Wednesday, January 27, 2021

एक्‍सट्रनल इनपुट हार्डवेयर डिवाइस क्‍या हैं ?- What is External Input Hardware Device in Hindi.

 External Hardware Device

एक्‍सट्रनल हार्डवेयर कॉम्‍पोनेन्‍ट को पेरीफेरल कहा जाता हैं|लगभग सभी एक्‍सट्रनल हार्डवेयर पार्टेबल होते हैं, इन्‍हे किसी भी प्रकार के स्‍पेशल इंस्‍टालेशन की रिक्‍वायरमेंट की आवश्‍यकता नहीं हैं|एक्‍सट्रनल हार्डवेयर डेटा की सिक्‍योरिटी को इनक्रीस करते हैं क्‍योंकि इसे आसानी से शिफ़्ट केया जा सकता हैं|एक्‍सट्रनल हार्डवेयर डिवाइस को डिसक्राइब करता है जो Computer के बहार इंस्‍टॉल होता है|एक्‍साम्‍प्‍ल के लिए, जो कि एक प्रिंटर एक्‍सट्रनल डिवाइस है यह क्‍योंकि Computer के पीछे जुडा होता है और केस से बहार होता है|Computer के बाहर पाए जाने वाले एक्‍सट्रनल हार्डवेयर या हार्डवेयर की एक लिस्‍ट है|जैसे :- Keyboard, Mouse, Scanner, Gamepad, joystick आदि|एक्‍सट्रनल हार्डवेयर भी दो प्रकार के होते हैं|

1.Input Device:- Keyboard, Mouse, Scanner, Camera, Joysticks etc.

2.Output Device:- Monitor, LCD, Printer, Plotter, Projector, Speakers etc.

इनपुट हार्डवेयर डिवाइसेस निम्‍न प्रकार की होती हैं:-

1). Keyboard = कीबोर्ड मूल रूप से Keys का कलेक्‍शन होता है|कीबोर्ड सबसे इम्‍पोर्टेन्‍ट इनपुट डिवाइसो मे से एक है|माउस के साथ, कीबोर्ड Computer मे उपयोग किए जाने वाले प्राइमरी डिवाइसों मे से एक है|एक इनपुट डिवाइस Computer हार्डवेयर है जिसका उपयोग आपके Computer के सिग्‍नल को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है|यह एक नार्मल Computer इनपुट डिवाइस है जिसमें एक बोर्ड मे Alphabetic, Numeric, Symbol, Control और Function Keys शामिल होती है|एक सामान्‍य कीबोर्ड मे 104-108 Keys होती है जिन्‍हे होम रो,टॉप रो और बॉटम रो Keys मे बाटा जाता है|कीबोर्ड का डिजाइन टाइपराइटर के समान ही होता है परन्‍तु आज के Computer कीबोर्ड मे और बहुत सी Keys प्रेजेंट होती है|वर्तमान समय मे कीबोर्ड मे सबसे उपरी रौ मे फ़ंक्‍शन Keys होती है जिनकी संख्‍या 12 है|आज अधिकांश Computer यूजर्स स्‍टैर्ण्‍डड कीबोर्ड का उपयोग करते है जो Computer से कनेक्‍ट होता है|सामान्‍यत कीबोर्ड का उपयोग टेकस्‍ट ऐंट्री इंटरफेस के रूप मे टेकस्‍ट टाइप करने के लिए किया जाता है|Computer कीबोर्ड इलेक्ट्रिक टाइपराइटर कीबोर्ड के समान होते है|आमतौर पर हैंडहेल्‍ड कीबोर्ड सभी अल्‍फान्‍यूमेरिक Keys और Symbols को होल्‍ड करते है जो एक स्‍टैण्‍डर्ड कीबोर्ड होता है|न्‍यूमेरिक कीबोर्ड मे केवल सख्‍याऍ होती है, जोड, घटाव, गुणन और भाग के लिए मैथमेटिकल सिम्‍बल्‍स और कई फंक्‍शन Keys शामिल है|मल्‍टीफक्‍ंशन कीबोर्ड स्‍टैण्‍डर्ड कीबोर्ड से पर अतिरिक्‍त फक्‍ंशन प्रोवाइड करते है|यूजर्स के पास अतिरिक्‍त फक्‍ंशन के साथ-साथ स्‍टैण्‍डर्ड फक्‍ंशन भी होते है|मल्‍टीफक्‍ंशन कीबोर्ड मे कस्‍टमाइज्‍ड कीपैड पुरी तरह से प्रोग्राम करने योग्‍य फक्‍ंशन बायोमेट्रिक, ट्रैकबॉल आदि के लिए सॉफ्ट कीज़ हो सकते है|वायर लेस कीबोर्ड आमतौर पर प्रत्‍येक Key के साथ एक एक्‍शन को जोडते है, वही वायर वाले कीबोर्ड Key प्रेस के कॉम्बिनेशन के साथ एक्‍शन को जोडते है|

2). Mouse = माउस एक इनपुट हार्डवेयर डिवाइस है|पर्सनल Computer के साथ पॉइंटिंग डिवाइस के रूप मे माउस का उपयोग किया जाने लगा|एक स्‍टैण्‍डर्ड माउस मे दो बटन होते है और साथ ही एक स्‍क्रॉल व्‍हील जो कभी कभी एक बटन होता है|यह स्‍क्रॉल व्‍हील माउस के उपर स्थित होता है|माउस पर लेफ्ट बंटन पर डबल क्लिक करने पर फाइल खुलती है तथा सिंगल क्लिक करने पर इस फाइल चयन होता है|माउस को पॉइंटिंग डिवाइस के नाम भी जाना जाता है, क्‍योकि यह डिवाइस Arrow के द्वारा किसी भी Document, फाइल या लेटर को पॉइंट करता है|आजकल ऑप्टिकल माउस का उपयोग किया जाता है|इस तरह के माउस मे नीचे की तरफ LED Light लगा होता है|


3). Scanner = Scanner एक इनपुट हार्डवेयर डिवाइस है|य‍ह किसी पेज पर बनी इमेज या टेक्‍स्‍ट या जानकारी को डायरेक्‍ट Computer मे इनपुट करतहै|स्‍कैनर का उपयोग पेपर पर लिखे हुए डाटा या प्रिंटेड इमेज को डिजिटल फॉर्मेट मे बदलने के लिए किया जाता है|यह एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस है जो इमेज को इलेक्‍ट्रॉनिक रूप मे बदलने के लिए लाइट को इनपुट कि तरह उपयोग करता है और बाद मे इमेज को डिजिटल फॉर्मेट मे बदलने के बाद Computer मे भेजता है|इसका लाभ यह है कि यूजर को जानकारी टाइप करने कि आवश्‍यकता नही होती है, वह स्‍कैनर के माध्‍यम से किसी भी पेज की इनफार्मेंशन को सॉफ्ट कॉपी के रूप मे Computer मेमोरी मे स्‍टोर कर देता है|इसके द्वारा किसी भी ओरिजिनल कॉपी से डुप्लिकेट कॉपी बनाई जा सकती है|स्‍कैनर Computer सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के साथ मिलकर काम करता है|अधिकांश स्‍कैनर मे मूल स्‍कैनिंग सॉफ्टवेयर शामिल होते है|वर्तमान समय मे PC(Personal Computer) लिए बहुत से स्‍कैनर मार्किट मे उपलब्‍ध है|जिनका Resolution 300*300 इंच के शुरू होता है|


4). Camera = यह एक इनपुट हार्डवेयर डिवाइस होती है, जिसकी कार्य करने की क्षमता सामान्‍य कैमरा के जैसी होती है|डिजिटल कैमरा की सहायता से कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग, ईमेज कैपचर, वीडियो रिकॉर्डिंग आदि किया जा सकता है|इसे WebCam भी की जाता है|डिजिटल कैमरा से हम ईमेज और वीडियो कैपचर और रिकॉर्डिंग करके उसके डाटा को Computer मे ट्रांसफर कर सकते है|डिजिटल कैमरा मे डाटा को स्‍टोर करने के लिए एक मेमोरी कार्ड की आवश्‍यकता होती है|

5). Joystick = जॅायस्टिक एक इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग कंप्‍यूटर डिवाइस मे कर्सर या पॉइंटर की स्‍पीड को कण्‍ट्रोल करने के लिए  किया जाता है|छोटे जॉयस्टिक्‍स उन लोगों के लिए उपलब्‍ध हैं जिनकें मसल्‍स मे कमजोरी होती है|जॉयस्टिक को आमतौर पर पहली और दूसरी जनरेशन के गेम कंसोल मे कण्‍ट्रोलर के रूप मे उपयोग किया जाता था| प्रकार के इनपुट डिवाइस का उपयोग ज्‍यादातर गेमिंग एप्‍लीकेशन और कभी-कभी ग्राफिक्‍स एप्‍लीकेशन में किया जाता है|मूवमेंट और उपयोग में माउस के समान, जॉयस्टिक मे भी बटन प्रेजेंट होती है|जॉयस्टिक को कभी-कभी ट्रिगर्स के रूप में भी जाना जाता है|जॉयस्टिक का उपयोग करना बहुत ही सरल है|वर्तमान समय मे जॉयस्टिक बहुत ही कम कीमत में मार्किट उपलब्‍ध है|कुछ जॉयस्टिक मे स्टिक होती हैं जिन्‍हें राइट साइड और लेफ्ट साइड रोटेट किया जा सकता है|जॅायस्टिक आमतौर पर एक मूल USB और सीरियल पोर्ट कनेक्‍शन का उपयोग करके आपके Computer से कनेक्‍ट होता है और यह अक्‍सर एक सॉफ्टवेयर के साथ आता है जो आपको प्रत्‍येक बटन के फ़ंक्‍शन को असाइन करने की परमिशन देता है|जॅायस्टिक पूरी तरह से फिजिकल मूवमेंट को ट्रान्‍सलेट् करता है|जॅायस्टिक बहुत फास्‍ट इंटरफेस रखते है और अधिकांश गेमस मे आवश्‍यक रूप से फास्‍ट इंटरैक्‍शन प्रोवाइड करते है और इसलिए रेसिंग गेम और फ्लाइंग गेम आदि गेमस मे इनका उपयोग किया जाता है| 



Disqus Comments