Saturday, January 30, 2021

एक्‍सट्रनल आउटपुट हार्डवेयर डिवाइस क्‍या हैं ?- What is External Output Hardware Device in Hindi.

 External Hardware Device

एक्‍सट्रनल हार्डवेयर कॉम्‍पोनेन्‍ट को पेरीफेरल कहा जाता हैं|लगभग सभी एक्‍सट्रनल हार्डवेयर पार्टेबल होते हैं, इन्‍हे किसी भी प्रकार के स्‍पेशल इंस्‍टालेशन की रिक्‍वायरमेंट की आवश्‍यकता नहीं हैं|एक्‍सट्रनल हार्डवेयर डेटा की सिक्‍योरिटी को इनक्रीस करते हैं क्‍योंकि इसे आसानी से शिफ़्ट केया जा सकता हैं|एक्‍सट्रनल हार्डवेयर डिवाइस को डिसक्राइब करता है जो Computer के बहार इंस्‍टॉल होता है|एक्‍साम्‍प्‍ल के लिए, जो कि एक प्रिंटर एक्‍सट्रनल डिवाइस है यह क्‍योंकि Computer के पीछे जुडा होता है और केस से बहार होता है|Computer के बाहर पाए जाने वाले एक्‍सट्रनल हार्डवेयर या हार्डवेयर की एक लिस्‍ट है|जैसे :- Keyboard, Mouse, Scanner, Gamepad, joystick आदि|एक्‍सट्रनल हार्डवेयर भी दो प्रकार के होते हैं|

1. Input Device- Keyboard, Mouse, Scanner, Camera, Joysticks etc.

2. Output Device- Monitor, LCD, Printer, Plotter, Projector, Speakers etc.

आउटपुट हार्डवेयर डिवाइसेस निम्‍न प्रकार की होती हैं:-

1). Monitor :- Monitor एक आउटपुट डिवाइस है|इसे Visual Display Unit (VDU) भी कहा जाता है, इसे Computer स्‍क्रीन और डिस्‍प्‍ले डिवाइस के नाम से भी जाना जाता है|मॉनिटर देखने मे T.V. की तरह होता है|मॉनिटर कई प्रकार के आकार मे उपलब्‍ध है|वर्तमान समय में सभी मॉनिटर फ्लैट पैनल डिस्‍प्‍ले टेकनीक का उपयोग करके डेवलप किये जाते हैं, और यह मॉनिटर पुराने Computer मॉनिटर की तुलना मे कम जगह का उपयोग करते हैं|मॉनिटर Computer से प्राप्‍त रिजल्‍ट (आउटपुट) सॉफ्ट कॉपी के रूप मे डिस्‍प्‍ले करता है|Computer से मॉनिटर को VGA (Video Graphic Array), DVI (Digital Visual Interface), HDMI (High Definition Media Interface) आदि द्वारा कनेक्‍ट किया जाता हैं|

2). LCD :- LCD एक फ्लेट पैनल डिस्‍प्‍ले टेक्‍नोलॉजी है, जिसे आमतौर T.V. और मॉनिटर मे किया जाता है|इस तरह के मॉनिटर साइज मे पतले और वजन मे हल्‍के होते है, इसके अलावा भी इसका एक और फायदा यह भी हैं कि यह बहुत कम पावर कन्‍सूम करते हैं|इसी वजह से ये मॉनिटर वर्तमान समय मे अधिक फेमस है| LCD को Plasma टेक्‍नोलॉजी भी कहा जाता है|जिसके बीच मे T.V.को बनाते समय नियॉन  और जिनॉन गैस भरी जाती है, और गैस मे इलेक्ट्रिक चार्ज होते है लाल, हरे और नीले फास्‍फोरस मिलकर एक पिक्‍चर बनाते  है, जो हमे मॉनिटर की स्‍क्रीन पर दिखाई देते है|यह मॉनिटर रिजॉल्‍यूशन पर आधारित होता है |

3). Printer :- प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है, जो Computer से प्राप्‍त जानकारी को पेपर पर प्रिंट करता है|कागज पर आउटपुट की यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी कहलाता है|प्रिंटर वह हार्डवेयर होते है जिसके द्वारा आउटपुट के लिए हार्ड कॉपी प्रोवाइड की जाती है|प्रिंट शब्‍द का मतलब किसी भी सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी मे कंवर्ट करना होता है|सॉफ्ट कॉपी वह इनफार्मेंशन तथा डाक्‍यूमेंट होती है जो कि Computer मे उपलब्‍ध होती है|आजकल मार्किट मे विभिन्‍न प्रकार के प्रिंटर उपलब्‍ध है|किसी भी प्रिंटर की क्‍वालिटी उसके रिजॉल्‍यूशन द्वारा निश्चित की जाती है|प्रिंटर का रिजॉल्‍यूशन जितना अधिक होता है उसकी प्रिंटिंग क्‍वालिटी उतनी अधिक होती है|प्रिंटर ब्‍लैक और वाइट तथा कलरफुल डॉक्‍यूमेंट को प्रिंट करता है|किसी भी प्रिंटर की स्‍पीड CPM (Character Per Minutes), LPM (Line Per Minutes) और PPM (Page Per Minutes)होती है|प्रिंटर की क्‍वालिटी को CPI (Dots Per Inch) मे मापा जाता है|

4). Plotter :- यह एक आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग बडी ड्रांइग ईमेज जैसे की क्‍ंस्‍ट्रक्‍शन प्‍लान , मैकेनिकल मशीन का ब्‍लूप्रिंट इत्‍यादि बनाने के लिए किया जाता है|प्‍लॉटर एक Computer हार्डवेयर डिवाइस है जो प्रिंटर की तरह कार्य करता है जिसका उपयोग वेक्‍टर ग्राफिक्‍स को प्रिंट करने के लिए किया जाता है|टोनर के बजाय प्‍लॉटर एक ट्रेडिशनल प्रिंटर की तरह डॉट्स की ए‍क  सीरीज के बजाय पेज पर कई निरंतर लाइनों को खींचने के लिए एक पेन, पेंसिल, मार्कर या किसी अन्‍य राइटिंग टूल का उपयोग करते है|Computer-aided Design(CAD) मे प्‍लॉटर का उपयोग किया जाता है|इसे संक्षिप्‍त  रूप मे CYMK कहा जाता है|


5). Projector :- प्रोजेक्‍टर एक आउटपुट डिवाइस है जो एक वाइट स्‍क्रीन पर ईमेज को प्रोजेक्‍ट करता है|प्रोजेक्‍टर लेंस के द्वारा स्‍क्रीन पर ईमेज को प्रोजेक्‍ट करता है|आज के समय के प्रोजेक्‍टर लेज़र किरणो उपयोग करके ईमेज को सीधे प्रोजेक्‍ट कर सकते है|आज के समय के प्रोजेक्‍टर को वीडियो प्रोजेक्‍टर कहा जाता है|प्रोजेक्‍टर एक बडी सर्फेस पर एक इमेज प्रेज़न्‍ट करता है जैसे कि एक वाइट स्‍क्रीन या वॉल पर|प्रोजेक्‍टर वर्तमान समय मे कलासेस, सेमिनार हॉल, ऑडिटोरियम और टेम्‍पल्‍स मे उपयोग किए जाते है|किसी भी शाइनी सर्फस पर पोर्टेबल प्रोजेक्‍टर का उपयोग किया जा सकता है|कुछ प्रोजेक्‍टर वाई-फाई और ब्‍लूटूथ को भी सपोर्ट करते है|प्रोजेक्‍टर Computer से एक HDMI केबल या VGA केबल का उपयोग अपने इनपुट सोर्स के रूप मे करते है|प्रोजेक्‍टर का उपयोग बडी-बडी सेमिनारस मे प्रेजेंटेशन के साथ-साथ होम थिएटर मे मूवी और वीडियो देखने के लिए भी किया जाता है|

6). Speaker :- Speaker भी ए‍क आउटपुट डिवाइस है जो Computer से प्राप्‍त साउंड या इनफार्मेंशन को स्‍पीकर के द्वारा सुनने की फैसिलिटी प्रोवाइड करता है|स्‍पीकर की सहायता से यूजर Compute सिस्‍टम के सभी मल्‍टीमीडिया एप्‍लीकेशन की साउंड, म्‍यूजिक इत्‍यादि को आसानी से प्राप्‍त कर सकता है|स्‍पीकर के द्वारा किसी भी प्रकार की आवाज को सुना जा सकता है|स्‍पीकर कार्ड मे मुख्‍यत: तीन कोड Line in, Line Out, Mic in होते है|साउंड कार्ड के द्वारा ही स्‍पीकर को Computer से कनेक्‍ट किया जाता है|साउंड कार्ड साउंड को आउट करता है|



Disqus Comments