Saturday, February 6, 2021

इंटरनल हार्डवेयर डिवाइस क्‍या हैं ?- What is Internal Hardware Device in Hindi.

 Internal Hardware Device

इंटरनल हार्डवेयर वह हार्डवेयर होते है, जो Computer के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) के अंदर प्रेजेंट होते हैं|इंटरनल हार्डवेयर Computer के अंदर प्रेजेंट हार्डवेयर हैं|इंटरनल Computer हार्डवेयर एक Computer को यूजर्स द्वारा दिए गए इंस्‍ट्रक्‍शन को ऑपरेट करने और डिस्‍प्‍ले करने की परमिशन देता हैं|Computer के इंटरनल हार्डवेयर पार्टस को कॉम्‍पोनेन्‍ट के रूप में रेफरेंस किया जाता हैं|ड्राइव के बारे में बात करते समय एक इंटरनल ड्राइव Computer के अंदर कोई भी ड्राइव हो सकती हैं|Computer के अंदर पाए जाने वाले इंटरनल हार्डवेयर या हार्डवेयर की एक लिस्‍ट है, जैसे :- CPU (Central Processing Unit), Drive, Modem, Motherboard, RAM, Network Card, Sound Card ,Video Card आदि|

इंटरनल हार्डवेयर डिवाइसेस निम्‍न प्रकार की होती हैं:-

1). CPU = C.P.U. का Full Form Central Processing Unit है|यह Computer का सबसे इंम्‍पोर्टेन्‍ट पार्ट होता है, जिसे प्रोसेसर के नाम से जाना जाता हैं|इसे Computer का Brain भी कहा जाता हैं ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्‍योंकि Computer के अंदर हो रही सारी प्रोसेस की इनर्फोमेशन इसके पास होती हैं, अन्‍य शब्‍दो में कहे तो यही Computer की सारी प्रोसेस को कंट्रोल कीता हैं|सीपीयू वन टाइम में ट्रिलियन ऑफ कैलकुलेशन को प्रोसेस कर सकता हैं|यह सॉफ्टवेयर औा हार्डवेयर के बीच हो रही प्रोसेस को समझ, उस प्रोसेस को यूजस को आउटपुट के रूप में दिखता हैं यह Computer के सभी पार्ट जैसे - इनपुट डिवाइस तथा आउटपुट डिवाइस और मेमोरी के कार्यो को भी कंट्रोल करता है|इससे Computer के सभी पार्ट जुडे रहते है, Keyboard, Mouse, Monitor etc. इसके द्वारा प्रोग्राम को Execuit किया जाता है| 

2). Motherboard = एक मदरबोर्ड किसी भी Computer का मेन प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) होता हैं|हम मदरबोर्ड को मेन बोर्ड, मेन सर्किट बोर्ड, सिस्‍टम बोर्ड, बेस बोर्ड भी यह एक प्रकार का बोर्ड है, जिससे सभी कंपोनेंट कनेक्‍ट होते हैं|Computer के सबसे अधिक सर्किट इसी कंपोनेंट मे होते है, इसमें RAM से लेकर HDD जैसे पोर्ट कनेक्‍ट होते हैं|इसमें एक सीपीयू सॉकेट होता है, जिसमे हम प्रोसेसर को लगाते हैं|सि तरह हर पार्ट का मदरबोर्ड से जुडा होना जरूरी होता है, ठीक उसी तरह ही कुछ पार्ट के बिना मदरबोर्ड खुद भी कार्य कर नही सकता हैं|मदरबोर्ड Computer सिस्‍टम के सबसे इम्‍पोर्टेन्‍ट पार्ट में सें एक हैं|यह एक Computer सिस्‍टम के कई इम्‍पोर्टेन्‍ट इलेक्‍ट्रॉनिक कंपोनेंटस जैसे :- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) और मेमोरी के बीच कम्‍युनिकेशन की परमिशन देता हैं और अन्‍य पेरीफेरल डिवाइस के लिए कनेक्‍टरस प्रोवाइड करता हैं, और किसे कितना पावर सप्‍लाई करना हैं इसके लिए मदरबोर्ड पर कैपेसिटर लगे होते है जो करेंट के वोल्‍ट को कंट्रोल करते हैं जिससे मदरबोर्ड सही से काम कर सके| 


    

3). RAM = RAM का Full Form Random Access Memory होता है|ये Computer की Main Memory होती है, इसे Temporary Memory, Primary Memory भी कहा  जाता है|यह एक चीप की तरह होती है, जो मेटल ऑक्‍साईड सेमीकंडक्‍टर से बनी होती है|RAM मे उपस्थित सभी इनर्फोमेशन टेम्‍पररी होती है, और जैसे ही Computer की पावर सप्‍लाई ऑफ कर दी जाती है वैसे ही सभी इनर्फोमेशन ओटोमेटिक डिलिट हो जाती है|RAM एक वोलेटाइल मेमोरी है|यह हार्ड डिस्‍क  मे डाटा को स्‍टोर करने और उसमे प्रेजेंट डाटा को रीड करने के लिए उपयोग की जाती है|

4). Modem = मॉडेम एक मॉडुलेटर-डीमॉडुलेटर हार्डवेयर डिवाइस हैं|यह एक ऐसा हार्डवेयर डिवाइस हैं जो Computer या किसी अन्‍य डिवाइस, जैसे राउटर या स्विच को इंटरनेट से कनेक्‍ट करने कि परमिशन देता हैं|मॉडेम का उपयोग एनालॉग सिग्‍नल को ट्रांसमिट करने के लिए किसी भी माध्‍यम जैसे :- एल ई डी से रेडियो,  से किया जा सकता हैं|यह एक केबल वायर सक एनालॉग डेटा को एक एकलॉग सिग्‍नल मे मॉडयूलेट करता है जिसको Computer समझता है, और यह एक Computer या अन्‍य डिवाइस से डिजिटल डेटा को एक एनालॉग सिग्‍नल मे कंर्वट करता है जिसे स्‍टैण्‍डर्ड टेलीफोन लाइनों पर सेंड करता हैं|

5). Network Card = नेटवर्क कार्ड को नेटवर्क इंटरफेस कार्ड या नेटवर्क इंटरफेस कंट्रोलर मे नाम से भी जाना जाता हैं|यह एक Computer हार्डवेयर कंपोनेंट हैं जो Computer को Computer नेटवर्क से कनेक्‍ट करता हैं|यह एक Computer में इंस्‍टॉल सर्किट बोर्ड है जो Computer को एक नेटवर्क कनेक्‍शन प्रोवाइड करता है|इसे नेटवर्क एडॉप्‍टर या लैन एडॉप्‍टर भी कहा जाता हैं| 

6). Sound Card =  एक साउंड कार्ड इंटरनल हार्डवेयर है|साउंड कार्ड, जो एक्‍सर्टनल ऑडियो इंटरफेस के लिए भी उपयोग किया जाता है, जो प्रोफेशनल ऑडियो एप्लिकेशन के लिए उपयोग किया जाता है|साउंड फंक्‍शनलिटी को मदरबोर्ड पर भी इंटीग्रेटेड किया जाता है, प्‍लग इन कार्ड पर पाए जाने वाले कंपोनेंटस की तरह है|इंटीग्रेटेड साउंड सिस्‍टम को अक्‍सर साउंड कार्ड के रूप मे माना जाता है|HDMI के साथ मॉडर्न वीडियो कार्ड साउंड प्रोसेसिंग हार्डवेयर भी मौजूद है जो उस कनेक्‍टर का उपयोग करके वीडियो के साथ साउंड जनरेट करता हैं|    

7). Video Card = वीडियो कार्ड को ग्राफिक्‍स कार्ड, डिस्‍प्‍ले कार्ड, ग्राफिक्‍स एडॉप्‍टर या डिस्‍प्‍ले एडॉप्‍टर भी कहा जाता हैं|यह एक प्रकार का एक्‍सपेंशन कार्ड है, जो डिस्‍प्‍ले डिवाइस पर आउटपुट इमेज की एक फीड तैयार करता हैं|अधिकांश वीडियो कार्ड 6 इंच के नार्मल  आउटपुट तक सीमित नही है|इंटीग्रेटेड ग्राफिक्‍स प्रोसेसर  एक्‍ट्रा प्रोसेसर प्रर्फाम कर सकते है, इस वर्क को कंप्‍यूटर के सेंट्रल प्रोसेसर से हटा सकते है| 

Disqus Comments