Printer
प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है, जो Computer से प्राप्त जानकारी को पेपर पर प्रिंट करता है|कागज पर आउटपुट की यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी कहलाती है|प्रिंटर वह हार्डवेयर होते है जिसके द्वारा आउटपुट के लिए हार्ड कॉपी प्रदान की जाती है|प्रिंट शब्द का मतलब किसी भी Soft कॉपी को हार्ड कॉपी मे परिवर्तित करना होता है|Soft कॉपी वह जानकारी तथा डाक्यूमेंट होती है जो कि Computer मे उपलब्ध होती है|हार्ड कॉपी उस जानकारी तथा डाक्यूमेंट की पेपर प्रिंटिंग होती है|आजकल मार्किट मे विभिन्न प्रकार के प्रिंटर उपलब्ध है|किसी भी प्रिंटर की क्वालिटी उसके Resolution द्वारा निश्चित की जाती है|प्रिंटर का Resolution जितना अधिक होता है उसकी प्रिंटिंग क्वालिटी उतनी अधिक होती है|प्रिंटर ब्लैक और वाइट तथा कलरफुल Document को प्रिंट करता है|किसी भी प्रिंटर की स्पीड CPM( Character Per Minutes), LPM (Line Per Minutes) PPM( Page Per Minutes) होती है|प्रिंटर की क्वालिटी को DPI(Dots Per Inch) मे मापा जाता है|प्रिंटर निम्न प्रकार के होते है-
1. Impact Printer
2. Non-Impact Printer
1).Impact Printer = Impact Printer एक रजिस्टर की तरह कार्य करता है|इस तरह के प्रिंटर मे प्रिंटिंग की विधि टाइपराइटर की विधि के समान ही होती है|इस प्रकार के प्रिंटर के द्वारा एक समय पर एक लाइन या एक अक्षर प्रिंट किया जाता है|Impact Printer मे प्रिंट होने वाले अक्षर गहरे और मोट होते है| इसमे एक धातु का हेमर या प्रिंट हेड लगा होता है जो रिबन पर टकराता है जिससे अक्षर प्रिंट हो जाते है |यह प्रिंटिंग की सबसे पुरानी विधि है|यह सस्ता और सरल होता है|इस प्रकार के प्रिंटर प्रिंटिंग के दौरान शोर करते है|Impact Printer निम्न प्रकार के होते है|
1. Line Printer2. Drum Printer
3. Dot Matrix Printer
4. Daisy Wheel
1. Line Printer = लाइन प्रिंटर के द्वारा एक बार मे एक लाइन को प्रिंट किया जाता है|इस प्रिंटर का उपयोग उन Computer मे किया जाता है जिसमे अधिक गति के साथ प्रिंटिंग की जाती है आर्थत जहॉ प्रिंटिंग का कार्य अधिक होता है|इस प्रकार के प्रिंटर मे प्रिंट किए जाने वाले डाक्यूमेंट को प्रिंटर की मेमोरी मे स्टोर किया जाता है|इस प्रिंटर की स्पीड 300-3000 LPM (Line per Minute) होती है|इन प्रिंटर का उपयोग Mini Computer तथा Mainframe Computer मे किया जाता है|
2. Drum Printer = Drum Printer मे एक बेलनाकार Drum होता है जिसमे धातु से Character उभरे होते है जो उन्हे दिखाई देते है|इसमे बेलनाकार Drum की सतह पर कई बेंड लगे होते है|Drum एक बार मे पूरा चक्कर लगाने पर एक लाइन को प्रिंट करता है जो CPU के द्वारा Signal को Character के आधार पर पहुचाता है जिससे Character उभरकर सामने आते है तथा रिबन से टकराकर पेज पर प्रिंट होते है |Drum प्रिंटर एक निश्चित स्पीड मे घूमता है|इस प्रिंटर की स्पीड 300 से 2000 LPM (Line Per Minute) होती है|इस तरह के प्रिंटर मे पेपर पर Character की प्रिंटिंग उस Drum के घूर्णन गति पर आधारित होती है|Drum जितनी तेजी से घूमता है प्रिंटिंग की स्पीड उतनी ही अच्छी होती है या पेपर पर प्रिंटिंग उतनी तेजी से होती है|
3. Dot Matrix Printer = यह भी एक Impact Printer होता है इसका उपयोग ऑफिस मे किया जाता है|यह प्रिंटर भी एक बार मे एक Character को प्रिंट करता है|इस प्रिंटर मे पिन की एक Greed होती है जो पेपर के उपरी भाग पर रिबन पर अटैक करती है तो डॉट्स का एक समुह, एक Matrix के रूप मे पेपर पर पडता है जिससे Character या Image प्रिंट होती है|इस प्रिंटर मे प्रिंटिंग दोनो साइड होती है|यह प्रिंटर प्रिंटिंग करते समय बहुत आवाज करते है|यह टाइपराइटर की तरह ही कार्य करता है|इस प्रिंटर के प्रिंट हेड मे अनेकों पिनो का एक Matrix होता है और प्रत्येक पिन के रिबन और कागज पर र्स्पश से एक डॉट होता है|अनेको डॉट्स को मिलाकर एक Character बनाया जाता है|इस प्रिंटर की कीमत बहुत कम होती है|इस प्रिंटर की प्रिंटिग की गति बहुत धीमी होती है|यह एक सेकंड मे 30-600 अक्षर तक प्रिंट कर सकता है|इस प्रिंटर मे पूर्व निर्मित अक्षर नही होते है इसलिए यह विभिन्न आकार, भाषा आदि के अक्षर तथा ग्राफि़क्स को प्रिंट कर सकता है|
4. Daisy Wheel Printer = यह Impact Printer का एक प्रकार होता है इसे Character Printer भी कहा जाता है|यह टाइपराइटर की तरह ही कार्य करता है|इस प्रिंटर मे Character को प्रिंट करने के लिए Wheel का उपयोग किया जाता है जिसमे स्पोक लगे होते है प्रत्येक स्पोक पर एक Character उल्टा प्रिंट होता है जो Daisy Wheel की तरह दिखाई देता है|इस प्रिंटर मे प्रिंट हेड की आकृति एक खिले हुए फूल गुलबाहर (Daisy) की तरह होने के कारण इसे Daisy Wheel Printer कहा जाता है|इसमे Dot Matrix Printer की तरह अधिक Resolution की प्रिंटिंग की जाती है|इसके आउटपुट की क्वालिटी अधिक स्पष्ट होती है|इसके प्रिंट हेड मे एक चक्र लगा होता है|चक्र के प्रत्येक स्पोक पर एक अक्षर (कोष) छपे होते है जिस अक्षर को छापना होता है उस अक्षर वाले स्पोक ठीक स्थिति पर आते है|एक इलेक्ट्रिक हेमर उस पर अटैक करता है|वह अक्षर कागज पर प्रिंट हो जाता है|अक्षर प्रिंट हो जाने पर प्रिंट हेड इसी प्रकार प्रिंट करता है|इस प्रकार के प्रिंटर आजकल बहुत कम उपयोग किये जाते है|इस प्रिंटर के द्वारा ईमेज या वॉलपेपर को प्रिंट नही किया जा सकता है|
2). Non-Impact Printer = Non-Impact Printer पेपर पर अटैक नही करते है बल्की अक्षर और ईमेज को प्रिंट करने के लिए Ink की बूंदो को पेपर पर Spray करते है|इन प्रिंटर मे प्रिंट हेड और पेपर के बीच कोई मैकेनिक संपर्क नही होता है|Non-Impact Printer,प्रिंटिंग मे Impact Printer से अच्छे होते है|Non-Impact Printer निम्न प्रकार के होते है|
1. Thermal Printer2. Inkjet Printer
3. Laser Printer