Saturday, August 22, 2020

स्‍कैनर क्‍या है और यह कितने प्रकार के होते है?What is Scanner and what are the types in Hindi.

Scanner

Scanner एक इनपुट डिवाइस है|य‍ह किसी पेज पर बनी इमेज या टेक्‍स्‍ट या जानकारी को डायरेक्‍ट Computer मे इनपुट करते है|स्‍कैनर का उपयोग पेपर पर लिखे हुए डाटा या प्रिंटेड इमेज को डिजिटल फॉर्मेट मे बदलने के लिए किया जाता है|यह एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस है जो इमेज को इलेक्‍ट्रॉनिक रूप मे इदलने के लिए लाइट को इनपुट कि तरह उपयोग करता है और बाद मे इमेज को डिजिटल फॉर्मेट मे बदलने के बाद Computer मे भेजता है|इसका लाभ यह है कि यूजर को जानकारी टाइप करने कि आवश्‍यकता नही होती है, वह स्‍कैनर के माध्‍यम से किसी भी पेज की जानकारी को Soft कॉपी के रूप मे Computer मेमोरी मे स्‍टोर कर देता है|स्‍कैनर की डिजाइन फोटो कॉपी मशीन कि तरह ही होती है|इसके द्वारा किसी भी Original Copy से Duplicate Copy बनाई जा सकती है|स्‍कैनर के द्वारा किसी भी डाक्‍यूमेंट को फाइल के रूप मे स्‍टोर करके रख जा सकता है|स्‍कैनर Computer Software प्रोग्राम के साथ मिलकर काम करता है|अधिकांश स्‍कैनर मे मूल स्‍कैनिंग Software शामिल होते है|वर्तमान समय मे PC(Personal Computer)के लिए बहुत से स्‍कैनर मार्किट मे उपलब्‍ध है|जिनका Resolution 300*300 इंच से शुरू होता है|

Scanner निम्‍न प्रकार के होते है-

1). Flatbed Scanner =  Flatbed Scanner एक समय मे एक से अधिक डाक्‍यूमेंट को स्‍कैन कर सकते है|Flatbed Scanner एक ऑप्टिकल स्‍कैनर है जो डाक्‍यूमेंट को स्‍कैन करने के लिए एक समतल सतह का उपयोग करता है|यह सतह कॉच की सतह होती है, जिस पर रखकर डाक्‍यूमेंट स्‍कैन किये जाते है|Flatbed Scanner के द्वारा  पुराने डाक्‍यूमेंट को आसानी से स्‍कैन किया जा सकता है|इसमे डाक्‍यूमेंट ऑटोमेटिक ही स्‍कैन किये जा सकते है, इसलिए वर्तमान समय मे इन स्‍कैनर का उपयोग अधिक मात्रा मे किया जाता है|यह स्‍कैनर आकार मे बडे और महंगे होते है |Flatbed Scanner उच्‍च क्‍वालिटी की इमेज जनरेट करते है|

2). Drum Scanner = Drum Scanner विश्‍व का पहला स्‍कैनर था|ड्रम स्‍कैनर एक फोटो-मल्‍टीप्‍लायर टयूब का उपयोग करता है |यह एक लाइट सेंसिग डिवाइस है|ड्रम स्‍कैनर इमेज को अच्‍छी क्‍वालिटी के साथ स्‍कैन करते है|यह बहुत अधिक महंगे होते है, इसलिए इनका निमार्ण कुछ ही कंपनिया करती है|य‍ह मध्‍यम आकार के स्‍कैनर होते है|इनमे एक घूमने वाला ड्रम होता है|यह ड्रम पूरे पेज पर घुमता है जिससे पेज स्‍कैन हो जाता है|ड्रम स्‍कैनर का उपयोग अधिक मात्रा मे फि़ल्‍म क्षेत्रो मे किया जाता है|

3). Handheld Scanner = Handheld Scanner एक Flatbed Scanner की तरह ही होते है|हैंडहेल्‍ड स्‍कैनर इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस है, जो प्रिंटेड डाक्‍यूमेंट को डिजिटल फॉॅमेट मे बदलने के लिए उपयोग किये जाते है|वर्तमान समय मे भी यह स्‍कैनर अधिक मात्रा मे उयोग किये जाते है, क्‍योकि यह छोटे और सस्‍ते होते है|इन्‍हे आसानी से हाथ मे रख कर भी डाक्‍यूमेंट को स्‍कैन किया जा सकता है|


4). MICR = MICR का Full Form Magnetic Ink Character Recognition होता है|यह बेंको मे सर्वाधिक उपयोग किया जाता है|MICR मे Magnetic Ink का उपयोग किया जाता है | इस Ink के द्वारा ही Character प्रिंट किए जाते है|

MICR अधिक संख्‍या मे चेक को जॉचने के लिए बेंको द्वारा उपयोग किए जाते है|MICR वह तकनीक है, जो किसी भी चेक को पढ़ने  या Process करने के लिए अनुमति देती है|MICR जानकारी को Matrix के रूप मे उनके आकार को चेक करने का कार्य करता है|MICR चेक करके उसे पढ़ने का कार्य करता है, और पढ़ने के बाद जानकारी Computer मे भेजता है|

5). OCR = OCR का Full Form Optical Character Recognition होता है|यह OMR का Extend फॉर्मेट है|OCR केवल साधारण चिन्‍ह को ही नही बल्कि य‍ह किसी भी फोटो, इमेज, हैडराइटिंग, टेक्‍स्‍ट को भी पढ़ने  कर सकता है|इसका उपयोग पुराने डाक्‍यूमेंट को पढने के लिए किया जाता है | यह किसी भी फॉर्म के लिए डाटा एंट्री की तरह काम करता है | OCR एक डिजिटल विधि है, जिसके माध्‍यम से एडिटिंग, Storing, Searching की जाती है| OCR के द्वारा एक समय मे एक से अधिक Character को पढ़ने  किया जा सकता है | OCR का उपयोग कई कार्य जैसे टेलीफोन बिल, इलेक्‍ट्रीसटी बिल, बीमा प्रिमीयम इत्‍यादि को पढ़ने मे किया जाता है|

6). OMR = OMR Full Form Optical Mark Recognition होता है|इसका उपयोग किसी पेपर पर बनाये गये चिन्‍ह को पहचानने के लिए किया जाता है|यह पेपर पर लेज़र लाइट को छोडता है|लेज़र किरणे जिस भी चिन्‍ह पर पडती है, उस चिन्‍ह को OMR पढ़ने कर Computer को भेजता देता है|OMR की सहायता से किसी भी Objective Type की उत्‍तरपुस्तिका को चेक किया जाता है|यह तकनीक केवल छपे हुए कार्ड पर निश्चित स्‍थानो पर बने बॉक्‍स और पेन या पेन्सिल से भरे बॉक्‍स को ही जॉचती है|OMR की सहायता से प्रश्‍नो के उत्‍तर बहुत आसानी से चेक किये जा सकते है|इसकी डाटा ट्रांसफर रेट 200 से 250 Page per Minute होता है|

7). BCR = BCR का Full Form Bar Code Reader होता है|यह एक इनपुट डिवाइस होती है, जिसका उपयोग किसी वस्‍तु पर छपे हुए Bar Code को पढ़ने करने के लिए किया जाता है|BCR से लेज़र किरणे निकलती है|BCR के द्वारा Bar Codes को पहचान कर Numeric Code मे बदला जाता है|BCR का मुख्‍य कार्य Vertical Bar को जो की अलग-अलग डाटा के लिए निश्चित होते है, उनको स्‍कैन करना, किताबो के पीछे छपे Bar Code तथा विभिन्‍न प्रोडक्‍ट के पीछे छपे Bar Code को पढने मे होता है|BCR का उपयोग Super Computer मे किया जाता है|BCR के द्वारा आसानी से किसी भी प्रोडक्‍ट की प्राइस पढ़ा जा सकता है|


Disqus Comments