Sunday, January 17, 2021

वेस्‍टर्न डिजिटल क्‍या हैं ?- What is Western Digital in Hindi.

 Western Digital

वेस्‍टर्न डिजिटल कॉर्पोरेशन की स्‍थापना 23 अप्रैल 1970 को एल्विन बी फिलिप्‍स के द्वारा की गयी थी|शुरूआत में कंपनी को जनरल डिजिटल के रूप में जाना जाता हैं|इसक हेड क्‍वार्टर  सैन जोस कैलिफ़ोर्निया में स्थित हैं|सन् 1971 में कंपनी का नाम वेस्‍टर्न डिजिटल कॉर्पोरेशन रखा गया|Western Digital को WD के नाम से भी जाना जाता हैं|वेस्‍टर्न डिजिटल कॉर्पोरेशन, एक अमेरिकी कंपनी हैं, जो Computer हार्ड डिस्‍क ड्राइव का निर्माण करती हैं|यह कंपनी स्‍टोरेज डिवाइस, डेटा सेंटर सिस्‍टम और क्‍लाउड स्‍टोरेज का निर्माण करती हैं|वेस्‍टर्न डिजिटल इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स उधोग मे एक इंटीग्रेंटेड सर्किट और स्‍टोरेज डिवाइस डेवलप करने वाली कंपनी हैं|यह फास्‍ट सेमीकंडक्‍टर डेवलपर बन गये| वेस्‍टर्न डिजिटल फ्लैश मेमोरी और सॉलिड स्‍टेट ड्राइव (एसएसडी) के साथ-साथ Computer हार्ड डिस्‍क ड्राइव बनाने सबसे बडी कंपनी में से एक हैं|वेस्‍टर्न डिजिटल ड्राइव एनर्जी एफिशिएंट हैं|वेस्‍टर्न डिजिटल कंपनी मुख्‍य रूप से हार्ड डिस्‍क ड्राइव बनाती हैं, जो कई डिवाइसेस में उपयोग किए जाने वाले फ्लैश ड्राइव के रूप में जाना जाने वाला डेटा के रिकॉर्ड स्‍टोर करती हैं|  पर्सनल हार्ड ड्राइव, फ्लैश ड्राइव और मेमोरी कार्ड जी-टेक्‍नोलॉजी, Sandisk वेस्‍टर्न डिजिटल के ही ब्रांड हैं| 

Western Digital हार्ड ड्राइव निम्‍न प्रकार रगों में आते हैं:-

1. Green HDD 

2. Blue HDD

3. Black HDD

4. Purple HDD

5. Red HDD

6. Gold HDD

1). Green Hard Disk :-

2). Blue Hard Disk :-

3). Black Hard Disk :-

4). Purple Hard Disk :- WD पर्पल ड्राइव, वेर्स्‍टन डिजिटल के सर्विलांस क्‍लास स्‍टोरेज हैं|वीडियो एडिटिंग के लिए यह WD पर्पल ड्राइव बेस्‍ट ड्राइव हैं|वीडियो एडिटर के लिए सबसे बेस्‍ट ऑप्‍शन हैं यह थोडा साउड करती हैं, परन्‍तु यह एक फॉस्‍ट ड्राइव है जिन यूजर्स को एडिटिंग रिलेटेड वर्क करना होता है वह पर्पल हार्ड ड्राइव का उपयोग कर सकते हैं, क्‍योंकि एडिटिंग के लिए विभिन्‍न वीडियो फ़ाइलो और पिक्‍चर के लिए बहुत अधिक स्‍टोरेज कपैसिटी के लिए एक फास्‍ट ड्राइव की आवाश्‍यकता हैं|WD पर्पल हार्ड ड्राइव सीरीज के लिए विशेष ऑलफ्रेम टेकनीक हैं|पर्पल हार्ड डिस्‍क ड्राइव को हाई-डेफिनेशन सुरक्षा सिस्‍टम के लिए डिज़ाइन किया गया हैं|WD पर्पल ड्राइव सर्विलांस सिस्‍टम के लिए के लिए कस्‍टमाइज हैं|WD पर्पल ड्राइव को AI (Artificial Intelligence) केपेबल NVR (Network Video Recorder) में डीप लर्निंग एनालिटिक्‍स का सपोर्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं|WD पर्पल ड्राइव को विशेष रूप से हार्ड-टेंपरेचर और 24/7 सर्विलांस सिस्‍टम की Extreme Demands के लिए डिज़ाइन कया गया हैं|पर्पल ड्राइव को क्‍वालिटी वाले वीडियो प्‍लेबैक के लिए इंजीनियर किया जाता हैं|इस ड्राइव को DVR और NVR सिक्‍योरिटी सिस्‍टमस दोनों के लिए डिज़ाइन किया गया हैं|WD पर्पल ड्राइव एक 3 ईयर वारंटी के साथ आती हैं|इस ड्राइव में आलफ्रेम AI टेकनीक प्रेजेंट हैं, जो उन्‍हें एक ही समय में रिकार्ड किए जा रहें, 64 हाई डेफिनिशन कैमरों के साथ सामना करने में केपेबल बनाती हैं| 

  

5.) Red Hard Disk :- WD रेड ड्राइव, वेर्स्‍टन डिजिटल का NSA (Network-Attached Storage) हार्ड ड्राइव ब्रांड है और यह विशेष रूप से NAS इनवायरमेंट के लिए डिजाइन किया गया है जिसमे 24/7 घंटे लगातार वर्क करने की जरूरत होती है|WD रेड हार्ड डिस्‍क मुख्‍य रूप से 1से 5 हार्ड डिस्‍क स्‍मॉल और मीडियम सैल्‍स पर NAS रेसिडेन्‍टल और स्‍मॉल इंटरप्राइज यूर्जस मे उपयोग किया जाता है|रेड हार्ड डिस्‍क ड्राइव का परफारमेंश ग्रीन हार्ड डिस्‍क के लगभग समान है, यह भी पावर कंज्‍यूम कम करती है ,और कम साउंड करती है, लगातार कम करने के लिए एवेलेबल हो सकते है, यह नैसवेयर टेक्‍नोलॉजी की विशेषता है|यह टेक्‍नोलॉजी बे‍हतर कम्‍पेटिब्लिटी प्रोवाइड करती है, और NAS या RAID (Redundant Array of Inexpensive Disk) को मूल रूप से फिट कर सकती है|रेड हार्ड डिस्‍क गेमिंग पपर्स के लिए उपयोग नहीं किये जाते हैं|यह तो होम बेस्‍ट क्‍लाउड स्‍टोरेज, SOHO (Small Office/ Home Office) एनवायरमेंट, RAID और सर्वर निवेश की सिमिलॅरिटी WD रेड ड्राइव को मेंशन के केपेबल बनाती हैं|NAS ड्राइव मल्‍टी-ड्राइव सिस्‍टम में इंक्‍लूड वाइब्रेशन को अर्ब्‍सार्ब करने के लिए डिज़ाइन किये गए हैं|WD रेड 8 TB में 14 रीड/राइट हेड्स का उपयोग किया गया हैं|WD रेड हार्ड डिस्‍क ड्राइव में फर्मवेयर ऑनबोर्ड हैं, जो NAS सर्वर में डिस्‍क बिहेवियर को कंट्रोल करता हैं|


6). Gold Hard Disk :- इन हार्ड डिस्‍क को विशेष रूप से एंटरप्राइज- ग्रेड डेटा सेंटर और स्‍टोरेज सिस्‍टम में उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया हैं|WD गोल्‍ड हार्ड ड्राइव लोड एप्लिकेशन वर्कलोड के लिए डिस्‍प्‍ले कस्‍टमाइज्‍ड किया गया हैं, WD गोल्‍ड हार्ड ड्राइव की कपैसिटी सबसे अधिक लोकप्रिय स्‍टोरेज एनवायमेंट के लिए सलूशन प्रोवाइड करती हैं|WD गोल्‍ड हार्ड ड्राइव डिपेंडेंसी और स्‍टेबिलिटी के लेवल को इनक्रीस करते हैं|WD ग्रोल्‍ड में सोफिस्टिकेटेड मॉनिटरिंग इलेक्‍ट्रानिक्‍स हैं, हाई वाइब्रेशन एनवायरमेंट में बेहतर डिस्‍प्‍ले के लिए एक्‍सीलेंट हैं|WD गोल्‍ड हार्ड डिस्‍क 5 ईयर लिमिटेड वारंटी के साथ आता हैं और यह बहुत ही रिलाएबल होते हैं|वेर्स्‍टन डिजिटल ने विशेष रूप से डेटा सेंटरस के लिए गोल्‍ड हार्ड डिस्‍क का डेवलप किया हैं|इन हार्ड डिस्‍क की स्‍पीड 7200 RPM स्पिंडल होती हैं| WD गोल्‍ड हार्ड डिस्‍क ड्राइव को विभिन्‍न प्रकार के एप्लिकेशन के लिए डिज़ाइन किया गया हैं जैसे स्‍मॉल से मिडियम लेवन के एंटरप्राइज सर्वर और स्‍टोरेज, और  साथ ही रैक-माउंट डेटा सेंटर सर्वर और स्‍टोरेज एनक्‍लोजर प्रेजेंट हैं|इस हार्ड डिस्‍क में न्‍यू-जनरेशन के इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स की फैसिलिटी प्रेजेंट हैं|गोल्‍ड ड्राइव डेटा सेंटर -ओरिएंटेड हार्ड डिस्‍क होने के कारण यह ड्राइव RAID एनवायरमेंट के लिए अनुकूलित किया गया हैं|यह हार्ड डिस्‍क एनहान्‍स RAFF टेकनीक को सपोर्ट करते हैं|   

   

Disqus Comments