Friday, January 8, 2021

एसएसडी कितने प्रकार की होती हैं ?-What are the types of SSD in Hindi.

  Types Of SSD

एक सॅालिड स्‍टेट ड्राइव (SSD) एक प्रकार का नॅान-वॅालेशिंयल स्‍टोरेज मीडिया है, सॅालिड स्‍टटे फ्लैश मेमोरी पर लगातार डेटा स्‍टोर करता है|SSD Computer में उपयोग होने वाली स्‍टोरेज डिवाइस की एक नई जनरेशन हैं|SSD को कभी-कभी सॉलिड स्‍टेट डिवाइस या सॉलिड स्‍टेट डिस्‍क भी कहा जाता है|SSD ट्रेडिशनल हार्ड डिस्‍क ड्राइव इंटरफेस और फॉर्म फैक्‍टर या नए इंटरफेस और फॉर्म फैक्‍टर का उपयोग कर सकते है|नार्मल पर्पस वाले पर्सनल Computer हार्डवेयर से नेटवर्क डिवाइस बनाने के लिए फ्लैश बैस्‍ड सॉलिड-स्‍टेट ड्राइव का उपयोग किया जा सकता है|सॅालिड स्‍टेट ड्राइव पूरी तरह से अलग तरह से काम करती है, यह एक सरल मेमोरी चिप का काम करती हैं जिसे NAND फ्लैश मेमोरी कहा जाता है|SSD कई फ्लैश मेमोरी चिप्‍स पर डेटा स्‍टोर करते हैं|दो मुख्‍य कंपोनेंटस एसएयडी बनाते है: एक फ्लैश कंट्रोलर और NAND  फ्लैश मेमोरी चिप्‍स|सॅालिड स्‍टेट ड्राइव का एक्‍सेस टाइम नैनोसेकंड में मापा जाता है|SSD युजर्स को इंस्‍टैंटली डेटा एक्‍सेस करने की परमिशन देती है|लार्ज डेटा के साथ काम करने वाली कंपनियां अक्‍सर SSD का उपयोग करती है|सॅालिड स्‍टेट ड्राइव कम पावर कन्‍सूम करती है, जिससे लैपटॉप और टैबलेट में बेहतर बैटरी लाइफ होती है|सबसे पहले ASUS EEE पर्सनल Computer सीरीज में स्‍टोरेज के रूप में सॅालिड स्‍टेट ड्राइव का उपयोग ऑपरेटिंग सिस्‍टम के पार्ट को फास्‍टली एक्‍सेस करने के लिए किया गया था|और इसके बाद से ही अल्‍ट्राबुक और डेस्‍कटॉप पीसी में सॅालिड स्‍टेट ड्राइव का उपयोग किया जाने लगा|SSD का उपयोग करने से आपका सिस्‍टम फास्‍टली बूट होता है और एप्लिकेशन स्‍पीड से रन होते है|सॅालिड स्‍टेट ड्राइव के उपयोग करने से यूजर्स अपना डाटा फास्‍ट रीड और राइट कर सकते है|सॅालिड स्‍टेट ड्राइव में कोई भी मूवींग पार्ट नही होता है इ‍सलिए इसमें यूज़र डाटा अधिक सिक्‍योर होता है|वर्तमान समय में सॅालिड स्‍टेट ड्राइव का उपयोग करने का एक और कारण यह भी है कि य‍‍ह कार्य करते समय बिल्‍कुल शोर नही करते हैं और यह नॉन-मैकेनिकल है|बहेतर परफॉरमेंस और स्‍टेबिलिटी प्रोवाइड करने के लिए सॉलिड स्‍टेट ड्राइव फ्लैश मेमोरी का उपयोग करते है|SSD को बड़ी USB ड्राइव माना जाता है क्‍योंकि यह भी सेम बेस टैक्‍नोलॉजी का उपयोग करता है|सॉलिड स्‍टेट ड्राइव के लिए डेटा अपडेट करना अधिक मुश्किल है|SSD तीन मुख्‍य प्रकार की मेमोरी सिंगल ,मल्‍टी और ट्रिपल लेवल सेल्‍स का उपयोग करती है सिंगल लेवल सेल्‍स एक समय मे एक-एक या शून्‍य का डेटा स्‍टोर करती है सिंगल लेवल सेल्‍स SSD सबसे महंगी होती है लेकिन यह सबसे फास्‍ट होते है मल्‍टी लेवल सेल्‍स प्रति सेल में दो बिट डेटा स्‍टोर कर सकती है लेकिन मल्‍टी लेवल सेल्‍स कि स्‍‍पीड बहुत स्‍लो होती है|ट्रिपल लेवल सेल्‍स एक से मे तीन बिट डेटा स्‍टोर कर सकती है|ट्रिपल लेवल सेल्‍स बहुत सस्‍ते होते है, लेकिन इनकी  स्‍पीड बहुत कम होती है, और डयुराबिलिटी बहुत कम होती है|सॅालिड स्‍टेट ड्राइव ने ट्रेडिशनल रूप से SATA कनेक्‍शन का उपयोग किया है जिसकी डेटा ट्रांसफर रेट 750 MB/सेकंड है|वर्तमान समय में न्‍यू जनरेशन के मदरबोर्ड के PCI कनेक्‍शन से जुडता है, जो 1.5 GB/सेकंड की स्‍पीड प्रोवाइड करता है|SSD बनाने वाली कंपनीयो मे मुख्‍य रूप से Intel, Samsung, Micron, Sandisk, Western Digital आदि शामिल है|

SSD मुख्‍यता दो प्रकार की होती है:-

1. SATA SSD 

2. NVMe SSD

1). SATA SSD = SATA जिसका फुल फॉर्म सीरियल एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॅाजी अटैचमेंट होता हैं|SATA एक प्रकार का कंप्‍यूटर बस इंटरफेस है जो होस्‍ट बस एडेप्‍टर को बडे डेटा स्‍टोरेज डिवाइसों से जोडता है, जिसमे SSD, हार्ड ड्राइव, ऑप्टिकल ड्राइव आदि शामिल होते है|SATA SSD, SATA इंटरफेस वाला SSD हैं|SATA इंटरफेस मुख्‍य रूप से AHCI(Advance Host Controller Interface) प्रोटोकॉल का उपयोग करता है|यह सबसे कम ग्रेड SSD है और हार्ड डिस्‍क ड्राइव के समान इंटरफेस का उपयोग करते हैं|यूजर जो SATA SSD का उपयोग करता है उसके पास हार्ड‍ डिस्‍क ड्राइव के उपयोग करने बाले यूजर की तुलना में 2-4 गुना ज्‍यादा बैंडविड्थ होगा|SATA SSD अन्‍य सॉलिड स्‍टेट ड्राइव की तुलना में कम कोस्‍टली होते है और ज्‍यादा कैपेबल होते हैं|SATA SSD नार्मल ऐप्लिकेशनके लिए वर्तमान समय में भी ग्रेट हैं|वर्तमान समय में SATA बेस्‍ड SSD का उपयोग किया जा रहा है| 

2). NVMe SSD = NVMe(Non-Volatile Memory Express) SSD मेंन बोर्ड पर PCIe एक्‍सप्रेस स्‍लॉट से कनेक्‍ट होता है|SSD एक प्रकार का PCIe/NVMe SSD है|PCIe पेरीफेरल कॉम्‍पोनेन्‍ट  इंटरकनेक्‍ट एक्‍सप्रेस के लिए एक स्‍टैन्‍ड है, और NVMe नॉन-वोलाटाइल मेमोरी एक्‍सप्रेस के लिए हैं|PCIe/NVMe SSD का उपयोग करने वाले पर्सनल Computer की स्‍पीड बहुत अधिक हो जाती है जिससे इसकी रीड और राइट स्‍पीड भी अधिक हो जाती हैं|PCIe/NVMe SSD, SATA SSD की तुलना में बेटर परफॉरमेंस प्रोवाइड करता हैं|PCIe/NVMe SSD अन्‍य सॉलिड स्‍टेट ड्राइव की तुलना में अधिक महंगे होते हैं|NVMe SSD को मूल रूप से ग्राफिक्‍स कार्ड के लिए डिज़ाइन किया गया था|PCIe/NVMe SSD का उपयोग यूज़र द्वारा हाई क्‍वालिटी गेमिंग या हाई-रिज़ॉल्‍यूशन वीडियो एडिटिंग के लिए किया जाता हैं|वर्तमान समय में भी ज्‍यादातर BIOS NVMe से बूटिंग को सपोर्ट नहीं करती हैं|नानॅ-वोलाटाइल मेमोरी एक्‍सप्रेस केवल डेस्‍कटॉप पर्सनल Computer के लिए सपोर्ट करते हैं|       

Disqus Comments