Thursday, December 24, 2020

हार्ड डिस्‍क ड्राइव क्‍या है ?- What is Hard Disk Drive in Hindi.

 Hard Disk

एक हार्ड डिस्‍क ड्राइव/HDD, हार्ड डिस्‍क, हार्ड ड्राइव और इलेक्‍ट्रो-मैकेनिकल डेटा स्‍टोरेज डिवाइस है|यह मैग्‍नेटिक स्‍टोरेज का उपयोग करके डिजिटल डेटा को स्‍टोर करती है|इसमें डेटा को रैंडम-एक्‍सेस तरीके से एक्‍सेस किया जाता है|हार्ड डिस्‍क ड्राइव(HDD) नॉन-वोलेटाइल स्‍टोरेज का एक ऐसा प्रकार है, जो सिस्‍टम के बंद होने पर भी यूजर डेटा को स्‍टोर करके रखता है|हार्ड डिस्‍क की प्राइमरी क्‍वालिटी इसकी कपैसिटी और डिस्‍प्‍ले एबिलिटी है|हार्ड डिस्‍क ड्राइव की कुछ फैसिलिटी यूजर्स के उपयोगी नहीं है क्‍योंकि इसका उपयोग फ़ाइल सिस्‍टम और Computer ऑपरेटिंग सिस्‍टम द्वारा किया जाता है|वर्तमान समय में हार्ड डिस्‍क ड्राइव(HDD) के लिए दो सबसे सामान्‍य फॉर्म फैक्‍टर है पहला 3.5 इंच डेस्‍कटॉप Computer के लिए और दूसरा 2.5 इंच लैपटॉप के लिए है|हार्ड डिस्‍क स्‍टैण्‍डर्ड इंटरफेस केबल जैसे PATA( Parallel Advanced Technology Attachment), SATA( Serial Advanced Technology Attachment) और USB( Universal Serial Bus) या SAS( Statistical Analysis System) केबलों से सिस्‍टम से कनेक्‍ट होते हैं|हार्ड डिस्‍क मैग्‍नेटिक डिस्‍क का ए‍क स्पिन्‍डल है, जिसे प्‍लेटर्स कहा जाता है, जो रिकॉर्ड और जानकारी को स्‍टोर करता है|इसके उपयोग से यूजर डाटा को मैग्‍नेटिक फॉमेट में स्‍टोर किया जाता है और यह स्‍टोर डाटा Computer Off होने के बाद भी सुरक्षित रहता है|हार्ड डिस्‍क को हार्ड ड्राइव के अदंर रखा जाता है, जो डिस्‍क के डेटा को रीड और राइट करता है|वर्तमान समय में सभी Computer आमतौर पर एक हार्ड डिस्‍क के साथ आते है, जिनमें Bit, Byte, KB से लेकर GB, TB etc. तक डाटा स्‍टोर किया जाता है|एक हार्ड डिस्‍क वास्‍तव में स्‍टैक्‍ड डिस्‍क का एक सेट है|प्रत्‍येक रीड या राइट ऑपरेशन के लिए आवश्‍यक है कि डेटा स्‍टेटिक हो, और इस ऑपरेशन को सीक कहा जाता है|Computer में हार्ड डिस्‍क 5400 से 15000 RPM(Revolutions Per minute) की स्‍पीड से घूमती है|अधिकांश लैपटॉप और डेस्‍कटॉप पीसी हार्ड डिस्‍क का उपयोग करते है|हार्ड डिस्‍क एक सेट रोटेशन स्‍पीड के साथ आती है|हार्ड डिस्‍क फ्लॉपी की तुलना में बहुत तेज हैं|डिस्‍क एक्‍सेस टाइम को मिली सेकंड मे मापा जाता है|हार्ड डिस्‍क यूजर्स और एंटरप्राइज़ के लिए एक लोकप्रिय डेटा स्‍टोरेज विकल्‍प है|SSD() बहुत फास्‍ट होते है और अधिक टिकाउ होते हैं|SSD हार्ड डिस्‍क की तुलना में कम पावर खींचते हैं, लेकिन यह बहुत अधिक महंगे भी होते हैं|सॉलिड स्‍टेट ड्राइव को उन एप्लिकेशन के लिए अधिक उपयोग किया जाता है जिनमें हाई क्‍वालिटी डिस्‍प्‍ले की आवश्‍यकता होती हैं|सबसे पहली हार्ड डिस्‍क सन् 1953 में IBM कंपनी ने बनाई थी, जिसका साइज दो रेफ्रिजरेटर के बराबर था, लेकिन यह हार्ड डिस्‍क फिक्‍स्‍ड डिस्‍क थी|फिक्‍स्‍ड डिस्‍क बहुत तेजी से लोकप्रिय हो गयी|कुछ यूजर्स ने इन्‍हे बहुत स्‍लो और बहुत महंगा माना था|समय के साथ ड्राइव की एबिलिटी मे वृध्दि हुई और इनके फिजिकल साइज में भी कमी आई|कुछ समय बाद IBM ने अपनी पहली पोर्टेबल हार्ड डिस्‍क 1311 को पब्लिश किया|इसकी स्‍टोरेज कपैसिटी 2.6 MB थी और बाद में IBM कंपनी ने बहुत सी हार्ड डिस्‍क पेश किया ‍जिनमें प्रमुख थी IBM 2311 जिसकी स्‍टोरेज कपैसिटी 5 MB, IBM 2314 जिसकी स्‍टोरेज कपैसिटी 29 MB थी|

Parts Of Hard Disk Drive   

  

हार्ड ड्राइव के कवर के अंदर कई प्रकार के कॉम्‍पोनेन्‍ट होते है|इनमें डेटा स्‍टोर करनें के लिए प्‍लाटर, स्पिनिंग प्‍लाटर के लिए एक स्पिंडल, डेटा रीड और राइट करने के लिए रीड/राइट आर्म, लॉजिक बोर्ड के एक्‍शन और मूवमेंट को कंट्रोल करने के लिए एक्‍टयूएटर होते है|हार्ड डिस्‍क के पीछे एक सर्किट बोर्ड होता है जिसे डिस्‍क कंट्रोलर या इंटरफेस बोर्ड कहा जाता है|यह सर्किट बोर्ड वह है जो हार्ड ड्राइव को Computer के साथ कम्‍यूनकेट करने कि परमिशन देता है|शुरूआती हार्ड डिस्‍क में सभी कंट्रोल लॉजिक में हार्ड डिस्‍क ऑपरेशन को पर्सनल Computer में प्‍लग-इन-कंट्रोलर में रखा गया था| हार्ड डिस्‍क में डेटा को स्‍टोर करने के लिए एक मैग्‍नेटिक सर्फेस का उपयोग किया जाता है|स्पिंडल का आरपीएम निर्धारित करता है कि डेटा कितनी फास्‍ट रीड और राइट किया जायेगा|रीड/राइट आर्म डेटा को एक्‍सेस करने या राइट करने के लिए डिस्‍क प्‍लैटर पर सही प्‍लेस पर रीड/राइट हैड पोस्‍ट करता है|यह वह रीड/राइट हेड है जो अपनी मेग्‍नेटिक सर्फेस को इलेक्‍ट्रीक करंट के साथ कर्न्‍वट करके प्‍लैटर्स से डेटा को रीड और राइट करता है|रीड/राइट हेड मेंग्‍नेटिक फिजिकल मीडिया के बीच का इंटरफेस है|हार्ड डिस्‍क के सभी रीड/राइट आर्म को एक साथ एक्‍टयूएटर मोटर में फ्यूज किया जाता है|एक्‍टयूएटर एक स्‍मॉल साइज मोटर होती है|एक्‍टयूएटर मोटर हार्ड डिस्‍क ड्राइव सर्किट बोर्ड से निर्देश प्राप्‍त करता है और रीड/राइट आर्म के मुवमेंट को कंट्रोल करता है| यह प्‍लैटर डेटा ट्रांसफ़र को मेंटेंन करता है|प्‍लैटर हार्ड ड्राइव के अंदर एक सर्क्‍युलर डिस्‍क होते है|बडे़ हार्ड ड्राइव में ड्राइव की कपैसिटी को बढ़ाने के लिए कई प्‍लैटर्स का उपयोग किया जाता है|डेटा या इनफॉर्मेशन को ट्रैक, सेक्‍टरों  मे प्‍लैटर्स पर स्‍टोर किया जाता है क्‍योंकि इन्‍हें आसानी से सर्च किया जा सके|आमतौर पर प्रत्‍येक प्‍लाटर के लिए एक रीड/राइट हेड होता है, जो प्‍लैटर की सर्फेस से एक इंच उपर रहता है|फ्रंट एंड सर्किट बोर्ड ड्राइव के एंड में पोर्टस के साथ मिलकर इनपुट और आउटपुट सिग्‍नल को कंट्रोल करता है|    

Disqus Comments