Wednesday, January 13, 2021

वेस्‍टर्न डिजिटल क्‍या हैं ?- What is Western Digital in Hindi.

Western Digital

वेस्‍टर्न डिजिटल कॉर्पोरेशन की स्‍थापना 23 अप्रैल 1970 को एल्विन बी फिलिप्‍स के द्वारा की गयी थी|शुरूआत में कंपनी को जनरल डिजिटल के रूप में जाना जाता हैं|इसक हेड क्‍वार्टर  सैन जोस कैलिफ़ोर्निया में स्थित हैं|सन् 1971 में कंपनी का नाम वेस्‍टर्न डिजिटल कॉर्पोरेशन रखा गया|Western Digital को WD के नाम से भी जाना जाता हैं|वेस्‍टर्न डिजिटल कॉर्पोरेशन, एक अमेरिकी कंपनी हैं, जो Computer हार्ड डिस्‍क ड्राइव का निर्माण करती हैं|यह कंपनी स्‍टोरेज डिवाइस, डेटा सेंटर सिस्‍टम और क्‍लाउड स्‍टोरेज का निर्माण करती हैं|वेस्‍टर्न डिजिटल इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स उधोग मे एक इंटीग्रेंटेड सर्किट और स्‍टोरेज डिवाइस डेवलप करने वाली कंपनी हैं|यह फास्‍ट सेमीकंडक्‍टर डेवलपर बन गये| वेस्‍टर्न डिजिटल फ्लैश मेमोरी और सॉलिड स्‍टेट ड्राइव (एसएसडी) के साथ-साथ Computer हार्ड डिस्‍क ड्राइव बनाने सबसे बडी कंपनी में से एक हैं|वेस्‍टर्न डिजिटल ड्राइव एनर्जी एफिशिएंट हैं|वेस्‍टर्न डिजिटल कंपनी मुख्‍य रूप से हार्ड डिस्‍क ड्राइव बनाती हैं, जो कई डिवाइसेस में उपयोग किए जाने वाले फ्लैश ड्राइव के रूप में जाना जाने वाला डेटा के रिकॉर्ड स्‍टोर करती हैं|  पर्सनल हार्ड ड्राइव, फ्लैश ड्राइव और मेमोरी कार्ड जी-टेक्‍नोलॉजी, Sandisk वेस्‍टर्न डिजिटल के ही ब्रांड हैं| 

Western Digital हार्ड ड्राइव निम्‍न प्रकार रगों में आते हैं:-

1. Green HDD 

2. Blue HDD

3. Black HDD

4. Purple HDD

5. Red HDD

6. Gold HDD

1). Green Hard Disk :- वेर्स्‍टन डिजिटल ग्रीन हार्ड डिस्‍क ड्राइव इको फ्रेंडली हैं|ग्रीन हार्ड डिस्‍क कम शेार करती हैं|ग्रीन हार्ड डिस्‍क होम यूज के लिए केपेबल हैं|य‍ह हार्ड डिस्‍क फॉस्‍ट फाइल डाउनलोडिंग की फैसिलिटी प्रोवाइड करती है|य‍ह हार्ड डिस्‍क बहुत कम हीट करती हैं|ग्रीन हार्ड डिस्‍क इंटेलीपॉवर टेक्‍नोलॅाजी का उपयोग करती है|ग्रीन हार्ड डिस्‍क की स्‍पीड 5400-7200 RPM(Revolutions Per Minute) होती हैं|ग्रीन हार्ड डिस्‍क कम पावर कन्‍सूम करके भी हाई क्‍वालिटी डिस्‍प्‍ले प्रोवाइड करती हैं|इन हार्ड डिस्‍क का उपयोग गेमिंग पर्पस के लिए नहीं किया जाता हैं क्‍योंकि इनकी स्‍पीड स्‍लो होती हैं|ग्रीन हार्ड डिस्‍क का लाइफ टाइम बहुत कम होता हैं|WD के ग्रीन हार्ड डिस्‍क रीड/राइट के लिए 5.4 वाट का उपयोग करते हैं|ग्रीन हार्ड डिस्‍क कि सीरीज को 2015 में बंद कर दिया गया था|वर्तमान समय में वेर्स्‍टन डिजिटल की ग्रीन ड्राइव केवल सॉलिड स्‍टेट ड्राइव के रूप में प्रेजेंट हैं| 

2). Blue Hard Disk :- वेर्स्‍टन डिजिटल ब्‍लू ड्राइव का उपयोग नार्मल पर्सनल Computer में किया जाता हैं| WD ब्‍लू ड्राइव के साथ अपने पीसी के स्‍टोरेज को आसानी से बूस्‍ट कराया जा सकता हैं|वेर्स्‍टन डिजिटल ब्‍लू ड्राइव को विशेष रूप से डेस्‍कटॅाप और ऑल इन वन पीसी के लिए डिजाइन किया है|WD ब्‍लू ड्राइव को 2 वर्ष की लिमिटेड वारंटी के साथ डिजाइन किया गया है|एक्रोनिक ट्रू इमेज WD एडिशन सॉफ्टवेयर एक फ्री डाउनलोड के रूप में प्रेजेंट है, और ड्राइव को क्‍लोन करता है|इसके उपयोग से आप आपके ऑपरेटिगं सिस्‍टम, एप्लिकेशन , सेटिंग्‍स और आपके सभी प्रकार के डाटा का बैकअप ले सकते है|आपके डेटा की सिक्‍योरिटी में सहायता करने के लिए डिस्‍क सर्फेस से रिकॉर्डिग सिर को सुरक्षित रूप से रखता है|आप अपने डेस्‍कटॅाप कि परफॉरमेंस और स्टोरेज को इनक्रीस कर देता हैं, जब आप अपनी हार्ड ड्राइव को डेटा एक्‍सेस की स्‍पीड को अधिकतम करने के लिए और एक्‍स्‍ट्रा एबिलिटी के 6 TB तक WD ब्‍लू ड्राइव को कनेक्‍ट करते है|एक बेहतर टेक्‍नोलॉजी के साथ फ्यूचर प्‍लान के लिए बडी स्‍टोरेज कपैसिटी आती है डिजिटल कैमरे जो 4K रिजॅाल्‍यूशन पर अल्‍ट्रा-हार्इ डेफिनिशन वीडियो रिकॅार्ड करते है|प्रति सेकंड 30 फ्रेम स्‍टोरेज की आवश्‍यकता होती है|डेटा लाइफगार्ड एडवांस एल्‍गोरिथ्‍म आपकी ड्राइव की निरंतर निगरानी रखते है ताकी यह बेटर कंडीशन में रहे|वर्तमान समय मे इसका सबसे अधिक उपयोग इसलिए भी किया जाता है, क्‍योंकि यह कम इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग, कम शोर और वाइब्रेशन के लिए एक्‍सीलेंट स्‍पीड की कैलकुलेशन करता है|

3). Black Hard Disk :- वेर्स्‍टन डिजिटल ब्‍लैक ड्राइव का उपयोग हाई परफॉरमेंस प्राप्‍त करने के लिए किया जाता हैं|WD ब्‍लैक 4 TB परफॉरमेंस 7200 RPM डेस्‍कटॅाप 3.5 इंच हार्ड डिस्‍क ड्राइव WD4005FZBX .WD ब्‍लैक हार्ड ड्राइव डेस्‍कटॅाप पीसी और पावर यूज़र्स के लिए डिजाइन किए गए हैं जो परफॉरमेंस की मांग करते है, जिसमे कई प्रकार के अपग्रेड ऑपशन प्रेजेंट है|WD ब्‍लैक ड्राइव फोटो, वीडियो एप्लिकेशन की बडी मल्‍टीमीडिया फाइलों को स्‍टोर करने के लिए अच्‍छी परफॉरमेंस करते है|इसकी परफॉरमेंस को देखते हुए गेम खेलने के लिए सबसे सही है| WD ब्‍लैक ड्राइव बडी गेमिंग लाइब्रेरी को स्‍टोर करने के लिए लार्ज कपैसिटी प्रोवाइड करता है|WD ब्‍लैक ड्राइव इन इंडस्‍ट्री द्वारा सर्पोट कया जाता है, जो 5 वर्ष की लिमिटेड वारंटी है|4 TB और 6 TB मॉडल पर 256MB कैश के साथ हाई स्‍पीड डाटा ट्रांसफर, WD की डायनामिक कैश टेक्‍नोलॉजी रीड और राइट के बीच कैश को एलोकेट और ऑप्टिमाइ करने के लिए वर्तमान समय में परफॉरमेंस में सुधार करती है|1TB तक, यह स्‍टोरेज उन बेसिक यूर्जस के लिए है ,जो अपने डिजिटल लाइब्ररी या डिजिटल आर्काइव के विस्‍तार का प्‍लान नही बनाते है, फोटो और वीडियो गेम, संगीत, फाइलें आदि को स्‍टोर करता है|2 TB से 4 TB के साथ, इसकी ज्‍यादा स्‍टोरेज उन यूर्जस के लिए सबसे बैहतर है जो अपने स्‍मार्टफोन के साथ बहुत सी फोटो और वीडियो लेते हैं इसकी स्‍टोरेज कपैसीटि किसी भी प्रकार के डेटा के लिए भी सबसे अच्‍छी है|

 

      


Disqus Comments