिविटी स्‍थापित कर सकते है|आजकल, गेमर्स को आकर्षित करने के लिए LED बैकलाइट के साथ कीबोर्ड को बनाया  जाता है|वायर्ड कीबोर्ड सस्‍ते होते है|


3).Wireless Keyboard :- एक वायरलेस कीबोर्ड  एक Computer कीबोर्ड है जो यूजर्स को Computer, टैबलेट या लैपटॉप के साथ रेडियो फ्रीक्‍वेंसी जैसे वाई-फाई और ब्‍लूटूथ टेकनीक की सहायता से कम्‍यूनिकेट करने की परमिशन देता है|एक वायरलेस कीबोर्ड एक वायरलेस माउस के समान ही कार्य करता है|अधिकांश वायरलेस कीबोर्ड आज 2.4 GHz रेडियो फ्रीक्‍वेंसी पर काम करते है|वायरलेस कीबोर्ड के दो पार्ट होते है पहला ट्रांसमीटर और दूसरा रिसीवर|ट्रांसमीटर वायरलेस कीबोर्ड के अंदर होता है और रिसीवर USB पोर्ट मे प्‍लग इन होता है|यूजर अपने Computer सिस्‍टम के USB पोर्ट मे से किसी एक मे रिसीवर प्‍लग करते है|इसके बाद रिसीवर वायरलेस कीबोर्ड (बैटरी से चलने वाला कीबोर्ड) को सिग्‍नल भेजता है|आजकल वायरलेस कीबोर्ड को पहले की तरह बडे़ रिसीवर के बजाय एक स्‍मॉल रिसीवर के साथ उपलब्‍ध किया जा रहा है|वायरलेस कीबोर्ड का उपयोग करके कुछ  अतिरिक्‍त डेस्‍क स्‍पेस को प्राप्‍त किया जा सकता है|वायरलेस कीबोर्ड, वायर्ड कीबोर्ड की तुलना मे महंगे होते है| 

4).Ergonomic Keyboard :- एक एर्गोनोमिक कीबोर्ड एक Computer कीबोर्ड है|एक स्‍पेसिफिक कीबोर्ड मे एक रेक्‍टेंगल होता है जिसमें सीधी Rows मे Keys रखी जाती है|एर्गोनोमिक कीबोर्ड आमतौर पर V आकार मे डिज़ाइन किए जाते है|यह एक मामूली एंगल पर टाइप करना संभव बनाता है, जो अधिक नैचुरली है|एर्गोनोमिक कीबोर्ड यूजर्स के बॉडी पोस्‍चर के लिए फायदेमंद होता है|एर्गोनोमिक कीबोर्ड को इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है कि वह यूजर के स्‍ट्रेस को कम करता है|इस तरह के कीबोर्ड मे स्‍पेस बार नार्मल कीबोर्ड की तुलना मे बड़ा होता है जो फास्‍ट टाइपिंग की परमिशन देता है|डबल हेंडेड के टाइपिस्‍ट के लिए एर्गोनोमिक कीबोर्ड आमतौर पर V आकार मे निर्मित होते है|फास्‍ट टाइपिस्‍ट के लिए लेआउट पहली बार मे अजीब लगता है, लेकिन यह हाथों और कलाई पर कम स्‍ट्रेस डालता है|एर्गोनोमिक कीबोर्ड आमतौर पर रेगुलर कीबोर्ड की तुलना मे थोड़ा अधिक महंगे है|

5). Mechanical Keyboard :- मैकेनिकल कीबोर्ड 1980 के दशक मे क्‍लासिक स्‍टाइल के कीबोर्ड है|मैकेनिकल कीबोर्ड प्रत्‍येक की-क्लिक के नीचे हाई क्‍वालिटी वाले प्‍लास्टिक Keys स्विच के साथ बनाए जाते है|मैकेनिकल कीबोर्ड अन्‍य कीबोर्ड की तुलना मे अलग होते है|मैकेनिकल कीबोर्ड स्विच कीबोर्ड का उपयोग करते है|बेसीकली यह स्विच मैकेनिकल कीबोर्ड, वेल, मैकेनिकल कीबोर्ड बनाते है|स्विचों के कारण मैकेनिकल हाई क्‍वालिटी वाले कीबोर्ड है जो रेगुलर कीबोर्ड की तुलना मे लबें समय तक चलते है|मैकेनिकल कीबोर्ड स्विच, फ्रे़मिंग, फंक्‍शनलिटी, टाइप प्रिंट मेथड, Key कंस्‍ट्रक्‍शन, PCB बोर्ड, LED लाइटिंग, फास्‍ट ब्राइटनेस आदि फीचर्स शामिल है|मैकेनिकल कीबोर्ड को तेज टाइपिस्‍टो द्वारा बहुत उपयोग किया जाता है क्‍योंकि यह कीबोर्ड बहुत सिंपल होते है|यह कीबोर्ड हाई क्‍वालिटी के साथ बनाये जाते है क्‍योंकि इन कीबोर्ड का उपयोग ऑफिस वर्क मे किया जाता है|मैकेनिकल कीबोर्ड को हाई डयूरेबिलिटी और रेस्‍पोंसिवेनेस्‍स के साथ लॉन्‍ग लाइफ के लिए डिज़ाइन किया गया है|ये कीबोर्ड स्विच नि. लि. मे शामिल है : 

1.Keycap : लेटरस/नंबर के साथ टॉप हेट स्‍टेम कीप के नीचे का हिस्‍सा जो दबाए जाने पर नीचे जाता है|  

2.Housing : यह सभी कंपोनेंटस एक साथ पकडे हुए , मैकेनिकल कीबोर्ड पर टाइप करने का मतलब है कि कीप को निचे दबाना ,जो स्प्रिंग लोडेड के निचे एक रियल फिजिकल स्विच को एक्टिव करता है|इसलिए जब आप Keys दबाते है तो आप इसे महसूस करते है और आपको यह जानने के लिए  "क्लिक" आवाज सुनाइ देगी कि आपने Keys को काफी मुश्किल से रजिस्‍टर करने के लिए दबाया है | 

Disqus Comments